*राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित हुई फाइलेरिया बचाओ गोष्टी*
फर्रुखाबाद l दुर्गा नारायण पी० जी० कॉलेज फतेहगढ़ में सोमवार को महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तत्वाधान में फाइलेरिया (हाथी पाँव) बचाव एवं नियंत्रण पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० मनोज गर्ग ने की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता विकास द्विवेदी (सहायक राज्य कार्यक्रम प्रबन्धक, लखनऊ) ने महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं फाइलेरिया (हाथी पाँव) बीमारी फैलने के कारण, उपचार एवं पर विस्तार से बताया तथा बचाव के लिए दवा भी बताई। कार्यक्रम में डॉ0 आलोक बिहारी शुक्ला (असि०प्रो०) भारतीय महाविद्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संयोजन एवं सफल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) प्रभारी डॉ० प्रज्ञा त्रिपाठी (असि०प्रो०- समाजशास्त्र) ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ० वी0के0 तिवारी, डॉ० विनीता वर्मा, डॉ० एच०एस०एन० गुप्ता, सत्येन्द्र मिश्रा, डॉ० अजहर जुनैद आलम, डॉ० रामनरेश सिंह, डॉ० पंचम कुमार, डॉ० मो० अमीन, डॉ० अशोक कुमार शर्मा, विनय कुमार बाथम, सरस पाठक, वीरभान सिंह, प्रियान्सु सिन्हा, शिवेन्द्र, श्रीमती अनामिका मिश्रा सहित छात्र/छात्राएं व शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Oct 09 2023, 17:19