बिजली के अंधाधुंध कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार राम राज्य में बिजली हुई छुईमुई

सोहावल अयोध्या। क्षेत्र अंधाधुंध बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर हर दो घंटे के बाद बिजली कटौती की जा रही है।

जिसके चलते लोग परेशान हैं। बिजली आने जाने का कोई समय कोई निर्धारित नहीं है। गर्मी से बेहाल लोग छतों पर सो रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं होने का खतरा बना हुआ है। उप केंद्र से बिजली कटौती व लो वोल्टेज से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दो-दो घंटे रोस्टिंग रहती है बिजली कब आएगी, कब जाएगी कोई समय निश्चित नहीं है।

रात में तो कई बार बिजली कटौती से लोगो का हाल बेहाल है। बिजली कटौती से दैनिक दिनचर्या, पेयजल आपूर्ति प्रभावित है तो । बिजली उपकेंद्र फोन करने पर भी फोन को रिसीव नही किया जाता है।

चौबीस घंटे में महज सात से आठ घंटे बिजली रह रही है। यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है। बिजली की दगाबाजी के चलते लोगों के रात की नींद व चैन छीन गया है। विद्युत उपभोक्ता इन दिनों रोस्टिंग से काफी परेशान हैं। लोग पहले से ही विद्युत समस्याओं से आजिज हैं मगर इस समय मानकों व घोषणा के हिसाब से विद्युत सप्लाई नहीं मिल पा रही है।

तहसील क्षेत्र सोहावल की विद्युत सप्लाई स्थानीय उपकेन्द्र से की जाती है। क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याएं लम्बे समय से खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। विद्युत की उचित आपूर्ति न होने से क्षेत्र के किसान, व्यापारी, विद्यार्थी व आमजन बेहाल है, जिसका कोई पुरसाहाल नहीं हैं। विद्युत आधारित व्यापारियों का कहना है कि बिजली की आंख मिचौली हम लोगों के व्यवसाय पर भारी पड़ रहा है।

समय से बिजली न मिल पाने के कारण क्षेत्र के अधिकांश व्यापारियों का व्यवसाय ठप होने के कगार पर पहुंच गया है। पावर कारपोरेशन रूदौली डिविजन के लिए हो रहे सौतेले व्यवहार से रोष्टिंग हो रही है। जन प्रतिनिधि आंख मूंदे हुए है अधिकारी बकाया दारो की गरीबी को नजरदांज कर दिन दूनी रात चौगुनी बिल बढाकर राजस्व की वसूली कर रहे है।

मिट्टी का तेल पहले ही बंद कर दिया अब शाम होते ही रात भर रोष्टिंग के नाम पर कटौती हो रही है। ग्राम सभा से लेकर ब्लाक जिला विधान सभा लोकसभा के जन प्रतिनिधि केवल आंखमूंद तमाश बीन बने हुए है। लोग रात के अंधेरे तथा गर्मी मे जहरीले जंतुओ के बीच अपने परिवार के साथ जान जोखिम मे डालकर घर के बाहर भटकते है।

लेकिन उनका कोई भी सहरदार नही है। किसी सत्ता दल के छुटभैया से कुछ कहो भी तो कहते हैं कि इसके पहले की सरकारो ने तुम्हें क्या दिया था।जो अब रोना रो रहे हो। कोई उनसे पूछे कि, पहले की सरकार मे कम से कम घासलेट, तो मिल जाता था। जिसे जला कर घर मे रौशनी कर अंधेरे का छुटकारा पाकर जहरीले जीव जंतुओ से तो बचाव कर लेता था और घर की छत पर चैन की नींद सोता था ।

*कृषि विवि का दो दिनी किसान मेला आज से, तैयारियां पूरी*

कुमारगंज अयोध्या । 

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर लगने वाले दो दिवसीय विराट किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी की शुरुआत आजे से होगी। 

किसान मेले का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्यपालन संजीव बालियान बतौर मुख्यअतिथि करेंगे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही वर्चुअल माध्यम से किसानों को संबोधित करेंगे।

