*बोर्ड परीक्षा की जिओ टेकिंग का कार्य 17 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश*
फर्रुखाबाद l बोर्ड परीक्षा के लिए आधारभूत सुविधाओं के भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी विद्यालयों की जी0 ओ0 टैगिंग पूर्ण हो गई है।
अब उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन की कार्यवाही की जानी है। यह कार्य 17 अक्टूबर 2023 तक पूर्ण किए जाने के निर्दश दिए है। जिलाधिकारी ने निर्धारित तिथि के अंदर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी कायमगंज, जिला विद्यालय निरीक्षक आदि उपस्थित रहे l
Oct 10 2023, 17:03