*कृषि विवि का दो दिनी किसान मेला आज से, तैयारियां पूरी*
कुमारगंज अयोध्या ।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत आजे से होगी।
किसान मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन संजीव बालियान बतौर मुख्यअतिथि करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह गेहूं, दलहन एवं तिलहन की उत्पादकता बढ़ाने हेतु किसानों के साथ चर्चा करेंगे। किसान मेले का समापन बुधवार को होगा। किसान मेले में छात्र-छात्राओं से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी देखने को मिलेंगी जिसका किसान भाई आनंद उठा सकेंगे।
कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को किसान भवन मैदान का निरीक्षण कर मेले की तैयारी का जायजा लिया तथा सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले को अंतिम रूप देने पर चर्चा की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसान मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
किसान मेले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जानकारी दी जायेगी ।
Oct 09 2023, 17:55