 इस अवसर पर उपकार के महानिदेशक डा. संजय सिंह गेहूं, दलहन एवं तिलहन की उत्पादकता बढ़ाने हेतु किसानों के साथ चर्चा करेंगे। किसान मेले का समापन बुधवार को होगा। किसान मेले में छात्र-छात्राओं से जुड़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलकियां भी देखने को मिलेंगी जिसका किसान भाई आनंद उठा सकेंगे। 

कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने गुरुवार को किसान भवन मैदान का निरीक्षण कर मेले की तैयारी का जायजा लिया तथा सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर मेले को अंतिम रूप देने पर चर्चा की आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। किसान मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 किसान मेले में आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी कृषि विज्ञान केंद्रों, आईसीएआर संस्थानों, मुख्य कैंपस, एफपीओ व सरकारी संस्थाओं द्वारा आधुनिक तकनीकियों से तैयार की गई फल, सब्जी, धान व गेहूं की उन्नत फसलों एवं बीजों औषधीय गुणों, जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, मोटे अनाज सहित कई अन्य विषयों के बारे में किसानों को जानकारी दी जायेगी ।

*अयोध्या में डाक विभाग की योजनाओं के बारे में लोगो को दी गई जरूरी जानकारी*

अयोध्या ।डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है | डाक विभाग देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | सभी देशों के बीच पत्रों का आवागमन सरल रूप से हो सके इसे ध्यान में रखते हुए 9 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा 'विश्व डाक दिवस' के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया। विश्व डाक दिवस के क्रम में ही पूरे सप्ताह को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है |

इसका उद्देश्य लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में डाक क्षेत्र की भूमिका और देशों के सामाजिक व आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता और ग्राहकों एवं डाकघरों के बीच समंजस्य स्थापित करना है। यह विचार मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा अपनी भूमिका और गतिविधियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह के कार्यक्रमों के अंतर्गत 9, 10 तथा 11 अक्तूबर को क्रमशः विश्व डाक दिवस, वित्तीय सशक्तीकरण दिवस तथा डाक टिकट संग्रह दिवस (फिलेटिली दिवस) मनाया जाएगा और 12 तथा 13 अक्तूबर को क्रमशः मेल एवं पार्सल दिवस व अंत्योदय दिवस मनाया जाएगा।

राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर डाक विभाग द्वारा अब डाकघरों की नई सेवाओं और नागरिक केन्द्रित सेवाओं (पीओपीएसके, आधार नामांकन और अपडेशन सुविधा, सीएससी सुविधाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक निर्यात केंद्र, गंगाजल की उपलब्धता इत्यादि) की उपलब्धता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा । श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान डाकघर परिसरों में पोस्ट फोरम की बैठक का आयोजन, सॉफ्ट स्किल्स, पब्लिक इंटरैक्शन, सामान्य शिष्टाचार पर स्टाफ के लिए कार्यशालाएं इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।

जबकि बैंकिंग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पीओएसबी अथवा आईपीपीबी खाते खोले जाने, आम जनता को विभाग के बचत बैंक उत्पादों तथा अन्य नई सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए बचत बैंक शिविरों या मेलों का आयोजन किया जाता है। डाक जीवन बीमा दिवस मनाने का उद्देश्य पीएलआई क्लेम सेटलमेंट को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।श्री यादव ने फिलेटली के बारे में कहा कि डाक टिकट संग्रह दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों में टिकटों में रुचि बढ़ाने हेतु प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा । वित्तीय सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर सभी वर्तमान और संभावित व्यावसायिक ग्राहकों के साथ बातचीत करने पर जोर दिया जाएगा । डाक दिवस के अवसर पर डाकियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा ।

देश-विदेश तक सूचनाएं पहुंचाने का सर्वाधिक विश्वसनीय, सस्ता और सुगम साधन के साथ साथ समय के बदलाव को भांपते हुए डाक विभाग ने मौजूदा सेवाओं में अपेक्षित सुधार करते हुए स्वयं को कुछ नई तकनीकी सेवाओं से जोड़ते हुए डाक, पार्सल, पत्रों इत्यादि को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक्सप्रेस सेवाएं शुरू की हैं। इसके अतिरिक्त डाकघरों में अब बुनियादी डाक सेवाओं के अलावा बैंकिंग, वित्तीय तथा बीमा सेवाएं भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं एवँ ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबध्द है।

