*डाक विभाग पर आज भी लोगों का भरोसा क़ायम : नाज़िश खान*

संभल।ह्यूमन केयर चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान मे डाक कर्मियों को सम्मानित किया गया।

उपनगरी सराय तरीन के डाक घर पर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने पहुंचकर नो अक्टूबर डाक दिवस के अवसर पर डाक कर्मियों को सम्मानित करते हुए ट्स्ट के संस्थापक नाज़िश नसीर ने कहा कि स्मार्ट फोन और इंटरनेट के दौर में आज भी डाक विभाग पर लोगों का भरोसा क़ायम है ।आज भी जिन जगहों पर आपका स्मार्ट फोन या इंटरनेट नहीं पहुंच पाता। वहां डाक पहुंच जाती है।

नाज़िर खान ने कहा कि चिट्ठी पत्र का दौर भले ही पहले के मुकाबले कम हो गया हो। लेकिन आज भी संचार का यह माध्यम सबसे बेहतरीन माना जाता है। सैकड़ों संस्थाएं, कार्यालय आज भी आधिकारिक कार्य के लिए डाक पर भरोसा करते हैं।

हालाँकि दुनिया डिजिटल हो गई है, फिर भी लोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए डाक सेवाओं पर निर्भर हैं। भारतीय डाक दिवस लोगों को जोड़ने के लिए भारतीय डाक द्वारा किए गए निरंतर प्रयास का सम्मान करने का एक तरीका है।

ज़ुबैर उमर ने कहा कि यूं तो डाक विभाग देश के सबसे पुराने विभागों में से एक है लेकिन ताज्जुब करने वाली बात यह है कि आज डिजिटल होते युग में भी इसका अस्तित्व और अहमियत न सिर्फ बरकरार है बल्कि इसे खूब विस्तार भी मिल रहा है। आज देशभर में हजारों पोस्ट कार्यालय मौजूद हैं , जो देश के दूरदराज के इलाकों में संचार का बेहतरीन माध्यम बनकर काम कर रहे हैं। इसलिए भारत के पास दुनिया में सबसे बड़ा डाक नेटवर्क है।

रिज़वान खान ने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के युग में भले ही चिट्ठियों का वजूद कम हो गया है, लेकिन डाक घरों की व्यस्तताएं और बढ़ गई हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि अब दस्तावेजों की हार्ड कॉपियां आती हैं, पहले दिलों के जज़्बात शब्दों में पिरोकर भेजे जाते थे।

कागज के टुकड़े पर शब्दों की जादूगरी के चिट्ठी युग को याद दिलाने के लिए हर साल नो अक्टूबर को 'वर्ल्ड पोस्ट डे' यानी विश्व डाक दिवस मनाया जाता है।

इस अवसर पर मुहम्मद ज़ुबैर, नाज़िर खान, रिज़वान खान,महीपाल सिंह, सुमन वर्मा, राकेश कुमार, दिनेश कुमार, नाज़िश खान आदि मौजूद रहे।

*बहजोई में हुई महिला की हत्या का खुलासा,एक गिरफ्तार*

संभल।जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एसपी ने किया खुलासा।

जनपद संभल के बहजोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में बाजरे के खेत में मिले महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बहजोई कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जैतपुर में बाजरे के खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ है जिसके बाद मेरे द्वारा घटना स्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद एक टीम गठित की।

जिसने घटना का सफल खुलासा करते हुए जैतपुर के ही गिरीश को गिरफ्तार किया जिसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उस दिन वह अपने खेत पर पानी चला रहा था महिला वहां पर शौच करने के लिए पहुंची जब मैंने उसे वहां से हटने को कहा तो उसने मुझसे गाली गलौज शुरू कर दी जिसके बाद गुस्से में आकर मैंने उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

*जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की तृतीय काउंसिल मीटिंग का आयोजित*

