*अयोध्या में डाक विभाग की योजनाओं के बारे में लोगो को दी गई जरूरी जानकारी*
अयोध्या ।डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है | डाक विभाग देश के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | सभी देशों के बीच पत्रों का आवागमन सरल रूप से हो सके इसे ध्यान में रखते हुए 9 अक्टूबर 1874 को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन द्वारा 'विश्व डाक दिवस' के रूप में मनाने हेतु घोषित किया गया। विश्व डाक दिवस के क्रम में ही पूरे सप्ताह को राष्ट्रीय डाक सप्ताह के रूप में मनाया जाता है |
इसका उद्देश्य लोगों और व्यवसायों के रोजमर्रा के जीवन में डाक क्षेत्र की भूमिका और देशों के सामाजिक व आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता और ग्राहकों एवं डाकघरों के बीच समंजस्य स्थापित करना है। यह विचार मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अंतर्गत डाक विभाग द्वारा अपनी भूमिका और गतिविधियों के बारे में व्यापक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष राष्ट्रीय डाक सप्ताह समारोह के कार्यक्रमों के अंतर्गत 9, 10 तथा 11 अक्तूबर को क्रमशः विश्व डाक दिवस, वित्तीय सशक्तीकरण दिवस तथा डाक टिकट संग्रह दिवस (फिलेटिली दिवस) मनाया जाएगा और 12 तथा 13 अक्तूबर को क्रमशः मेल एवं पार्सल दिवस व अंत्योदय दिवस मनाया जाएगा।
राष्ट्रीय डाक सप्ताह के अवसर पर डाक विभाग द्वारा अब डाकघरों की नई सेवाओं और नागरिक केन्द्रित सेवाओं (पीओपीएसके, आधार नामांकन और अपडेशन सुविधा, सीएससी सुविधाएं, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक, डाक निर्यात केंद्र, गंगाजल की उपलब्धता इत्यादि) की उपलब्धता के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा । श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान डाकघर परिसरों में पोस्ट फोरम की बैठक का आयोजन, सॉफ्ट स्किल्स, पब्लिक इंटरैक्शन, सामान्य शिष्टाचार पर स्टाफ के लिए कार्यशालाएं इत्यादि का आयोजन किया जाएगा।
जबकि बैंकिंग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पीओएसबी अथवा आईपीपीबी खाते खोले जाने, आम जनता को विभाग के बचत बैंक उत्पादों तथा अन्य नई सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए बचत बैंक शिविरों या मेलों का आयोजन किया जाता है। डाक जीवन बीमा दिवस मनाने का उद्देश्य पीएलआई क्लेम सेटलमेंट को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।श्री यादव ने फिलेटली के बारे में कहा कि डाक टिकट संग्रह दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों में टिकटों में रुचि बढ़ाने हेतु प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएगा । वित्तीय सशक्तीकरण दिवस के अवसर पर सभी वर्तमान और संभावित व्यावसायिक ग्राहकों के साथ बातचीत करने पर जोर दिया जाएगा । डाक दिवस के अवसर पर डाकियों की भूमिका पर प्रकाश डाला जाएगा ।
देश-विदेश तक सूचनाएं पहुंचाने का सर्वाधिक विश्वसनीय, सस्ता और सुगम साधन के साथ साथ समय के बदलाव को भांपते हुए डाक विभाग ने मौजूदा सेवाओं में अपेक्षित सुधार करते हुए स्वयं को कुछ नई तकनीकी सेवाओं से जोड़ते हुए डाक, पार्सल, पत्रों इत्यादि को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक्सप्रेस सेवाएं शुरू की हैं। इसके अतिरिक्त डाकघरों में अब बुनियादी डाक सेवाओं के अलावा बैंकिंग, वित्तीय तथा बीमा सेवाएं भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई जा रही हैं एवँ ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता की सुविधा प्रदान करने हेतु प्रतिबध्द है।
Oct 09 2023, 17:54