*अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार ने किया अवलोकन*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने अयोध्या में टेंपल म्यूजियम के निर्माण हेतु चयनित किए गए विभिन्न स्थलों का टेंपल म्यूजियम से संबंधित आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर्स के साथ भौतिक अवलोकन किया। इस दौरान उक्त अधिकारियों द्वारा जमथरा में चिन्हित तीन स्थलों तथा रामपुर हलवारा में चिन्हित एक स्थल का अवलोकन किया गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि आर्किटेक्ट एवं इंजीनियर के द्वारा इन चिन्हित स्थलों में से एक स्थल का चयन टेंपल म्यूजियम के निर्माण हेतु किया जाएगा। जहां पर टेंपल म्यूजियम बनाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि टेंपल म्यूजियम में भारत के विभिन्न राज्यों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में स्थापित मंदिरों की वास्तुकालयों का चित्रण एवं मॉडल आदि को प्रदर्शित किया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभिलेख अधिकारी राम कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे।

अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने अन्न श्री योजना का शुभारंभ


अयोध्या।आठ माह से 06 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण एवं उनके नाटेपन, बौनेपन तथा गंभीर रूप से अल्पवजन होना एक गंभीर समस्या है, जिसका बच्चे के पूरे जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उसका शारीरिक, मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है या सामान्य नहीं हो पाता, इसी समस्या की चुनौती के लिए शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 माह से 06 वर्ष तक के सभी बच्चो का प्रतिमाह वजन एवं लम्बाई नाप कर उनके पोषण स्तर का चिन्हांकन किया जाता है और सामान्य श्रेणी, कुपोषित श्रेणी एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको खाद्यान्न एवं चिकित्सकीय परामर्श एवं 06 दवायें आँगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वस्थ बनाने का कार्य किया जाता है।

इन्ही कुपोषित बच्चों एवं अतिकुपोषित बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री भी यदि समय समय पर मिलती रहे तो उनका स्वास्थ्य अधिक तेजी से सुधरता है।

हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा अपने CSR के अन्तर्गत 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र को अंगीकृत कर देशी घी एवं मिलेट (श्री अन्न) से बने लड्डू नियमित रूप से उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को शासन/निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर इसका शुभारम्भ कार्यक्रम आँगनबाड़ी केन्द्र पुराकलन्दर (माधवपुर विकासखण्ड मसौधा में आयोजित किया गया।

मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों हेतु अब मिलेगा श्री अन्न (मिलेट्स) एवं देशी घी से बना कुकीज एवं लड्डू योजना का शुभारम्भ किया।  हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा 05 ऑगनबाडी केन्द्र को गोद लेकर इनमें सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों एवं अल्प वजन के बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य हेतु पोष्टिक खाद्यय पैकेट देशी घी एवं श्री अन्न (मिलेट्स) से निर्मित कुकीज एवं लड्डू का वितरण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय पूराकलन्दर (माधवपुर) में स्थित आँगनबाडी केन्द्र पर बच्चों में किया गया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त ने संस्था द्वारा डोनेटेड सभी 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र हेतु खिलौनेरू प्री स्कूल किट, सेनिटेशन पैकेट वितरित किया गया। न्यूट्री डायरी का विमोचन बच्चों को पोषण सम्बन्धी जानकारी की एक रंगीन पुस्तिका, जो संस्था हारवेस्ट प्लस द्वारा दी गई. इस प्रकार 50 न्यूट्री डायरी का विमोचन भी मंडलायुक्त द्वारा किया गया। मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में इस प्रकार के CSR के कार्यों की जानकारी ली एवं प्रशंसा की तथा संस्था से नियमित समयबद्ध पारदर्शी एवं प्रक्रियाबद्ध तरीके से न्यूट्री डब्बा की आपूर्ति एवं वितरण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।

गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म एवं 05 बच्चे जो 06- माह की अवधि के है, को अन्नप्राशन कराया गया। मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पीपल, पाकड़, बरगद, आँवला और अशोक के पौधों का रोपण कर पंचवटी की स्थापना भी की गई। कार्यक्रम में विभागीय स्टाल प्रदर्शनी आदि का भी अवलोकन मंडलायुक्त द्वारा किया गया।

आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी गण एवं जनसामान्य द्वारा शिला फलक पर पुष्पाजलि एवं दीप प्रज्जवलन सहित अक्षत/मिट्टी के घड़े में डालकर विकासखण्ड मसौधा के लिए रवाना किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने अपने सम्बोधन में बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं बच्चा के पोषण स्तर चिन्हांकन, अतिकुपोषित बच्चों को मेडिकल कालेज स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर उनको गहन चिकित्सकीय जांच व परामर्श सेवाएं दिलाने, खाद्यान्न की आपूर्ति में पारदर्शिता तथा कायाकल्प के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों की मरम्मत एवं उनके सौदर्यीकरण की योजनाओं की जानकारी दी। हारवेस्ट प्लस के प्रोग्राम मैनेजर श्री स्वाधीन पटनायक एवं श्री प्रतीक ने अपने प्रयासों की जानकारी दी और रोडमेप प्रस्तुत कर अवगत कराया कि अभी उन्होंने 05 ऑगनबाडी केन्द्रों को अगीकृत किया है, आगामी 02 माह में 20 ग्रामों को अंगीकृत करेंगे और 06 माह में पूरे जनपद की सभी ग्रामसभा में स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों को अगीकृत कर सभी अतिकुपोषित, कुपोषित एवं गंभीर अल्प वजन के बच्चों के लिए श्री अन्न एवं देशी घी से निर्मित खाद्यय सामग्री एवं प्री स्कूल किट एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।

सभा का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों में सुश्री पूजा साहू प्रशिक्षु आई0ए0एस0/बी0डी0ओ0 मसौधा, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी, सोहावल जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा, पूराबाजार, सोहावल मिल्कीपुर, शहर, बीकापुर एवं हैरिंग्टनगंज तथा बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्रिया-सहायिकाएं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

मोटा अनाज से बने बाजरे के लड्डू व रागी के इडली का किसानों ने चखा स्वाद

कुमारगंज अयोध्या कृषि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय राज्यस्तरीय किसान मेला के पहले दिन मोटे अनाज व प्राकृतिक खेती के स्टालों पर किसानों की बंपर भीड़ दिखी। सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा मोटे अनाज से बनाए गए बाजरे का लड्डू,सावा का लट्ठा, मिश्रित अनाजों का सेव, ज्वार का पेड़ा, रागी का इडली का स्वाद किसानों ने जमकर चखा और इसकी खरीदारी भी की।

जूट से ज्वेलरी व चूड़केस भी प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इस महाविद्यालय द्वारा गाय के गोबर से पर्यावरण वस्तुओं को भी प्रदर्शनी में लगाया गया। गाय के गोबर से बने गणेश की मूर्ति, दीए, फूल पत्तियां तथा वॉल हैंगिंग लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

कृषि विज्ञान केंद्र गोरखपुर द्वारा लगाए गए मोटे अनाजों के स्टाल पर किसानों की लंबी कतारें लगी रहीं। मोटे अनाज से होने वाले लाभ के बारे में किसानों की जिज्ञासा साफ झलक रहीं थीं। इसके बाद तैनात वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एसके तोमर ने बताया कि मोटे अनाज से बने साबा की चकरी, रामदाने का लड्डू, |

बाजरे की मठरी, गडुआ के लड्डू बनाए गए हैं जो स्वास्थ्य के लिए बेहद ही लाभदायक है। इस स्टाइल पर मोटे अनाजों से संबंधित जो रामदाना, मक्का, मडवा, सावा, काकून, बाजरा, पले मिलेट आदि के बीज भी किसानों के लिए उपलब्ध है।

मोटा अनाज मनुष्य के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है। सरकार भी इस वर्ष को मिलेट वर्ष के रूप में मना रही है। डॉ मनोज ने बताया कि पर्यावरण के बदलाव में भी मोटे अनाजों का उत्पादन अच्छा रहता है। मोटे अनाजों से बने उत्पादों एवं विजय की किसान लगातार खरीदारी कर रहे हैं।

मछली के कटलेट व आचार का स्वाद चखने को लगी भीड़

मत्सियकी महाविद्यालय द्वारा रोहू मछली से बने कटलेट व अचार किसानों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। यही नहीं इसके खाने से स्वास्थ्य को भी अधिक फायदा हाता है।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए. के गंगवार ने बताया कि मछली के अचार खाने से हार्टअटैक का खतरा कम हो जाता है साथ ही आंखों की रौशनी भी अच्छी रहती है। इसके कांटे को निकालकर पहले कीमा बनाया जाता है उसके बाद खुशबूदार मसालों के साथ इसे तैयार किया जाता है।

