*अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में छाया शोक*
नवाबगंज फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के ग्राम शहपुरा मजरा बसेली निवासी रमेश चंद्र ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है कि पुत्र श्याम सिंह उर्फ़ गोलू पुत्र रमेश चंद्र 7 अक्टूबर समय रात्रि 9:15 पर चाय पी रहा था इस समय किसी व्यक्ति द्वारा फोन करने पर आदी चाय छोड़कर घर से चला गया था l घर पर सभी लोगों ने पूछा कहां जा रहे हो तो बताया अभी आ रहा हूं लेकिन जब पुत्र रात 10:11 बजे तक नहीं आया रात में काफी ढूंढा लेकिन नहीं मिला देर रात्रि लगभग 11:00 बजे के समय एक मोटर पर तीन अज्ञात बाइक सवार दरवाजे से निकले और कहां देखें साले अब क्या करेगा , उसे ठिकाने लगा दिया है ।
रात्रि काफी हो चुकी थी अंधेरा होने के कारण किसी को पहचान नहीं सका थक हारकर जिसकी गुमसुदी दर्ज कराने थाना नवाबगंज आए थे तभी जानकारी मिली है किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट रात में बघौना एवं महमदपुर कामराज के बीच में हो गया है जिसकी रात में ही मृत्यु हो चुकी है जिसका शब लोहिया हॉस्पिटल मरचरी में रखा हुआ है सिपाही द्वारा फोटो दिखाने पर पता चला वह उसका ही पुत्र है खबर सुनते ही बेहोश होकर गिर गया ।
साथ आए लोगों ने जैसे तैसे उसे संभाला जबकि परिजनों ने बताया कि श्याम सिंह की कोई किसी से बुराई भलाई नहीं थी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जिसकी शादी भी 29 नवंबर को होनी तय थी उससे छोटा भाई आशीष कुमार एवं सनी कुमार एक बड़ी बहन पूजा की शादी हो चुकी है एक बहन अविवाहित है पिता ने अपने बच्चों को जब इस घटना की सूचना दी तब से परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है पीड़ित परिजनों ने थाना अध्यक्ष को लिखित तहरीर तारीख के आधार पर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया ।
Oct 08 2023, 17:17