बेगूसराय में संदिग्ध हालत में युवक की मौत, परिजनों ने अपराधियों की पिटाई से मौत का लगाया आरोप

बेगूसराय : जिले में संदिग्ध अवस्था में एक युवक की मौत हो गई। वहीं परिजनों का कहना है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या कर हुई है। वहीं, इस मौत के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के लोहिया नगर ओवर ब्रिज की है। मृतक युवक की पहचान लोहिया नगर थाना क्षेत्र के बाघा मोहल्ले के रहने वाले अनिल शाह का पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई है।

उक्त मामले में मृतक राजा कुमार के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। लेकिन, पुलिस एवं चिकित्सकों के अनुसार राजा कुमार की मौत बिजली के चपेट में आने की वजह से हार्ट अटैक के कारण बताई जा रही है। 

परिजन ने बताया कि देर शाम राजा कुमार के तीन अन्य साथी उसे बुलाकर ले गए थे। थोड़ी ही देर में उन लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी राजा कुमार की करंट लगने से मौत हो गई है।

आनन फानन में परीजन घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल राजा कुमार को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया लेकिन निजी नर्सिंग होम के चिकित्सकों से सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर सदर अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने राजा कुमार को मृत घोषित कर दिया। 

परिजनों का कहना है कि राजा कुमार को बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दिया और सबको लोहिया नगर ओवरब्रिज के पास रख दिया और उसे करंट से मौत के बहाना बनाया गया है।

वहीं राजा कुमार की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि आप पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा कि राजा की मौत कैसे हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रभा अस्पताल में प्रसव महिला के परिजनों का हंगामा, बेगूसराय में महिला की मौत

बेगूसराय में प्रसव होने के बाद महिला की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने प्रभा अस्पताल में जमकर हंगामा किया। इस मौत से गुस्साए परिजनों ने पावर हाउस स्थित सड़क को भी जामकर हंगामा किया।

इस हंगामा के बाद काफी देर तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। घटना नगर थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित प्रभा अस्पताल का है। मृत महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सांख गांव के रहने वाले बबलू महतो की पत्नी अमृता देवी के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि बीती रात प्रभा हॉस्पिटल में महिला को प्रसव कराने के लिए परिजनों ने भर्ती कराया था। यहां महिला का ऑपरेशन कर बच्चा को निकाला गया। इसमें बच्चा अभी बिल्कुल ठीक है। लेकिन महिला की मौत हो गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि महिला का सही ढंग से ऑपरेशन नहीं किया गया। इसके कारण महिला की स्थिति गंभीर बन गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए महिला को इस अस्पताल से डॉक्टर ने दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। वहां इलाज के क्रम में महिला की मौत हो गई।

वहीं डॉक्टरों का कहना है कि परिजनों ने हमें कोई जानकारी नहीं दी महिला को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने की। जब महिला की मौत हुई तब हम लोगों को पता चला की उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों ने प्रभा अस्पताल पर पहुंचकर डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

साथी ही साथ पावर हाउस चौक स्थित सड़क को भी गुस्साए परिजनों ने जाम कर दिया। फिलहाल इस घटना के बाद मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंचकर गुस्साए भीड़ को समझने में जुटी हुई है। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं और हंगामा कर रहे हैं। वही इस संबंध में जब अस्पताल प्रबंधन से बात करने का मीडिया ने प्रयास किया तो वह कुछ भी बताने से बचे नजर आए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

गंगा में डूबा युवक, परिजनों ने किया सड़क जाम, नहाने के दौरान हुआ हादसा, गोताखोरों ने नहीं की मदद तो लोग हुए आक्रोशित*

बेगूसराय में गंगा स्नान करने के दौरान चार युवक डूब गए। इसमें तीन युवक किसी तरह नदी से बाहर निकल कर अपना जान बचाई और एक युवक डूब गया। स्थानीय गोताखोर द्वारा उसे नहीं खोजा गया तो इससे लोग आक्रोशित हो गए। परिजनों द्वारा बडी एघू के पास सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघु गांव के रहने वाले पप्पू शाह का पुत्र धीरज कुमार मटिहानी थाना क्षेत्र के खोरामपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को देर शाम तीन युवक के साथ गंगा स्नान करने के लिए गया था। चारों युवक स्नान कर रहे थे। तभी अचानक धीरज कुमार का पैर फिसल गया। इससे वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