*हरियाणा प्रदेश के अनुसूचित आयोग के चेयर पर्सन रविंद्र बलियाला अयोध्या आए*

अयोध्या।हरियाणा अनुसूचित आयोग के चेयरपर्सन रविंद्र बलियाला परिवार के साथ अयोध्या आए । उन्होंने राम लला हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया और राम मंदिर निर्माण का अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अयोध्या आकर हमें अच्छा लगा, राम लला का दर्शन पूजन किया, हनुमान जी का दर्शन किया, सरयू घाट पर भी गए, राम मंदिर निर्माण भी देखा, अयोध्या में वृहद स्तर पर विकास कार्य चल रहे हैं ।

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रधानमंत्री मोदी जी के शामिल होने पर उन्होंने कहा कि मोदी जी विश्व स्तर के नेता है और भारत को विश्व स्तर पर ले जा रहे हैं और भारत का बहुत विकास हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि मोदी जी अयोध्या आएंगे तो अयोध्या और उत्तर प्रदेश का विकास तो पहले से ही हो रहा है और भी विकास कार्य में चार चांद लग जाएंगे क्योंकि मोदी जी विश्व स्तर के नेता हैं उनके आने से निश्चित तौर पर विकास कार्यों को और गति मिलेगी । लोकसभा चुनाव पर अनुसूचित जाति आयोग के चेयरपर्सन ने कहा कि फुल मेजॉरिटी से फिर भाजपा की सरकार बनेगी और मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे ।

उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष है ही नहीं, इंडिया के नाम से जो इकट्ठे हो रहे हैं उनका आपस में ही कोई कांसेप्ट क्लियर नहीं है और मोदी जी एकतरफा चुनाव जीतेंगे।

*अयोध्या में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि पर हुआ आयोजन*

अयोध्या।समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह की पुण्यतिथि आज जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई । इस मौके पर पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक सभा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व रक्षा मंत्री नेताजी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे । सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में प्रदेश को जिन ऊंचाइयों पर पहुंचाया वैसा आजादी के बाद आज तक किसी और दल के किसी नेता ने नहीं किया ।

उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव एक ऐसे नेता थे जिनसे समाज का हर वर्ग प्रेरणा लेता था । पूर्व मंत्री श्री तेजनारायण पांडे पवन ने पूर्व रक्षा मंत्री पूर्व मुख्यमंत्री नेताजी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ऐसा नेता कई सदियों में एक बार जन्म लेता है जो समाज के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहे।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने इस मौके पर कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया । उनका कार्यकाल सदैव याद किया जाएगा ।

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने नेताजी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अब तक का सबसे बेहतरीन राजनेता बताया पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा ने कहा कि नेताजी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है उन्होंने ही पंचायती राज व्यवस्था में महिलाओं को आरक्षण दिया।

कार्यक्रम का संचालन सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया उन्होंने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही समाज में एक जुटता बनी हुई है ।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर आज जिले में तमाम स्थानों पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस मौके पर तमाम आयोजनों के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को याद किया । हामिद जाफर मीशम, मो हलीम पप्पू, अमृत राजपाल, राहुल सिंह, बलराम मौर्य, छेदी सिंह, मिर्ज़ा सादिक हुसैन, छोटे लाल यादव, इंद्रपाल यादव, ओ पी पासवान, राजेश पटेल, एजाज अहमद, ललित यादव, राम जी पाल, मो अली, रिजवान रसूल, राम बहादुर यादव, दीपू सिंह, राशिद जमील, श्री चंद्र यादव, रक्षा राम यादव, सिराज अहमद, शिव बरन यादव, अंसार अहमद, सरोज यादव, अपर्णा जायसवाल, संजना यादव, वेद प्रकाश यादव, मो सलीम खान, शावेज जाफ़री, योगेंद्र प्रताप यादव, विजय कुमार यादव, दान बहादुर सिंह, डॉ अनुराग यादव, रोहित यादव, नन्द कुमार गुप्ता, शाहबाज लकी, तरजीत गौड़, औरंगजेब, राकेश पांडेय, विशाल पाल, जगतनारायण यादव, कमलेश सोलंकी, नौशाद राइन, हर्षित पाठक, रोली यादव, जगन्नाथ यादव, संजय यादव, दाता दीन यादव, त्रिभुन प्रजापति, स्नेह लता निषाद, स्वामी नाथ वर्मा, गौरव पांडेय, मो इमरान, तौसीफ खान, अबसार अहमद, विंध्याचल सिंह, महेश शर्मा, शेर बहादुर शेर, राजू वर्मा, अखिलेश पांडेय, राकेश चौरसिया, प्रदीप कुमार फौजी, सुजीत कुमार, अवधेश सिंह, राम रतन कोरी, सुनील कोरी, राम नेवल पाल शिवकुमार यादव फौजी राकेश चौरसिया सुरजीत यादव अक्षय यादव मोहम्मद अली अमृत राजपाल डॉ घनश्याम यादव इंद्रपाल यादव धर्मेंद्र कुमार यादव अवधेश सिंह सफीक जिलानी संतराम यादव प्रमोद यादव देवतादीन यादव रितेश तिवारी मो तारिक शाहजहां अजीज अनस खान शिवकुमार यादव बिशाल यादव सुरजीत यादव अक्षय यादव मोहम्मद अली किशन यादव अर्जुन यादव आदि ।

