*करणी सेना नें की महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की मांग डीएम को दिया ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के दर्जनों पदाधिकारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है l सेना के जिला अध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि पिछले कई वर्षों से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति जिले में लगवाए जाने के संबंध में कई बार शासन से मांग की जा चुकी है l
प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को फर्रुखाबाद आगमन पर वर्ष 2022 में विजयदशमी पर क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन दिया गया था l इस दौरान मंत्री ने मंच पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अष्टधात की 12 फुट ऊंची प्रतिमा लगवाए जाने की घोषणा की थी जिसका सांसद मुकेश राजपूत द्वारा समर्थन भी किया गया था लेकिन आज तक शासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई है l
सेना के जिला अध्यक्ष ने जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में मांग की है कि जल्द से जल्द महाराणा प्रताप की मूर्ति जनपद में प्रस्तावित किसी भी तिराहा चौराहे पर लगवाए जाने की मांग की है l
Oct 09 2023, 17:39