*फिरोज खान गब्बर ने किया अस्पताल का शुभारंभ*

सोहावल अयोध्या ।ग्रामीण क्षेत्र की जनता को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उक्त उदगार बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने आज सोहावल क्षेत्र निकट ज़ुबैरगंज सब्ज़ी बाज़ार, एसएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज रोड पर स्थित डॉक्टर असगर अली के नए चिकित्सा प्रतिष्ठान न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होकर व्यक्त की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से लैस उक्त अस्पताल के खुलने से आम जनता को राहत मिलेगी।लाइफ केयर हॉस्पिटल के संरक्षक सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि उक्त अस्पताल में 24 घंटे इमरजेंसी सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ, वातानुकूलित प्राइवेट रूम एवं एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

उद्घाटन के अवसर पर ग्राम सभा रौनाही के प्रधान खुर्शीद अहमद, बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कृष्ण कुमार पटेल, दुजाना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इनकिसार अहमद खान, जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, कोला प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, जगजीवन पटेल, अमृतलाल वर्मा, अवधेश गोस्वामी, अनिल वर्मा, राशिद जमील, जय सिंह यादव, हाजी तब्बन खान, लाल मोहम्मद, डॉ राम प्रताप यादव, प्रधान रामचेत यादव, शोएब खान, एशाद खान, अशोक पासी, पूर्व प्रधान मिर्ज़ा शाहिद बेग, जितेंद्र रावत, हाजी रवि खान उर्फ कल्लू ठेकेदार, सोनू तिवारी, मोहम्मद अहमद खान उर्फ कल्लू, राजवंश पासी, दयाशंकर भारती, अरविंद यादव, सलीम खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

*बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह के पिता जी की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता का समापन दस अक्टूबर को*

सोहावल अयोध्या।बीकापुर के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह के पूज्यनीय पिता जी श्री इच्छाराम सिंह जी की स्मृति में आयोजित हो रहीं जिला स्तरीय पुरूष महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य समापन समारोह दस अक्टूबर को अपराह्न करीब दो बजे होगा । इसके आयोजन की भव्य तैयारियां पूरी हो गई है । इस अवसर पर पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने सभी लोगों से इस अवसर पर पधार करके प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील किया है ।

कार्यक्रम स्थल उर्मिला कालेज कोटसराय अयोध्या में आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन भारी संख्या में स्थानीय और सुदूर इलाके से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की मौजूदगी रहती है । प्रतियोगिता के आयोजन मंडल के प्रमुख और पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह के पुत्र सूर्या सिंह समेत सभी सहयोगियों बंधुओ द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है ।पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह ने सभी लोगो से अनुरोध करते हुए कहा कि मेरे पूज्य पिताजी की स्मृति में आयोजित हो रहे स्व बाबू श्री इच्छाराम सिंह स्मारक ज़िला स्तरीय पुरुष/महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं ।समापन- 10 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे स्थान उर्मिला कॉलेज, कोटसराय अयोध्या आपसे विनम्र निवेदन है कि उक्त समापन अवसर पर पधारकर हमें कृतार्थ करे ।

अयोध्या में राम लला की पूजा रामानंदीय परंपरा के अनुसार होगी

अयोध्या। राम लला के पूजा होगी रामानंदीय परंपरा के अनुसार । रामलला के अर्चकों का होगा परीक्षा के उपरांत चयन। रामलला के पूजन अर्चन के लिए बनाई गई है समिति करेगी देखरेख। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा और सेवा अर्चना के लिए बनाई गई समिति के द्वारा तैयार किया जा रहा है ग्रंथ।अवध क्षेत्र के वेदपाठी वैदिक बटुकों को रामलला के अर्चक के रूप में किया जाएगा नियुक्त।

राम मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देवगिरी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्रीराम सेवा विधि विधान समिति का गठन हुआ । रामलला के सभी धार्मिक कार्यक्रम के लिए बनायी गयी श्री राम सेवा विधि विधान समिति। श्री राम सेवा विधि विधान समिति का कार्य हो चुका है आरंभ। श्री राम सेवा विधि विधान समिति के द्वारा तैयार किया जा रहा है रामलला के पूजन को लेकर ग्रंथ।

