*समैचीपुर चितारपुर के ग्रामीण बाढ़ से रहे परेशान, नहीं हो रही सुनवाई*
फर्रुखाबाद l जनपद के चितारपुर ग्राम में गंगा नदी में भयंकर बाढ़ आ जाने से ग्राम सभा में काफी नुकसान हुआ था । गांव के लोगों का को पलायन भी करना पड़ा था ।परंतु जब अब जब गंगा का पानी कम होने लगा है ।तो इससे होने वाले कटान से ग्राम वासियों के मकान व झोपड़ियां लगातार काटन की चपेट में आ रही है।
साथ ही चट्टान की वजह से यहां के आम रास्ते वह मुख्य रास्ते भी कट गए हैं जिससे आने ,जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ग्राम वासियों ने इस संबंध में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है l
सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर पलड़ा झाड़ लिया है कि अभी हमारे पास कोई बजट n नहीं है इसलिए कोई भी कार्य करने का आदेश नहीं है इसलिए हम कुछ नहीं कर सकते हैं ऐसी स्थिति में ग्राम वासियों के गांव में हो रहे कटान को रोकने के लिए पर प्रोफाइल का लगाया जाना अति आवश्यक है ।
गांव सभा ग्राम सभा में प्रकोप फाइनल आने के कारण पर ग्राम वासियों को काफी परेशानी एवं नुकसान उठाना पड़ रहा है। तथा श्रीमान जी से निवेदन है ।कि इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पर को पाइन लगवाए जाने के आदेश पारित करने करें।
इस मौके पर नाजिम, रिजवान ,रियाज , अकबर, ताराबानो एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे l
Oct 10 2023, 18:22