पीआरडी जवानों से ले रहे ड्यूटी लगाने के दो हजार रुपए, डीएम को सौंपा ज्ञापन
फरुर्खाबाद । पीआरडी के दर्जनों जवानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को विभागीय अधिकारियों की भ्रष्ट नीति, रिश्वतखोरी और फर्जी कार्यों को लेकर शिकायती पत्र दिया है।
जिसमें पीआरडी के जवान शिवपाल सिंह ,दिनेश चंद ,रमेश चंद ,विपिन कुमार उमेश चंदेश्वर दयाल सहित दर्जनों पीआरडी जवानों ने अपर जिला अधिकारी को बताया कि विकासखंड स्तर पर ब्लॉक कमांडरों से विभागीय कार्य न करा कर इधर-उधर के कार्य कराए जाते हैं ।
साथ ही जवानों से ड्यूटी लगवाने के नाम पर दो हजार रुपए प्रति माह लिए जाने की बात कही है जो जवान पैसे नहीं देते हैं उन्हें ड्यूटी पर नहीं रखा जाता है ह्ण जवानों ने अपर जिलाधिकारी से गोपनील ढंग से जांच कराए जाने की मांग की है ।
Oct 09 2023, 19:19