उत्तराखंड में होगा तीन नई टास्क फोर्स का गठन, जेल एक्ट समेत कई नियमों में संशोधन; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिए निर्देश

 उत्तराखंड में सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता किया जा रहा है। प्रदेश में अब जल्द ही स्टेट इंडस्ट्रियल पुलिस फोर्स (एसआइएसएफ) और पर्यटन पुलिस का गठन किया जाएगा। साथ ही नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स भी अस्तित्व में आएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में उठाए गए इन बिंदुओं के क्रम में अब अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों को इन प्रकरणों में तेजी से कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा की।

अधिकारियों को दिए प्रशिक्षण

इस बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शनिवार को हुई बैठक में उठाए गए प्रकरणों पर चर्चा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए पुलिस मुख्यालय से प्रस्ताव मंगाया जाए। उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की भांति प्रदेश में राज्य औद्योगिक बल बनाने के लिए भी जल्द कदम उठाने को कहा। साथ ही उन्होंने पुलिस मुख्यालय से पृथक पर्यटन पुलिस के गठन के लिए सुस्पष्ट प्रस्ताव भेजने को कहा।

जेल मैनुअल एवं जेल एक्ट को संशोधित करके करें लागू

प्रदेश में अभी पर्यटन सीजन के दौरान सिविल पुलिस के कार्मिकों को ही प्रशिक्षण देकर पर्यटन स्थलों में पर्यटन पुलिस के रूप में तैनात किया जाता है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए जेल मैनुअल एवं जेल एक्ट को उत्तराखंड की परिस्थिति के अनुसार संशोधित करते हुए राज्य में लागू करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मॉडल फायर बिल के संबंध में पुलिस मुख्यालय से सुस्पष्ट प्रस्ताव प्राप्त करने को कहा।

टास्क फोर्स का हो गठन

नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए उन्होंने टास्क फोर्स के समयबद्ध गठन करने और जिला स्तर पर मासिक बैठकों को नियमित रूप से करने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से संबंधित संवेदनशील प्रकरणों और ऐसे प्रकरण जिनका अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय गठजोड़ नजर आता है, उनमें राष्ट्रीय जांच एजेंसी और राष्ट्रीय क्राइम ब्यूरो का भी सहयोग लिया जाए।

विदेशी पंजीकरण एक्ट के नियमों में हो संशोधन

अपर मुख्य सचिव ने राज्य में संचालित होटलों में ठहरने वाले विदेशी नागरिकों से नियमानुसार आवश्यक रूप से सी फार्म भरवाने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री ने विदेशी पंजीकरण एक्ट के नियमों में आवश्यक संशोधन के लिए प्रस्ताव भी उपलब्ध कराने को कहा

कल उत्तराखंड का दौरा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, 4200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की राष्ट को देंगे सौगात, आदि कैलाश का भी करेंगे दर्शन

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (12 अक्तूबर) को उत्तराखंड का दौरा करेंगे और 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे एवं शिलान्यास करेंगे। वह जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे और आदि कैलाश के दर्शन करेंगे। इस दौरान वह भारत-चीन सीमा पर सैनिकों से मिलेंगे और पिथौरागढ़ में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि पीएम मोदी करीब 9.30 बजे पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव पहुंचेंगे, जहां वे स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और स्थानीय कला और उत्पादों पर प्रकाश डालने वाली एक प्रदर्शनी का दौरा करेंगे। वे सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों के साथ भी बातचीत करेंगे। दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे, जहां वे जागेश्वर धाम में पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें कहा गया है कि लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं।

76 ग्रामीण सड़कों, 25 पुलों का करेंगे उद्घाटन

इसके बाद पीएम मोदी दोपहर करीब 2:30 बजे पिथौरागढ़ पहुंचेंगे, जहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन समेत अन्य क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित और शिलान्यास करेंगे।

पीएमओ के अनुसार, प्रधानमंत्री पीएमजीएसवाई के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनी 76 ग्रामीण सड़कों और 25 पुलों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 9 जिलों में बीडीओ कार्यालयों के 15 भवन, केंद्रीय सड़क निधि के तहत निर्मित कौसानी बागेश्वर रोड समेत तीन सड़कों, धारी-दौबा-गिरिछीना रोड, नगला-किच्छा रोड का उद्घाटन करेंगे।

मध्यप्रदेश में चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही पुलिस प्रशासन का ताबड़तोड़ एक्शन, बरामद की एक करोड़ की स्प्रिट

 मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की दिनांक की घोषणा होते ही प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। छतरपुर शहर की एक कॉलोनी में मकान को अवैध पटाखा गोदाम बनाने वाले कारोबारी के ठिकाने पर प्रशासन की टीम दबिश दी। मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए 20 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के अवैध पटाखों को जब्त कर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। दरअसल, सागर रोड स्थित राधिका कॉलोनी में अनुराग रावत के मकान में अनिल अग्रवाल नाम का कारोबारी अवैध रूप से पटाखों का गोदाम बनाए हुए था। गोदाम में लगभग 200 पेटी पटाखे रखे हुए थे जो कि देशी और चाइनीस हैं। इस मामले में SDM बालवीर रमन एवं CSP ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। जिसका भाव फिलहाल 20 से 25 लाख रुपये बताया जा रहा है। अब टीम पूरे पटाखों की गिनती करते हुए कीमत का सही आकलन लगा पाएगी। 

फिलहाल प्रशासन की टीम निरंतर कार्रवाई कर रही है। SDM का कहना है कि जब्ती की कार्रवाई करते हुए मकान मालिक एवं भंडारण करने वाले कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुना में भी कैंट पुलिस की टीम ने अवैध स्प्रिट से भरे टैंकर को बरामद किया है। टैंकर के अंदर से 34000 लीटर स्प्रिट बरामद की है। यह स्प्रिट शराब बनाने के काम आती है। कैंट TI पंकज त्यागी ने बताया कि एक टैंकर रुठियाई से शिवपुरी की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे पर जब टैंकर चालक को रोका गया तथा पूछताछ की गई तो वो जवाब नहीं दे पाया। टैंकर की नंबर प्लेट HR37 D 0071 भी संदिग्ध लग रही थी। वाहन की चेसिस से जब नंबर प्लेट को मिलाया तो फर्जी पाई गई।

टीम ने अपराधी ड्राइवर अजय कुमार से पूछताछ की तो उसने बताया कि वो सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। टैंकर में स्प्रिट भरी हुई है जिसे दमन से अरुणाचल प्रदेश लेकर जा रहा था। स्प्रिट को लेकर ड्राइवर के समीप कोई दस्तावेज़ नहीं थे। अपराधी के खिलाफ IPC की धारा 420,467,468,471, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अन्य अपराधियों की तलाश भी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने बताया कि पुलिस की तत्परता की वजह से करोड़ों रुपये की अवैध स्प्रिट जब्त की गई है। सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस मामले सबसे अधिक चौंकाने वाली बात ये रही कि उक्त टैंकर चाचौड़ा, जंजाली, विजयपुर, धरनावदा थाने को क्रोश करते हुए गुना पहुंच गया। मगर संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मियों ने टैंकर को नहीं पकड़ा। जबकि कैंट पुलिस की टीम ने उक्त टैंकर को गुना में नेशनल हाइवे पर सीज कर लिया।

अटल बिहारी वाजपेयी का वो बयान जिसपर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा, जानें क्या है पूरा मामला

#congress_attack_on_bjp_over_support_on_israel_ask_to_listen_vajpayee_speech

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध जारी है। दोनों तरफ से एक-दूसरे पर मिसाइलें दाग रहे हैं, जिसकी तपिश भारत में भी महसूस की जा रही है। भारत वर्तमान परिस्थिति में इजरायल के साथ खड़ा है और अपना समर्थन जता रहा है। इस बीच कांग्रेस सीडब्ल्यूसी में इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे प्रस्ताव पारित कर बीजेपी के निशाने पर आ गई।सीडब्ल्यूसी के अपने प्रस्ताव में कहा कि वह मध्य पूर्व में छिड़े युद्ध पर अपनी निराशा और पीड़ा व्यक्त करती है। इसमें कहा गया था कि सीडब्ल्यूसी फलस्तीनी लोगों की जमीन, स्व-शासन और गरिमा और सम्मान के साथ जीने के अधिकारों के लिए अपने दीर्घकालिक समर्थन को दोहराती है।कांग्रेस के इस प्रस्ताव पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला। कांग्रेस कार्य समिति में इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर पारित प्रस्ताव को लेकर भाजपा के हमले के बाद पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के उस भाषण को भूल गई, जिसमें उन्होंने फिलिस्तीनी लोगों के हक की पैरवी की थी। 

बीजेपी सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव का राजनीतिकरण कर रही-गोगोई