ग्रंथ के अनुसार अध्यनरत छात्रों को किया जाएगा चयनित। अध्यनरत वेद पाठी वैदिक को दिया जाएगा छात्रवृत्ति किया जाएगा प्रशिक्षित।

सर्वश्रेष्ठ वेदपाठी छात्रों को रामलला के अर्चक के रूप में किया जाएगा नियुक्त। रामलला के अर्चक के तौर पर अवध क्षेत्र अयोध्या और उसके आसपास के वैदिक वेद पाठी को दिया जाएगा प्राथमिकता। छात्रों की परीक्षा के बाद किया जाएगा रामलला के अर्चक के रूप में चयनित। रामलला के प्रतिदिन का सेवा कार्य और नियमित उत्सव आदि होंगे रामानंदीय प्रथा । यह जानकर गोविंद देव गिरी कोषाध्यक्ष राम मंदिर ट्रस्ट ने दी है ।

*न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन कल*

सोहावल अयोध्या । न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल निकट ज़ुबैरगंज सब्जी बाज़ार, एस०एस० गर्ल्स डिग्री कॉलेज रोड शेख अलाउद्दीनपुर का कल सपा नेता हाजी फिरोज़ खान गब्बर मुख्य अतिथि के रूप में एवं नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज के चेयरमैन प्रतिनिधि डाक्टर राम सुमेर भारती विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंच कर उदघाटन करेंगे।

न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के संरक्षक सपा नेता एजाज़ अहमद ने बताया कि उक्त हॉस्पिटल में 24घंटे एमरजेंसी सेवाएं, विभिन्न रोगों के चिकित्सा विशेषज्ञ, वातानुकूलित प्राइवेट रूम एवं एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध रहेगीं

एजाज़ अहमद ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि क्षेत्र के लोगों को कम खर्चे में बेहतर इलाज़ एवं चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।

अयोध्या में पीड़ित दुकानदारों ने किया सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ

अयोध्या । आज श्रृंगारहाट में कुछ दुकानदारों को मकानमालिक द्वारा उनकी दुकानो को जबरिया गिराये जाने की आशंका के डर से एक हफ्ते से लगातार पुलिस प्रशासन से दुकान बचाने की गुहार लगाने बाद सकारात्मक परिणाम न मिलने के बाद हताश निराश व्यापरियों ने व्यापार मंडल के तत्वाधान में सामूहिक हनुमानचालिसा पाठ कर हनुमान जी से रोजी रोटी बचाने की गुहार लगायी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नन्द कुमार गुप्ता "नन्दू ", पंकज गुप्ता, शक्ति जायसवाल, शिवम् गुप्ता, अनूप गुप्ता,आलोक निगम, यशवीर सिहं,पंकज सर्राफ, कृष्ण कुमार निगम,आशीष मिश्रा, राम नरेश मिश्रा, बलराम निगम,राम जी निगम,प्रदीप गुप्ता,आनन्द गुप्ता, सिया राम गुप्ता, शिवम् मौर्या आदि शामिल रहे ।

इस दौरान मोहल्ला श्रृंगारहाट अयोध्याजी के दुकानदारों को भवन स्वामी द्वारा स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली कराने से रोके जाने के सम्बन्ध में कई लोग जो मोहल्ला श्रृंगारहाट कोतवाली अयोध्या जिला अयोध्या में स्थित दुकान के किरायेदार हैं, जिसके भवन स्वामी संतराम दास चेला सरयू दास हैं, प्रार्थीगण की उपरोक्त दुकान रामपथ पर है जिनका चौड़करण में अंश भाग अधिग्रहीत किया गया हैं, जिसका मोआबजा भी हम प्रार्थीगण को सरकार द्वारा प्राप्त हुआ हैं। बचे हुये दुकानों का अंश की मरम्मत कराकर प्रार्थीगण निविवाद रूप से अपना व्यवसाय करते चले आ रहे हैं। क्योकि प्रार्थीगण के पास जीविकोपार्जन का अन्य स्रोत नहीं हैं।

