अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल ने अन्न श्री योजना का शुभारंभ
अयोध्या।आठ माह से 06 वर्ष तक के बच्चों में कुपोषण एवं उनके नाटेपन, बौनेपन तथा गंभीर रूप से अल्पवजन होना एक गंभीर समस्या है, जिसका बच्चे के पूरे जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उसका शारीरिक, मानसिक विकास अवरूद्ध हो जाता है या सामान्य नहीं हो पाता, इसी समस्या की चुनौती के लिए शासन द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 06 माह से 06 वर्ष तक के सभी बच्चो का प्रतिमाह वजन एवं लम्बाई नाप कर उनके पोषण स्तर का चिन्हांकन किया जाता है और सामान्य श्रेणी, कुपोषित श्रेणी एवं अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उनको खाद्यान्न एवं चिकित्सकीय परामर्श एवं 06 दवायें आँगनबाड़ी केन्द्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपलब्ध कराते हुए उन्हें स्वस्थ बनाने का कार्य किया जाता है।
इन्ही कुपोषित बच्चों एवं अतिकुपोषित बच्चों को उपरोक्त सामग्री के अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री भी यदि समय समय पर मिलती रहे तो उनका स्वास्थ्य अधिक तेजी से सुधरता है।
हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा अपने CSR के अन्तर्गत 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र को अंगीकृत कर देशी घी एवं मिलेट (श्री अन्न) से बने लड्डू नियमित रूप से उपलब्ध कराने के प्रस्ताव को शासन/निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर इसका शुभारम्भ कार्यक्रम आँगनबाड़ी केन्द्र पुराकलन्दर (माधवपुर विकासखण्ड मसौधा में आयोजित किया गया।
मंडलायुक्त गौरव दयाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों हेतु अब मिलेगा श्री अन्न (मिलेट्स) एवं देशी घी से बना कुकीज एवं लड्डू योजना का शुभारम्भ किया। हारवेस्ट प्लस संस्था द्वारा 05 ऑगनबाडी केन्द्र को गोद लेकर इनमें सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों एवं अल्प वजन के बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य हेतु पोष्टिक खाद्यय पैकेट देशी घी एवं श्री अन्न (मिलेट्स) से निर्मित कुकीज एवं लड्डू का वितरण कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय पूराकलन्दर (माधवपुर) में स्थित आँगनबाडी केन्द्र पर बच्चों में किया गया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त ने संस्था द्वारा डोनेटेड सभी 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र हेतु खिलौनेरू प्री स्कूल किट, सेनिटेशन पैकेट वितरित किया गया। न्यूट्री डायरी का विमोचन बच्चों को पोषण सम्बन्धी जानकारी की एक रंगीन पुस्तिका, जो संस्था हारवेस्ट प्लस द्वारा दी गई. इस प्रकार 50 न्यूट्री डायरी का विमोचन भी मंडलायुक्त द्वारा किया गया। मंडलायुक्त ने अपने सम्बोधन में इस प्रकार के CSR के कार्यों की जानकारी ली एवं प्रशंसा की तथा संस्था से नियमित समयबद्ध पारदर्शी एवं प्रक्रियाबद्ध तरीके से न्यूट्री डब्बा की आपूर्ति एवं वितरण तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा।
गोदभराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम 10 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई रस्म एवं 05 बच्चे जो 06- माह की अवधि के है, को अन्नप्राशन कराया गया। मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पीपल, पाकड़, बरगद, आँवला और अशोक के पौधों का रोपण कर पंचवटी की स्थापना भी की गई। कार्यक्रम में विभागीय स्टाल प्रदर्शनी आदि का भी अवलोकन मंडलायुक्त द्वारा किया गया।
आजादी का अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी मेरा देश के अन्तर्गत मंडलायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी अधिकारी गण एवं जनसामान्य द्वारा शिला फलक पर पुष्पाजलि एवं दीप प्रज्जवलन सहित अक्षत/मिट्टी के घड़े में डालकर विकासखण्ड मसौधा के लिए रवाना किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव ने अपने सम्बोधन में बाल विकास विभाग की योजनाओं एवं बच्चा के पोषण स्तर चिन्हांकन, अतिकुपोषित बच्चों को मेडिकल कालेज स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती कराकर उनको गहन चिकित्सकीय जांच व परामर्श सेवाएं दिलाने, खाद्यान्न की आपूर्ति में पारदर्शिता तथा कायाकल्प के अन्तर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र भवनों की मरम्मत एवं उनके सौदर्यीकरण की योजनाओं की जानकारी दी। हारवेस्ट प्लस के प्रोग्राम मैनेजर श्री स्वाधीन पटनायक एवं श्री प्रतीक ने अपने प्रयासों की जानकारी दी और रोडमेप प्रस्तुत कर अवगत कराया कि अभी उन्होंने 05 ऑगनबाडी केन्द्रों को अगीकृत किया है, आगामी 02 माह में 20 ग्रामों को अंगीकृत करेंगे और 06 माह में पूरे जनपद की सभी ग्रामसभा में स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों को अगीकृत कर सभी अतिकुपोषित, कुपोषित एवं गंभीर अल्प वजन के बच्चों के लिए श्री अन्न एवं देशी घी से निर्मित खाद्यय सामग्री एवं प्री स्कूल किट एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।
सभा का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अन्य अधिकारियों में सुश्री पूजा साहू प्रशिक्षु आई0ए0एस0/बी0डी0ओ0 मसौधा, श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी, सोहावल जिला पंचायत राज अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा, पूराबाजार, सोहावल मिल्कीपुर, शहर, बीकापुर एवं हैरिंग्टनगंज तथा बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्रिया-सहायिकाएं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
Oct 10 2023, 18:18