*ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के लिए चलाया गया हस्ताक्षर अभियान*
फर्रुखाबाद- ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के समर्थन में सेल्फी प्वाइंट निकट बस अड्डा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस अभियान में लगभग 5000 से अधिक लोगों ने अपना समर्थन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए व्यक्त किया हस्ताक्षर अभियान में शामिल होने वाले अधिकांश लोगों में फर्रुखाबाद के विकास ना हो पाने का दुख दिखाई दे रहा था उन लोगों का कहना था कि हमारे यहां के जनप्रतिनिधि और सभी पार्टियों में नेता बिल्कुल सोचते नहीं है कोई जिले के लिए कुछ भी नहीं करना चाहता है जिसके कारण से आज हमारा जिला लगातार पीछे चला जा रहा है। आज आवश्यकता है जनपद के विकास की ,आवश्यकता है ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की। आवश्यकता है जनपद के औद्योगिक विकास की पर हमारे यहां के नेताओं को इतना टाइम और फुर्सत नहीं है कि वह जनपद के विकास के लिए कुछ करें।
फर्रुखाबाद विकास मंच के अध्यक्ष भईयन मिश्रा ने कहा कि जनता की आवाज और जनपद का विकास न हो पाने की पीड़ा हर जनपद वासी में है, आखिर क्या कारण हैं कि जनपद में कोई भी डबल लेन या फोर लेन सड़क आज तक नही है, ना ही रेल की अच्छी सुविधा है ना ही कोई फैक्टरी जनपद में है,जनपद से युवा पलायन कर रहा है, जिला आज पिछड़ा नहीं वल्कि आदिवासी जिला जैसा लगता है।
आज के हस्ताक्षर अभियान में प्रमुख रूप से फर्रुखाबाद विकासमंच के जिला अध्यक्ष भईयन मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष लालाराम दुबे, हिंदू महासभा युवा के प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा, युवा व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विशाल दुबे, फर्रुखाबाद विकास मंच के जिला महामंत्री कोमल पांडे, सैनिक प्रकोष्ठ के रविकांत तिवारी, मनोज दीक्षित, राजा मिश्रा, मोहित खन्ना , मुईद अफरीदी अफरोज आ,लम खान ,सुरेश बाथम दादा ,अमरदीप सिंह यादव कमलेश यादव, वकील जॉनी गुप्ता, राजीव वर्मा ,आलोक मिश्रा भरे अर्पित अग्निहोत्री, दुर्गेश मिश्रा, मनीष कटियार, गौरव मिश्रा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Oct 09 2023, 15:04