*कृषि विश्विद्यालय कुमारगंज में दो दिवसीय किसान मेला का भव्य आयोजन शुरू*

कुमारगंज अयोध्या।केंद्र सरकार बकरी पालन, सूअर पालन तथा अन्य व्यापार के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है जिससे कि पशुपालकों को आर्थिक परेशानी न झेलनी पड़े। केंद्र सरकार किसानों की मदद के लिए हर स्तर पर साथ खड़ी है।

अयोध्या के प्रगतिशील किसानों ने कई क्षेत्रों में बड़े-बड़े मुकाम हासिल किए हैं जो गर्व की बात है। युवा अब सरकारी नौकरी को दिमाग से निकालकर व्यापार की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। युवाओं को सरकारी नौकरी तक ही सीमित नहीं रहना होगा बल्कि दूसरों को रोजगार देने के लिए कार्य करना होगा।

यह बातें पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने किसान मेले बतौर मुख्य अतिथि कही। वे कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राज्यस्तरीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में किसानों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय बड़े पैमाने पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती पर कार्य कर रहा है जो सराहनीय है। मंत्री ने कहा कि आने वाला समय प्राकृतिक खेती और मोटे अनाज का है।

किसानों को व्यापक स्तर पर मोटे अनाज की खेती करने की जरूरत है। पत्रकारों के सवाल पर मंत्री ने कहा कहा कि विवि के केंद्र सरकार का दर्जा दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा और केंद्र स्तर पर जो भी सुविधाएं होंगी विश्वविद्यालय को मुहैया करवाई जाएगी।

मंत्री बालियान विवि में हो रही मिश्री की खेती की जमकर सराहना की साथ ही कहा कि आईबीएफ सेंटर पर हरियाणा-पंजाब की तर्ज पर गायें देखने को मिलेगी और इसके लिए केंद्र सरकार विवि के साथ खड़ा है ।

विशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह ने कहा कि विवि में विकसित की गई धान की प्रजाति सरयू-52 विश्व स्तर पर प्रचलित है और गुणवत्ता के कारण इसे विदेशों तक निर्यात किया जाता है। विवि ने सब्जी व फल के क्षेत्र कई बड़े मुकाम को हासिल किया है जो गर्व की बात है।

डा. संजय ने किसानों से अपील किया वे अपने खेतों में कोदो और सावा की खेती करें इस पर सरकार की ओर से उचित मूल्य भी निर्धारित है। उन्होंने कहा कि किसान मेले का मुख्य उद्देश्य जागरुकता है।

किसानों को सरकार की सभी योनजाओं का लाभ उठाना चाहिए । रुदौली विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि सरकार की योजनाओं से किसानों को मजबूती मिल रही है। शिक्षा व शोध के क्षेत्र में सरकार ने बड़े स्तर पर कार्य किए हैं और इसमें अयोध्या जिला सबसे आगे है।

विधायक ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारे किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने लिए साथ खड़ी है। इस मौके पर कुलपति ने कहा कि विवि विश्व के पटल पर तेजी के साथ अपनी पहचान बनाने की ओर अबसर है। विवि ने राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान हासिल किया जो पूरे विवि के लिए गर्व की बाल है।

इस मौके पर कुलपति ने विवि की कई उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। इस मौके पर 25 प्रगतिशील किसानों व शिक्षक डा. सुप्रिया, डा. विभा यादव व डा. विजय लक्ष्मी राय को तो मंत्री ने सम्मानित किया।

किसानों की ओर से सब्जी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतिथि ने फीता काटकर एवं जल भरो कार्यक्रम के साथ की। कार्यक्रम से पूर्व मात्र ने बकरा बाड़ा एवं योग व ध्यान केंद्र का लोकार्पण किया।

किसान मेले में कुल 55 स्टाल लगाए गए थे। किसान मेला अपर निदेशक प्रसार डा. आर.आर सिंह के संयोजन में हुआ तथा संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया।