सम्भल । जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेडरेशन 5 की तृतीय काउंसिल मीटिंग का आयोजन आज मथुरा में स्थित खंडेलवाल सदन में किया गया। जिसमें विशेष अतिथि जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के डिप्टी वर्ल्ड चेयरमेन एस. पी. चतुवेर्दी और फेडरेशन 5 की अध्यक्ष श्रीमती उषा यादव द्वारा नया समूह बनाने के लिए यूनिट 6 की यूनिट डायरेक्टर एडवोकेट रंजना शर्मा को अवार्ड एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर स्पेशल कमेटी मेंबर डॉक्टर सुधा चौधरी, फेडरेशन उपाध्यक्ष सुभाष रूस्तगी,पूर्व फेडरेशन अध्यक्ष श्रीमती पदमा भार्गव, कृष्ण अवतार, डॉक्टर उमेश अग्रवाल, श्रीमती अनु रस्तोगी,डॉक्टर मदुपमा वार्ष्णेय,श्रीमती सीमा वर्मा आदि जायंट्स सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती उषा यादव ने और संचालन फेडरेशन सचिव विमल कुमार सिंह ने किया।

*श्री वार्ष्णेय युवा समूह, चंदौसी का वार्षिकोत्सव संपन्न*

संभल।श्री वार्ष्णेय युवा समूह (रजि.) चंदौसी द्वारा दिनांक 8 अक्टूबर 2023 दिन रविवार को 29वां वार्षिकोत्सव मेधावी छात्र- छात्रा सम्मान समारोह के रूप में श्री बारहसैनी सेवा सदन, रामबाग धाम, चंदौसी पर धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम के माध्यम से वार्ष्णेय समाज चंदौसी के उन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को जिन्होंने वर्ष 2023 में हाई स्कूल/ इंटरमीडिएट की परीक्षा 70% से अधिक अंक लेकर के उत्तीर्ण की अथवा स्नातक/परास्नातक अथवा कोई भी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2023 में उत्तीर्ण की सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतवर्षीय श्री वैश्य बारहसैनी महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अलीगढ़ से आए योगेश कुमार गुप्ता के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में अक्रूरधाम गोपीनाथ फाउंडेशन, मथुरा-वृंदावन के राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कुमार वार्ष्णेय (कमर्शियल टैक्स ऑफिसर, अलीगढ़) एवं प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी अमोद कुमार वार्ष्णेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद चंदौसी की अध्यक्षा श्रीमती लता वार्ष्णेय 'खिलाड़ी' द्वारा भगवान श्री अक्रूरजी एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार गुप्ता ने कहा की वार्ष्णेय युवा समूह युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कराते हुए सोच को परिवर्तन करके उनकी जिंदगी को बदलने का काम कर रहा है।

विगत 29 वर्षों में हजारों युवा इस कार्यक्रम से प्रेरित होकर डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, शिक्षक एवं अनेकों सरकारी एवं निजी सेवाओं में पहुंचे हैं। इस तरह के आयोजन निश्चित रूप से समाज के लिए उपयोगी एवं प्रेरक है उन्होंने युवाओं को आवाहन करते हुये कहा जिसने ठान लिया वह जीत गया जिसने मान लिया वह हार गया। कार्यक्रम में बिसौली से समाजसेवी श्री नीरज वार्ष्णेय साईंराम, चंदौसी से समाजसेवी श्री किशन कुमार सर्राफ (रहोली वाले), चंदौसी से समाजसेवी श्री मनोज कुमार छुट्टन भैया (ज्योति स्वीट्स) एवं न्यू सत्यम एकेडमी चंदौसी के डायरेक्टर श्री पुनीत चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट चंदौसी के पूर्व कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र भगतजी द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री वार्ष्णेय युवा समूह के अध्यक्ष डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने कहा की बिगत 28 वर्षों से युवा समूह इस प्रकार के कार्यक्रम अनवरत रूप से कर रहा है और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे एवं प्रधान सचिव मंगेश वार्ष्णेय द्वारा भी सयुक्त रूप से संचालन किया गया ।

