*मानकों की अनदेखी कर ग्राम प्रधान घटिया सामग्री से करा रहे निर्माण कार्य*
फर्रुखाबाद। सरकार के लाख कोशिशें के बावजूद भी ग्राम प्रधान मानकों की अनदेखी घटिया सामग्री का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है । जबकि सरकार का कहना है कि मुझे गारंटी स कार्य करने वाले व्यक्ति चाहिए लेकिन ग्राम प्रधान मॉडल शॉप दुकान में पीला ईट लगवा रहे है l
मॉडल शॉप मनरेगा के तहत बन रही दुकान पर पीला ईद का प्रयोग किया जा रहा है। शासनादेश के अनुसार जिन दुकानदारों के पास 500 तक राशन कार्ड है उन दुकानदारों को 7 लाख रुपए गवर्नमेंट दुकान निर्माण के लिए मनरेगा के तहत पैसा दे रही है। और 500 से अधिक दुकानदारों के पास कार्ड है। तो उनको लगभग 12 लाख रुपए दुकान निर्माण के तहत धनराशि दी जाती है।
जहां एक तरफ सरकार मॉडल शॉप दुकानों को लेकर सरकार सर्तता दिखाते नजर आ रही है।सूत्रों से पता चला है कि विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान की मॉडल शॉप दुकान बन रही ।मंडल शॉप दुकान में ग्रामीणों द्वारा पीला ईट प्रयोग करने से मना करने के बावजूद भी ईंट का प्रयोग किया जा रहा है।
ग्राम प्रधान सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे है और पीला ईट का प्रयोग करवा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार ग्राम प्रधान के पति से मना किया लेकिन इसके बावजूद ईंट का प्रयोग कर रहे हैं। ग्राम पंचायत सदस्य संदीप सक्सेना ने डीएम संजय कुमार सिंह को फोन कर पीला ईट को लेकर अवगत कराया।
जिसपर डीएम ने बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता से जांच के आदेश दिए। इस संबंध में जब बीडीओ कौशल कुमार गुप्ता से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारी को मौके पर भेजा गया है। गुणवक्ता में कमी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।





Oct 09 2023, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k