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने कहा कि सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव पर पार्टी के भीतर कोई मतभेद नहीं है, जिसमें बातचीत के माध्यम से फिलिस्तीन मुद्दे के समाधान का समर्थन किया गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोगों का ध्यान भटकाने और चुनाव टिकट वितरण को लेकर पार्टी में चल रही दरार से उनका ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। गोगोई ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीजेपी कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव का राजनीतिकरण कर रही है। चाहे इजराइल में हों या गाजा में, हम चाहते हैं कि भारतीय नागरिक सुरक्षित रहें।उन्होंने कहा कि भारतीय वहां से सुरक्षित घर लौटें, इस पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक दिन पहले ही एक्स पर पार्टी की स्थिति साफ कर दी थी और हमास के हमलों और फिलिस्तीन के हित दोनों का उल्लेख किया था।

गोगोई ने दिलाई वाजपेयी के भाषण की याद

गोगोई ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह कैलाश विजयवर्गीय को यही बोलेंगे कि वह वाजपेयी का भाषण देख लें, वाजपेयी जी ने जो कहा था, उसका अध्ययन कर लें। ‘भारत जोड़ो यात्रा' के बाद बीजेपी सिर्फ कांग्रेस, कांग्रेस कर रही है। वे अपना इतिहास भूल चूके हैं, वाजपेयी जी के भाषण को भूल चुके हैं।

क्या था वाजपेयी के भाषण में?

कांग्रेस नेता ने वाजपेयी के जिस भाषण के बारे में जिक्र किया उसमें भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘अरबों की जिस जमीन पर इजराइल कब्जा करके बैठा है, वो जमीन उसको खाली करनी होगी। जो फिलिस्तीनी हैं, उनके हक की प्रस्थापना होनी चाहिए। इजराइल के अस्तित्व को सोवियत रूस (तत्कालीन), अमेरिका ने भी स्वीकार किया है, हम भी स्वीकार कर चुके हैं।

बता दें कि कांग्रेस ने भी पार्टी की वर्किंग कमिटी में प्रस्ताव पारित कर फिलिस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाओं को लेकर चिंता जताई थी। पार्टी ने कहा कि बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरा किया जाना चाहिए। बीजेपी की पूर्व सहयोगी रही शिवसेना (उद्धव गुट) ने भी कांग्रेस के बयान का समर्थन किया। पार्टी नेता संजय राउत नेकहा कि फिलिस्तीन का समर्थन करना भारत के लिए नया नहीं है। इंदिरा गांधी के समय में जब इसका गठन हुआ था तब भी भारत इसका समर्थन करने वाला पहला देश था। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसका समर्थन किया था।

पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड आतंकी शाहिद लतीफ की हत्या, पाकिस्तान में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड और भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई है। 2016 में पंजाब के पठानकोट के एयरबेस पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था। इस हमले में भारतीय सेना के सात जवान शहीद हुए थे। एनआईए की जांच से पता चला था कि इस हमले का मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने पाकिस्तान की एक मस्जिद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के प्रांत पंजाब के शहर सियालकोट में उसे मारा गया है।

दो जनवरी, 2016 को जैश के आतंकियों ने पठानकोट में एयरबेस पर हमला कर दिया था। इसमें सात जवान शहीद हो गए थे। तीन दिन तक कॉम्बिंग ऑपरेशन चला था। शाहिद लतीफ आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का एक प्रमुख सदस्य था। उसने ही चारों आतंकवादियों को पठानकोट भेजा था।एनआईए की जांच में इस बात का भी खुलासा हुआ कि पठानकोट आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान में रची गई और उसे अंजाम दिया गया था। आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद ने हमले को अंजाम देने के लिए चार फिदायीनों को प्रशिक्षित किया था और उन्हें भेजा था। एनआईए की जांच में पाया गया था कि हमले को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के मास्टरमाइंड और आका सभी पाकिस्तान में स्थित थे।

एयरबेस पर यह हमला भारतीय सेना की वर्दी में आए हथियारबंद आतंकियों ने इसे अंजाम दिया था। वे सभी भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर रावी नदी के रास्ते आए थे। भारतीय इलाके में पहुंचकर आतंकियों ने कुछ गाड़ियां हाईजैक कीं और पठानकोट एयरबेस की ओर बढ़ गए। बाद में, कैंपस की दीवार कूदकर, लंबी घास से होते हुए उस जगह पहुंचे, जहां सैनिक रहते थे। यहां उनका पहला सामना सैनिकों से हुआ। फायरिंग में चार हमलावर मारे गए और तीन जवान शहीद हो गए। अगले दिन एक आईईडी धमाके में चार और भारतीय सैनिक शहीद हुए। सुरक्षाबलों को यह पक्का करने में तीन दिन लग गए कि हालात पूरी तरह उनके काबू में हैं।