कार्यक्रम के मध्य में लोकेश डांस एकेडमी के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। समारोह में महक वार्ष्णेय, कामना वार्ष्णेय को डीएलएड, गौरव वार्ष्णेय, आयुषी वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय, आशी नारायण, उन्नति वार्ष्णेय, श्वेता गुप्ता, हर्षित वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय, चंद्र गोपाल वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय, अनन्या, दिव्यांशु नारायण, महिमा वार्ष्णेय, गौरी वार्ष्णेय, खुशबू नारायण, आयुषी गुप्ता, गरिमा गुप्ता, को बी.एड करने पर, महिमा वार्ष्णेय, आरोही वार्ष्णेय, स्वाति वार्ष्णेय एवं दृष्टि को एम. एड करने पर, यशी वार्ष्णेय को नेट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर, अविरल गुप्ता, शिवम गुप्ता, सबी गुप्ता, मुस्कान आर्य को एलएलबी करने पर, गोविंद वार्ष्णेय, जय वार्ष्णेय, प्रियम वार्ष्णेय, कृष्णा वार्ष्णेय, दिव्यंका वार्ष्णेय, यश बाबू, हिमांशु गुप्ता को बीटेक करने पर, उमंग वार्ष्णेय को एम. टेक करने पर, ऋषभ वार्ष्णेय, मुस्कान वार्ष्णेय को डी फार्मा करने पर, शुभम वार्ष्णेय, मानसी गुप्ता, वंशिका वार्ष्णेय को एमबीए करने पर, कपिल वार्ष्णेय को एमसीए करने पर, आस्था राज को बीएएमएस करने पर, डॉ. इशांक वार्ष्णेय, डॉ. हिमांशी वार्ष्णेय को एमबीबीएस करने पर, डॉ. प्रेरित वार्ष्णेय को एमडी करने पर, पराग वार्ष्णेय को सीए बनने पर, अनामिका वार्ष्णेय को बैचलर आफ डिजाइनिंग तनु वार्ष्णेय को यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित किया गया।

परास्नातक वर्ग में आईआईटी बॉम्बे से एमएससी में दिशांत वार्ष्णेय पुत्र सुमनेश कुमार वार्ष्णेय को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर, स्नातक वर्ग में उद्देश्य वार्ष्णेय पुत्र मौसम बाबू को बीएससी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर, इंटरमीडिएट परीक्षा में आर्यन वार्ष्णेय पुत्र श्री कुलदीप कुमार वार्ष्णेय को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर, हाई स्कूल में तनिष्का वार्ष्णेय पुत्री श्री विनोद कुमार गुप्ता को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर टॉपर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया कुल 170 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में शरद किशोर गुप्ता, दीपक गुप्ता 'दाल', अमित वार्ष्णेय आर. आर., अमितसरन वार्ष्णेय, शुभम चौधरी, दीपक वार्ष्णेय, सुशांत वार्ष्णेय डीएस, अमित चौधरी, दीपक वार्ष्णेय 'रहोली', कार्तिकेय वार्ष्णेय, मयंक वार्ष्णेय, शिवम वार्ष्णेय, प्रशांत वार्ष्णेय, पीयूष वार्ष्णेय, अनुज वार्ष्णेय अन्नू को युवा व्यापारी सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इसके साथ-साथ अशोक कुमार फैंसी प्रधान बारहसैनी रामलीला एवं रामबाग ट्रस्ट, सुशील वार्ष्णेय SBI पूर्व मंत्री रामबाग ट्रस्ट चंदौसी, राजन वार्ष्णेय को विशेष सम्मान देकर के सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में इंटरमीडिएट कॉलेज, बहजोई से सेवानिवृत प्रवक्ता रामकिशोर वार्ष्णेय को वार्ष्णेय शिक्षक रत्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उद्घाटन कर्ता योगेश कुमार गुप्ता एलआईसी ने अपने भाषण में कहा कि महासभा के द्वारा भी इस तरह के आयोजन किए जाते रहे हैं, श्री वार्ष्णेय युवा समूह के द्वारा किया जा रहा 29 वां वार्षिकोत्सव अपने आप में एक अनूठा प्रयास है जो अनवरत रूप से चल रहा है और ऐसी उम्मीद की जाती है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संरक्षक अजय वार्ष्णेय जीएलसी, मुकेश वार्ष्णेय ब्रेड वाले, नीरज चौधरी शम्भू सोप, गोपाल वार्ष्णेय रियोनाई वाले, सौरभ वार्ष्णेय कंप्यूटर्स, एड.अंकित वार्ष्णेय, एड. पीयूष कुमार वार्ष्णेय,लोकेश गुप्ता दाल वाले, अमित वार्ष्णेय आर के, मनोज वार्ष्णेय, कौशलेंद्र वार्ष्णेय, राहुल वार्ष्णेय, सुनील गुप्ता, जतिन वार्ष्णेय ऐजे फूड्स, प्रशांत वार्ष्णेय, गोविंद वार्ष्णेय एम एम डिजाइन के साथ समस्त कार्यकारिणी का सहयोग रहा।