अचानक दिनांक-02.10.2023 को समय लगभग 10 बजे को उपरोक्त दुकानों के भवन स्वामी संतराम दास के शिष्य राजू दास अपने साथ दस पन्द्रह साधू और मजदूरों के साथ बेलचक, मैती हथाड़ा फावडा लेकर प्रार्थीगण की दुकानों पर आये और प्रार्थीगण की दुकानों की छतो को गिराने लगे और कहा कि तुम दुकान खालीकर दो नहीं तो हम तुम्हारी दुकानो को गिराकर मुझे नयी दुकान बनानी हैं, जब प्रार्थीगण ने विरोध किया तो अमादा फौजदारी हो गये तब प्रार्थीगण बगल में स्थित कोतवाली अयोध्या गये मौके पर कोतवाल साहब आये स्थिति को समझने के बाद उपरोक्त लोगो ने कहा कि हम दुकानदारों से शाम को बात करने को कहा लेकिन भवन स्वामी कोई लिखित सुलह नहीं करना चाहते हैं।

प्रार्थीगण अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ नोडल अधिकारी (रामपथ) जिलाधिकारी नितीश कुमार से भी मिलकर अपनी समस्या को बताया । लेकिन भवन स्वामी फिर भी प्रार्थीगण से कोई समझौता नहीं करना चाहते है और लगातार जबरन प्रार्थीगण की दुकानों को गिरा देने के लिये प्रयासरत हैं और जे सी बी खड़ी किये है यदि प्रार्थीगण की उपरोक्त दुकान गिर गयी तो प्रार्थीगण के ऊपर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करने का संकट आ जायेगा, और प्रार्थीगण व प्रार्थीगण का परिवार भूखमरी के कगार पर आ जायेगा । अत: उपरोक्त लिखित तथ्यों के आधार पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मध्यस्थता से न्यायपूर्ण कार्यवाही किये जाने का आदेश देने की कृपा करें।

गोसाईगंज थाना कोतवाली में दशहरा नवरात्र के मद्देनजर एसडीएम, सीओ ने बुलाई बैठक

गोसाईंगंज अयोध्या।रामलीला एवं दुर्गा पूजा कमेटियों के संयोजको के साथ स्थानीय प्रशासन ने विचार विमर्श किया आयोजनों में आ रही कठिनाइयों की जानकारी करते हुए सुझाव दिया । इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राम कुमार पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने कहा कि सभी त्योहार आनंद और उत्साह से मनाएं मगर यह भी ख्याल रखें किसी अन्य को तकलीफ न हो । कोतवाली में सम्पन्न बैठक में क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने मीटिंग में आयोजकों से अपील करते हुए कहा कि जागरण अथवा रामलीला में अश्लील डांस और फिल्मी गाने बिल्कुल भी नहीं बजने चाहिए । उन्होंने मूर्ति विसर्जन नदी में पानी कम होने को लेकर पोकलैंड द्वारा गहरा करने की बात कही।

एसडीएम ने कहा कि नवरात्रि और राम लीला दोनों त्योहार खुशी के त्योहार हैं। आयोजक कमेटी के पदाधिकारी थाना कोतवाली या एसडीएम कार्यालय में कार्यक्रम की लिखित सूचना दें उन्होंने आयोजको से 10 से 12 लोगों की सुरक्षा कमेटी बनाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि कार्यक्रम में यदि कोई नशेबाज अथवा अराजक तत्व आ जाए तो आप लोग पहले उसे समझाइए न मानें तो पुलिस प्रशासन और हमें सूचित करे हम आपकी पूरी मदद करेंगे। नगर पंचायत ने सभी दुर्गा पूजा समिति के आयोजनकों से अनुरोध किया है कि भंडारे के स्थान पर डस्टबिन की व्यवस्था जरूर रखें। भंडारे के आयोजन से पूर्व नगर पंचायत को अवगत करा दिया जाए जिससे जल आपूर्ति के लिए पानी के टैंकर की व्यवस्था समय पर कर दिया जाए। सफाई एवं चूने का छिड़काव सभी पंडाल के पास किया जाएगा परंतु विषम परिस्थितियों में अगर कहीं पर साफ सफाई एवं चूने के छिड़काव की जरूरत पड़ती है तो नगर पंचायत प्रशासन को अवगत जरूर कराया जाय। उक्त बातें अधिशासी अधिकारी इंद्रभान ने कहीं ।