बता दें कि शाहिद लतीफ को 1993 में आतंकी आरोप में भारत में गिरफ्तार किया गया था।उस पर मुकदमा चलाया गया और जेल भेज दिया गया। शाहिद लतीफ भारतीय जेल में करीब 11 सालों तक बंद रहा था। भारत में सजा पूरी होने के बाद 2010 में उसे पाकिस्तान भेज दिया गया था।

विश्व कप 2023: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के लिए खुशखबरी! शुभमन गिल की हो सकती है वापसी

#health_conditions_of_shubman_gill

भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर आ रही है। भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल आज चेन्नई से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में उनकी रिकवरी जारी रहेगी और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह खेल सकते हैं।आपको बता दें कि पिछले करीब एक साल से शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले डेंगू हो गया, जिसकी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला पहला मैच नहीं खेल पाए थे। उसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले भारत के दूसरे वर्ल्ड कप मैच से भी बाहर कर दिया क्योंकि वह मेडिकल टीम की देखरेख में चेन्नई में रुके थे। 

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के बारे में कुछ खुलासे किए हैं उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि शुभमन गिल को बीमारी से जूझ रहे हैं, और अभी भी चेन्नई में ही रिकवरी स्टेज पर हैं। बल्लेबाजी कोच ने ये भी बताया कि उन्हें सिर्फ एहतियात के तौर पर चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, और अब वे लौट आए हैं।

टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने भारत-अफगानिस्तान मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राठौड़ ने गिल के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह चेन्नई में बीमारी से ठीक से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बीमारी से उबर रहे हैं। उन्हें अस्पताल में एहतियात के तौर पर भर्ती कराया गया था। वह होटल में वापस आ गए हैं। वह चिकित्सा टीम की निगरानी में है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो कर टीम से जुड़ जाएंगे।

शुभमन गिल डेंगू से पीड़ित हुए थे और उनके शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या एक लाख से कम होने पर एहतियातन उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। हालांकि, एक रात रुकने के बाद ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अब गिल के लिए बड़ी चुनौती मैच फिट होने की होगी। अहमदाबाद की गर्मी में वनडे मैच खेलने के लिए अच्छी फिटनेस की जरूरत होती है। फिटनेस कम होने पर गिल को लंबी पारी खेलने में मुश्किल आएगी। दरअसल, डेंगू जैसे बुखार से ठीक होने और फिर मैच के लिए फिट होने में कम से कम 2 हफ्ते का वक्त लग जाता है। ऐसे में शुभमन गिल का 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।

दिल्ली-यूपी समेत छह राज्यों में एनआईए की रेड, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी

#nia_raids_across_6_states_in_pfi_related_case

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बैन के बावजूद अंदरखाने गतिविधियां हो रही है।यही कारण है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में की गई है। तमिलनाडु के मदुरै में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े विभिन्न इलाकों में एनआईए ने छापेमारी की है।

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र में तीन से चार जगहों पर छापेमारी हो रही है। एनआईए की एक टीम मुंबई के विक्रोली इलाक़े में रहने वाले अब्दुल वाहिद शेख़ के घर पहुंची है। शेख़ साल 2006 में हुए रेलवे ब्लास्ट मामले में एक आरोपी रह चुका है लेकिन ट्रायल के समय कोर्ट ने उसे सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था। दिल्ली में भी एनआईए का सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां बल्लीमारान के हौजकाजी में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक राजस्थान में भी मंगलवार देर रात एनआईए की कई टीमों ने अचानक कई ठिकानों पर छापेमारी की । एनआईए की छापेमारी की खबर लगते ही लोगों में हड़कंप मच गया । सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के टोंक, कोटा और गंगापुर सहित कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की सूचना है। उधर, तमिलनाडु में एनआईए ने मदुरै में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है।इसके अलावा यूपी के बाराबंकी में छापेमारी चल रही है।