*रुदौली थाना पुलिस ने किया लूट की घटना का खुलासा*

अयोध्या।रुदौली क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी के नेतृत्व में हुआ लूट का खुलासा। कलेक्शन एजेंट से 1 लाख 75 हजार रुपए लूट का खुलासा हुआ है । ऑपरेशन दृष्टि के तहत स्थापित सीसीटीवी कैमरे से हुआ लूट का खुलासा।

सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज से पुलिस ने लुटेरों को ढूंढ निकाला और तीन लुटेरो को गिरफ्तार किया गया है । पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक 1 लाख 75 हजार रुपए बरामद हुआ है और लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अवैध असलहा भी पुलिस ने बरामद किया है ।

पुलिस ने बताया कि बीते शुक्रवार कोतवाली रुदौली क्षेत्र के रौजागांव आलियाबाद मार्ग पर हुई थी लूट की घटना ।

*राष्ट्रीय लोक दल प्रदेश महासचिव विश्वेशनाथ मिश्र का हुआ भव्य स्वागत*

अयोध्या।राष्ट्रीय लोकदल इंडिया गठबंधन का अटूट हिस्सा है उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है । उक्त बातें आज सर्किट हाउस फैजाबाद अयोध्या में नगर कमेटी राष्ट्रीय लोकदल द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय लोकदल विश्वेष नाथ मिश्रा सुडडू मिश्रा ने व्यक्त किया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष अरविंद सिंह महंथ और संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार मिश्रा गुड्डू ने किया। स्वागत से अभिभूत सुडडू मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि अब प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सर्किट हाउस अयोध्या में पार्टी की मासिक बैठक मेरे नेतृत्व में होगी।

जिससे राष्ट्रीय लोकदल का विस्तार करने में और साथियों की समस्याओं के निदान करने में मदद मिलेगी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए सुड्डू मिश्रा ने बताया कि आज पार्टी के दस विधायक हैं स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राज्यसभा सांसद हैं जिले अस्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक किसी का कोई वाजिब काम नहीं रुकेगा।

आज रालोद प्रदेश में एक शक्ति बनकर उभर रहा है जयंत जी ने जो विश्वास हम पर बनाया है उसे पूरे प्रदेश में और खास करके पूर्वांचल में पार्टी के संगठन के विस्तार में अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा ।

स्वागत समारोह में अयोध्या नगर निगम के पार्षद पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्यकुमार तिवारी सूर्या महिला जिला अध्यक्ष शांति देवी युवा पदाधिकारी अमित पांडे जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी वरिष्ठ नेता दीनानाथ तिवारी कुलभूषण मिश्रा अमर जीत पांडे वरिष्ट्रलोक नेता करुणाकर दुबे जी पार्षद का चुनाव लड़ चुके रालोद नेता ध्रुव यादव अखिलेश मिश्रा नब्बन प्रधान अनिल पांडे मसौधा सहित दर्जनों पदाधिकारी और भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही ।

*अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी की निर्माण की ताजा तस्वीर*

अयोध्या । राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीर।

राम जन्मभूमि मंदिर का भव्य सिंहद्वार, तथा नृत्य मंडप और फर्श पर नक्काशी का कार्य मोह रहा भक्तों का मन, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर राम मंदिर के सिंह द्वारा नृत्य मंडप और फर्श पर नक्काशी करते हुए तस्वीरें की साझा की।

राम मंदिर के इंतजार में पलकें बिछाए देश- दुनिया में फैले असंख्य राम- भक्तों को समय-समय पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अपने सोशल मीडिया है अकाउंट से मंदिर निर्माण के प्रगति की तस्वीरें साझा कर करता रहता है रूबरू।

*पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्य तिथि में शामिल होने के लिए अयोध्या के काफी लोग रवाना*

अयोध्या।स्व मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर अयोध्या से सरयू जल लेकर समाजवादी पार्टी के पार्षदों का दल हुआ सफई के लिए रवाना । इस अवसर पर सरयू तट पर वैदिक ब्राह्मण के द्वारा मंत्रोचार और पूजन के बाद कलश में जल लेकर समाजवादी पार्टी के नेता हुए रवाना । सफाई में समाजवादी पार्टी के प्रमुख रहे पूर्व मुख्यमंत्री स्व मुलायम सिंह यादव की समाधि पर करेंगे।

जलाभिषेक,जलाभिषेक कर करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित । पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे ने सरयू घाट पर पार्षदों को सैफई के लिए किया रवाना।