*धूमधाम से मनाया गया संकल्प सप्ताह, आकांक्षात्मक विकास खण्ड मड़ावरा में हुआ आयोजन*
![]()
ललितपुर। नीति आयोग के निर्देशानुसार आकांक्षात्मक विकासखंड कार्यक्रम संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक मड़ावरा के समस्त विद्यालयों में शिक्षा एवं संकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा मेला, निबंध एवं चित्रकारी प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह, बालिका शिक्षा पर वाद-विवाद प्रतियोगिता जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये।
मड़ावरा मुख्यालय पर स्थित सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा के संयोजन में मुख्यालय पर संचालित विद्यालय आचार्यश्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा, महीपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा एवं सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा के लगभग 800 छात्र-छात्राओं एवं समस्त शिक्षकों द्वारा प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी मड़ावरा, खंड शिक्षा अधिकारी मड़ावरा एवं खंड शिक्षा अधिकारी तालबेहट द्वारा फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में अरविंद कुमार नामदेव (प्रधानाचार्य- सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा), चक्रेश कुमार जैन (प्रधानाचार्य- आचार्यश्री विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा), कौशल्या देवी (प्रधानाचार्या सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महावरा), रागिनी श्रीवास्तव (प्रधानाचार्या महीपाल मेमोरियल इंटर कॉलेज मड़ावरा) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त सर्वश्रेष्ठ छात्र व शिक्षकों का सम्मान खंड विकास अधिकारी मड़ावरा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन हरीशरण चौरसिया (प्रवक्ता सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा के प्रधानाचार्य अरविंद कुमार नामदेव ने उपस्थित समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
Oct 09 2023, 20:32