*गणेश चौथ मेले के नटराज मंच पर इष्ट सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन*

सम्भल। भारत विकास परिषद शाखा चंदौसी के तत्वाधान में गणेश चौथ मेले के नटराज मंच पर इष्ट सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों की 6 वर्ष से 12 वर्ष की आयु के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इष्ट सज्जा प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने अराध्य से संबंधित वेशभूषा को धारण किया तथा अपने स्वरुप से संबंधित श्लोक , मंत्र, भजन, आरती आदि प्रस्तुत की प्रतियोगिता में 65 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।

प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में सचिन गुप्ता सी. ए., तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लता वार्ष्णेय उपस्थिति रहीं कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्रीमती योजना गुप्ता ,श्री लोकपाल शर्मा डॉ टी एस पाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही संचालन डॉ दुर्गा टंडन ने किया तथा अध्यक्षता एस.एन. शर्मा ने की, प्रतियोगिता में प्रथम मिष्का, द्वितीय ईशा अरोड़ा, तृतीय स्थान पर परीक्षा शर्मा रही। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं उपहार से पुरस्कृत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना सम्मान एवं पुरस्कार प्रदान किया गया इस अवसर पर परिषद के संरक्षक दिनेश चंद्र गुप्ता ,मीडिया प्रभारी अभिषेक गुप्ता ,डॉ जयशंकर दुबे, बृजवाला वार्ष्णेय, यतेन्द्र गुप्ता, विपिन कुमार गुप्ता , शैलेंद्र राघव, वित्त सचिव राजेश शर्मा, एच बी शायर , परिषद नगर संयोजक प्रभात कृष्णा, प्रजीत लालू आदि उपस्थित रहे।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 शिकायतें दर्ज हुई, चार का तत्काल हुआ निस्तारण

संभल- संपूर्ण समाधान दिवसतहसील दिवस में आज जिला अधिकारी मनीष बंसल के मौजूदगी में जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम संभल सुनील कुमार त्रिवेदी सीडीओ कमलेश संचान, क्षेत्राधिकार असमोली संतोष कुमार, तहसीलदार संभल, संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 66 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें चार का निस्तारण अधिकारियों द्वारा तुरंत कराया गया।

66 शिकायत में राजस्व की 35, पुलिस 11, विकास की 6, खाद्य एवं रसद विभाग 3, अन्य शिकायत 11 संपूर्ण समाधान दिवस सरल तहसील पर कोतवाली प्रभारी सहित गढ़ी थाना प्रभारी, असमोली, नखासा पुलिस हयात नगर पुलिस, कैला देवी, शिक्षा विभाग से बीएएसए सहित सभी विभागों से अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।

*कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

सम्भल । उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर आज शहर कांग्रेस कमेटी सम्भल के कार्यकर्ताओं ने लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ प्रेस मीडिया पर बीजेपी सरकार के इशारे पर की जा रही छापेमारी के विरुद्ध राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम सम्भल को सौंपा

