*अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा*
अयोध्या।राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । अयोध्या में लगभग 3 घंटे चली बैठक। राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक समाप्त होने के बाद राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि बैठक में 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई है ।
उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा का दान लेने के लिए ट्रस्ट ने कानूनी प्रक्रिया के तहत किया है आवेदन। उन्होंने कहा कि सरयू के तट पर स्थित राम कथा संग्रहालय लीगल तौर पर होगा ट्रस्ट का रखे जाएंगे 500 साल का इतिहास 50 साल के लीगल डॉक्युमेंट्स। पांच फरवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक निर्माण कार्य और मंदिर से जुड़े कार्यों पर 900 करोड रुपए हुए हैं खर्च।
राम लला के बैंक खातों में है आज भी 3000 करोड़ से ज्यादा की धनराशि। प्रतिष्ठा के लिए बनी है धार्मिक समिति नृत्य गोपाल दास, गोविंद देवगिरी,तेजावर स्वामी,चंपत राय, अनिल मिश्रा अयोध्या के चार रामानंद परंपरा के संत भी होंगे समिति में शामिल।
धार्मिक समिति प्राण प्रतिष्ठा, भगवान का श्रृंगार ,वस्त्र भगवान की पूजा पद्धति रामानंदी प्रथा से होगी संचालित। मंदिर तीन चरण में होगा पूरा जनवरी 2025 में पूर्ण रूप से बनकर तैयार होगा रामलला का मंदिर। प्राण प्रतिष्ठा से पहले होगा भगवान के सामने अक्षत का पूजन पूजित अक्षत संपूर्ण भारत में होंगे वितरित।
भारत के 50 केंद्रों से कार्यकर्ता भगवान के सामने पूजित अक्षत को पहुंचाएंगे केंद्रों पर। एक जनवरी से 15 जनवरी तक हिंदुस्तान के 5 लाख गांव में दिया जाएगा पूजित अक्षत।पूजित अक्षत देखकर किया जाएगा निवेदन अयोध्या जैसा उत्सव मनाये अपने आसपास के मठ मंदिरों में प्रतिष्ठा के दिन सूर्यास्त के बाद पूरे देश के नागरिक अपने घर के सामने जलाएं पांच दीपक।भगवान राम लला की प्रतिष्ठा के पश्चात रामलला की फोटो लेकर अयोध्या आने वाले प्रत्येक दर्शनार्थी को प्रसाद के साथ वितरित किया जाएगा राम लला फोटो।विराजमान रामलला का 2 साल के अंदर 10 करोड़ घरों में पहुंचेगा चित्र रखा गया है ।
यह जानकारी राम मंदिर ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने दी है ।
Oct 08 2023, 16:03