उपजिलाधिकारी राम कुमार पाण्डेय ने जेई विद्युत हिम्मत सिंह से कहा कि त्योहारों पर बेवजह व अघोषित बिजली कटौती कतई न हो न मीटिंग में नायब तहसीलदार गौरीशंकर वर्मा, गोसाईगंज थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर ईशू नारायण मिश्रा जेई हिम्मत सिंह कानूनगो अशोक श्रीवास्तव गोपीनाथ अंगियार, संजय पराग, हेमंत कसौधन,अवधेश स्वर्णकार, उत्कर्ष जायसवाल, प्रधान राम जी मौर्य प्रधान राजू , अख्तर प्रधान दिलासीगंज हिमांशु पाण्डेय, पारस वीडियो, अकबाल हुसैन, दीपक गुप्ता महबूबगंज, हिमांशु मिश्रा, सत्यम त्रिपाठी राजन त्रिपाठी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*अयोध्या में 42 वें रामायण मेला की तैयारी बैठक का हुआ आयोजन*

अयोध्या। आज मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास जी की अनुमति से रामायण मेला समिति अयोध्या के कार्यवाहक अध्यक्ष महंत कमलनयन दास जी अध्यक्षता में 42 वें रामायण मेला की बैठक संपन्न हुई। जिसमे रामायण मेला की अवधि 4 दिवस से बढ़कर 6 दिवस किया गया । जिसमे दिसंबर 2023 में 10 दिसम्बर से 19 दिसंबर तक चलने वाले रामायण मेला दिनाक 14 दिसंबर से 19 दिसंबर तक रामायण मेला की तैयारियों को लेकर वृहद चर्चा हुई ।

समिति के संरक्षण मंडल में जगद्गुरु राघवाचार्य को एवम जगतगुरू रामदिनेशाचार्य को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया । मंत्री पद पर शरद चंद्र कपूर को चयनित किया गया । रामायण मेला समिति के संरक्षक डॉ निर्मल खत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या की संस्कृति एवं वैभव को विश्व स्तर पर ले जाने में रामायण मेला को बृहद एवं विस्तार रूप इस वर्ष प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि रामायण मेला के अवसर पर प्रकाशित होने वाली पत्रिका " तुलसी दल " मे इस वर्ष रामायण मेले कि अयोध्या के विकास मे चार दशकों रही भूमिका तथा अयोध्या धाम के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्त्व के सभी प्रमुख स्थानों पर विशेष प्रकाश डालने का प्रस्ताव है । इस अवसर पर नगर विधायक वेद गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आवश्यक समस्त सहयोग प्रदान किया जाएगा।

अयोध्या महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने राम कथा पार्क 10 दिवसीय निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ अन्य सुविधाएं नगर निगम अयोध्या की तरफ से प्रदान करने की घोषणा की । समिति ने यह निर्णय भी लिया रामायण मेला की समस्त कार्य प्रक्रिया टेंडर द्वारा निर्धारित की जाएगी तथा शीघ्र ही इसके टेंडर का प्रकाशन किया जाएगा।

जिससे रामायण मेला कार्यक्रम के पूर्व ही समस्त प्रक्रियाएं समय से पूर्ण की जा सके। समिति के मंत्री रहे स्वर्गीय सरदार महेंद्र सिंह के लिए शोक प्रकट किया गया ।

समिति की बैठक में मुख्य रूप से रामायण मेला समिति कार्यकारी अध्यक्ष कमलनयन दास,उपाध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण,संरक्षक डाक्टर निर्मल खत्री,महामंत्री वीएन अरोरा ,कार्यकारी महामंत्री कमलेश सिंह मंत्री नागा राम लखन दास ,शरद चंद्र कपूर शैलेंद्र मोहन मिश्र (छोटे ) एस.एन. सिंह ,कार्यालय मंत्री नंदकुमार मिश्रा पेड़ा महाराज, श्री निवास पोद्दार विधायक वेद गुप्ता, महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ,संयोजक आशीष मिश्रा एवम मंत्री उमेश श्रीवास्तव एवम अवधेश अग्रहरी आदि उपस्थित रहे ।