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व मे आज कमेटी के कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनौ ने सरकार के इशारे पर लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ प्रेस मीडिया/मीडिया पर हो रहे अप्रत्यक्ष हमलों के विरुद्ध महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी संभल को सौंपते हुए कहा कि बीजेपी सरकार किसी भी रुप मे अपनी बुराई सुनने को तैयार नही है यदि मीडिया का कोइ व्यक्ति केंद्र सरकार की नाकामियों की और जनता का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास कराता है तब बीजेपी सरकारी एजेन्सियौं के माध्यम से अनायास उसे परेशान कराती है।

इसी श्रखंला मे केन्द्र सरकार के इशारे पर न्यूज वैबसाइट न्यूजक्लिक के संस्थापक प्रबीर पुरकायस्थ सहित इससे जुडे पत्रकारों के घरों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रान्च ने छापेमारी की तथा उनके मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर, और इलैक्ट्रानिक सामान जप्त कर लिए गए जो किसी भी स्थिति मे स्वतंत्र लोकतांत्रिक परम्पराओं के विरुद्ध है

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल का यह कृत्य लोकतन्त्र को कमजोर करने का षडयंत्र है साथ ही मांग की महामहिम उक्त प्रकरण मे उचित कदम उठाते हुए मीडिया पर की जा रही कार्यवाही बन्द कराने की कृपा करें।

इस अवसर पर पूर्व शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान एडo,जिला चेयरमैन आरिफ तनवीर,आरिफ तुर्की, चुन्नीलाल सैनी,वाहिद एडo,फुरकान कुरैशी डाoसलाहउद्दीन,नजारुल हसन,डाoजेoपीoसहगल,अकील अहमद,मोo अंसार,दाउद पाशा,मौअज्जम अली,अख्तर कस्सार,जीशान सिद्दीकी, बब्बू खां,गुफरान बाबा,फिरासत खां,डाoसलमान,अंजार मन्सूरी,महताब आलम,इरफान खां,शान मौंo आदि उपस्थित रहे।

*किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिन किसान जागृति के रूप में हवन कर के मनाया*

सम्भल । जूनावई ब्लॉक परिसर मे भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यकर्त्ता एकत्रित हुए। ब्लॉक परिसर में किसानों ने किसान मसीहा बाबा महेंद्र सिंह टिकैत का जन्मदिन किसान जागृति के रूप मे हवन कर के मनाया। उसके बाद किसान गोष्टी हुई।पंचायत की अध्यक्षता चरण सिंह नेता ने किया व संचालन के पी यादव जिला मुख्य मीडिया प्रभारी ने किया।

गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष युवा ने बताया की किसानो के मसीहा भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक स्व.बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी का 88 वीं जन्मदिन किसान जागृति के रूप मे मनाया आजादी के बाद किसी भी राजनितिक पार्टि या किसी ने भी किसानो की तरफ ध्यान नहीं दिया किसानो को शोषण होता रहा. लेकिन कुछ समय बाद सिसोली मे एक महान आत्मा ने जन्म लिया और चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के नाम से विख्यात हुए उन्होंने किसानो के दर्द को समझा और भारतीय किसान यूनियन का गठन किया और किसानो के लिए दिन रात संघर्ष किया।

कोई भी सरकार रही गलत फैसले का हमेशा विरोध किया. हर सरकार को बाबा टिकैत के समक्ष झुकना पड़ा. और किसानो के लिए एक प्लेटफार्म ऐसा तैयार कर गए की किसान अपनी आवाज को आंदोलन के माध्यम से उठा सकता है। इस वक्त मौजूद रहे जिला महासचिव दिवाकर सिंह जिला उपाध्यक्ष नीरज यादव ब्लॉक अध्यक्ष जूनावई नेत्रपाल सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव ओमप्रकाश नेताजी केपी सिंह श्यामवीर, जयप्रकाश यादव ललितेश शास्त्री आदि सैकड़ो लोग मौजूद है।

*कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में पिकअप की टक्कर से आठ वर्षीय मासूम की मौत,ग्रामीणों ने लगाया जाम*