बता दें कि कट्टरपंथी इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) की आतंकी फंडिंग व अन्य गतिविधियों के चलते भारत में पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।एक साल पहले सितंबर 2022 में भारत सरकार ने पीएफआई को बैन कर दिया था। टेरर लिंक के सबूत मिलने के बाद पीएफआई यानी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया था।इसके अलावा गृह मंत्रालय ने उसके 8 सहयोगी संगठनों पर भी पांच साल का बैन लगाया था।

विश्व कप में भारत का आज दूसरा मुकाबला, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के साथ भिडंत

#ind_vs_afg_wc_2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम आज अपना दूसरा मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने जा रही है।दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच होना है।टीम इंडिया की नजर जीत के क्रम को जारी पर रखने पर होगी। उसने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की थी। वहीं, अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्तूबर को होने वाले महामुकाबले से पहले भारत इस मैच को जीतना चाहेगा। भारत-पाकिस्तान के बीच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दूसरी ओर, अफगानिस्तान की टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। भारत के बाद उसका मुकाबला 15 अक्तूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड से होगा।

बता दें कि अफगानिस्तानी टीम पहली बार भारत के खिलाफ उसी के घर में कोई वनडे मुकाबला खेलेगी।भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 3 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।जबकि एक मैच टाई रहा था। यह दोनों टीमों के बीच चौथा वनडे मुकाबला होगा।

भारतीय टीम की बात करें तो वह दिल्ली में चौथी बार विश्व कप में कोई मैच खेलेगी। एशियाई धरती पर चौथी बार टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। इससे पहले तीनों मौकों पर दिल्ली में टीम इंडिया कम से कम एक मैच जरूर खेली है। 1987 में उसने ऑस्ट्रेलिया को 56 रन से हराया था। 1996 में श्रीलंका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, 2011 में नीदरलैंड को पांच विकेट से परास्त किया था। इस तरह टीम ने यहां तीन विश्व कप मैच में दो जीते हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में भारत-अफगानिस्तान का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर।

अफगानिस्तानी टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

अरुंधति रॉय पर चलेगा मुकदमा, दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी मंजूरी

#delhi_lg_vk_saxena_approves_prosecution_of_arundhati_roy

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने लेखिका अरुंधति रॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी दे दी है। इन दोनों पर 2010 में सार्वजनिक मंच से देश विरोधी भाषण देने का आरोप है। उपराज्यपाल कार्यालय ने मंगलवार को मामले को चलाने के लिए मंजूरी दी है।

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीआरपीसी की धारा 196 के तहत अरुंधतिरॉय और शेख शौकत हुसैन के खिलाफ मुकदमा चलाने को मंजूरी दे दी है। दोनों पर देश की एकता के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।कार्यालय ने कहा है कि कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय कानून के पूर्व प्रोफेसर डॉ.हुसैन और अरुंधति रॉय के खिलाफ दिल्ली में एक सार्वजनिक समारोह में उनके दिए गए भाषणों के लिए आईपीसी की धारा 153ए, 153 बी और 505 के अंतर्गत अपराध बनता है।

उपराज्यपाल कार्यालय ने बताया है कि मामला राजद्रोह से संबंधित है फिर भी आईपीसी की धारा 124 ए के तहत मुकदमा की मंजूरी नहीं दी गई है। उच्चतम न्यायालय ने पांच मई 2022 को धारा 124ए (देशद्रोह) के तहत तय आरोप, लंबित मुकदमें और अपील की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। अभी संविधान पीठ के पास लंबित है। ऐसे में इस धारा के तहत अभियोजन की मंजूरी नहीं दी जा सकती है। इस मामले के दो अन्य आरोपी कश्मीरी अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी और संसद में हुए हमले के आरोप से बरी और दिल्ली विश्वविद्यालय के व्याख्याता सैयद अब्दुल रहमान गिलानी की मौत हो गए है।

हेमकुंड साहिब आए पाकिस्तानी यात्रियों की बस हुई हादसे का शिकार, अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटकी, टला हादसा


उत्तराखंड के चमोली जिले में हेमकुंड साहिब की यात्रा पर पाकिस्तान से आए जत्थे की बस हादसे का शिकार हो गई। गोविंद घाट गुरुद्वारे की ओर आते समय बस अचानक तेज ढलान पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बिजली के तारों के साथ खाई की तरफ लटक गई। गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार, बस में 15 महिला, पुरुष व बच्चे सवार थे। बस हादसे की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष गोविन्दघाट पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने विभाग से बात कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस द्वारा तत्काल मिली सहायता से संगत खुश हुई और उनका आभार जताया।