संभल। जनपद संभल के कुड़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में मासूम की सड़क हादसे में मौत की जानकारी मिलने पर गुस्साएं लोगों ने सड़क जाम कर दी। उन्होंने आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। एसडीएम ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के राजथल गांव में दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहे मुनेश के आठ वर्षीय बालक अभिकांत को मैक्स पिकअप ने टक्कर मार दी। इसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। करीब दो घंटे ग्रामीण सड़क पर ही बैठे रहे।

एसडीएम संदीप कुमार की कार्रवाई के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोला दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने भागते आरोपी चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। राजथल गांव निवासी मुनेश कुमार चंदौसी के प्रेमनगर कॉलोनी में अपनी पत्नी गुड्डो के साथ किराये पर रहता है।

मुनेश के बेटा अभिकांत गांव राजथल में ही अपनी दादी भूरी देवी और बुआ के साथ रहता था। वह पड़ोस के गांव कोकावास के एक स्कूल में एलकेजी   में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह सात बजे के करीब अभिकांत घर के सामने किराना की दुकान से ब्रेड लेकर लौट रहा था।

सामने से आ रही धान से लदी मैक्स पिकअप ने उसे टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे चालक को पकड़ लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग करते हुए चंदौसी मार्ग पर जाम लगा दिया। हादसे के बाद मौके पर कुढ़फतेहगढ़ और बनियाठेर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने जाम खोलने से इनकार कर दिया। इसी बीच एसडीएम संदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कराने के साथ ही पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद कराएंगे।

इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खोल दिया। ग्रामीणों ने आरोपी चालक पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

साम्प्रदयिक सौहार्द एवं कौमी एकता के लिये चादर पोशी का आयोजन

सम्भल । आज मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 63वें महोत्सव के दौरान श्री गणेश मेला परिषद (रजि०) चन्दौसी द्वारा चादर शरीफ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी गणेश मंदिर से चादर लेकर मेला ग्राउंड में होते हुए खान बाबा की मजार पर पहुँचकर चादर पोशी करके साम्प्रदायिक सौहार्द को निरंतर बनाये रखने की मिशाल पेश करते हैं।

चादर चढ़ाने की परंपरा ये है कि हाजी निजामुद्दीन साहब की पत्नी अकीला बेगम ने खान बाबा की मजार पर मेला संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर गुप्ता के पौत्र के लिये मन्नत मांगी। पौत्ररत्न की प्राप्ति के बाद यहाँ आकर चादर पोशी की। तब से यह परंपरा चली आ रही है।

इस दौरान खान बाबा प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों ने हाजी मतीदुद्दीन, नसीमुद्दीन, फहीमुद्दीन, इस्लामुद्दीन, यूनुस अली खां, जफर आलम, साजिद अली, एड० नुरबाज खान, शाहरुख आदि ने मेला कमेटी पदाधिकारियों के पगड़ी बांधकर माल्यापर्ण किया।

कार्यक्रम का संचालन अशफाफ भारती ने शायराना अंदाज में तथा अरविन्द गुप्ता ने मुख्य विषय पर सम्बोधित किया।

कार्यक्रम संयोजक इशत्याग बेग एवं हाजी फईमुद्दीन के साथ इस दौरान मेला परिषद से मुख्य सचिव हरिगोपाल वार्ष्णेय, ललित किशोर गुप्ता, सुधीर गुप्ता, रविंद्र कुमार रूपी, मनोज गुप्ता मीनू, डॉ० राजीव गुप्ता, विनय सर्राफ, एड० लोकेंद्र शर्मा, प्रजीत कुमार लालू, मेजर शशिकांत गुप्ता, सतेन्द्र मामा, मुकेश ब्रेड, प्रभात कृष्णा, अरविंद गुप्ता, प्रफुल्ल कुमार, राहुल चौधरी, संजय गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष वार्ष्णेय, धर्मेश वार्ष्णेय जॉनी, शुभम अग्रवाल, आकाश शर्मा, प्रमोद गुरु, आदित्य चौहान आदि उपस्थित रहे।