धीरज कुमार को गंगा नदी में डूबते देखा तीनों युवक किसी तरह गंगा नदी से निकल कर अपनी जान बचाई। धीरज गंगा नदी में डूब गया। परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो आनन फानन में खोरामपुर गंगा घाट पहुंचे। परिजनों द्वारा अपने स्तर से काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। तभी इस घटना की सूचना मटिहानी थाना पुलिस को दी। लेकिन घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंची।

शनिवार को फिर परिजनों द्वारा मटिहानी थाना पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से शव को खोजबीन करने की गुहार लगाई। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन द्वारा खोजबीन नहीं किया गया। इसी से नाराज होकर ग्रामीणों ने बड़ी एघु के पास सड़क जाम कर दिया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा करने लगा। लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिले। तभी जाकर यह मामला शांत होगा और शव को पुलिस प्रशासन द्वारा खोजा जाए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

बेगूसराय में सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बलिया थाना क्षेत्र के गुप्ता बांध लक्ष्मीनिया स्थित बलहा चक की है। मृतक युवक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड नंबर 15 के रहने वाले मोहम्मद तसलीम का पुत्र मोहम्मद मोइन के रूप में की गई है

मोहम्मद मोइन अपनी बाइक से सवार होकर घर जा रहे थे। गुप्ता बांध लखमीनिया स्थित बलहा चक के पास ट्रैक्टर खड़ी थी। ट्रैक्टर में ही बाइक ने पीछे से धक्का मार दिया। इससे बाइक पर सवार मोहम्मद मोइन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस मौत की खबर परिजनों को लगी। आनन फानन में परिजन घटनास्थल पहुंचा तो देखा की मृत अवस्था में मोहम्मद मोइन है।

वहीं मोहम्मद मोइन का शव देखने के बाद लोगों का होश उड़ गया। इसकी सूचना बलिया थाना पुलिस को दी। इसी सूचना के आधार पर बलिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

एबीवीपी आंदोलन की फिर हुई जीत, 23 प्रधानाध्यापक के पदस्थापन में हुआ संशोधन

जिले के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी के लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरूप 23 प्रधानाध्यापक के परिवर्तित विद्यालय एवं प्रखंड में संशोधन किया गया। उक्त आशय का एक पत्र आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी हुआ। इसके उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जीडी कॉलेज में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी जीत का प्रदर्शन किया।

मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद के आंदोलन से शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार सामने आया है वह हम सभी के लिए खुशी की बात है। पदस्थापन के दौरान 23 प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय और प्रखंड में नियम के विरुद्ध पदस्थापित किया गया था। जिसकी शिकायत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी महोदय से किए थे। लगातार दबाव के बाद शिक्षा विभाग इन प्रधानाध्यापक के पदस्थापन में संशोधन किया।

विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के उपरांत 68 पदस्थापित वैसे प्रधानाध्यापक जो प्रोन्नति के योग्य नहीं थे , उन्हें प्रोन्नति से वंचित किया गया। विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने की लड़ाई लड़ रही है और हम आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेंगे। इसलिए हम यह मांग करते हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शीघ्र दोषी लिपिक एवं अन्य दोषी पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई करें ताकि भ्रष्टाचार का ऐसा मामला बार-बार सामने ना आए।

नगर सह मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के कारण पदस्थापन में त्रुटि सुधार हुआ किंतु अभी भी मध्य विद्यालय किल्ली पहाड़ चक तथा मध्य विद्यालय चांदपुरा पश्चिम में प्रधानाध्यापक के पद को जानबूझकर खाली छोड़ दिया गया है ताकि बाद में मोटी रकम वसूल कर वहां प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही मध्य विद्यालय पपरौर में अखिलेश्वर मिश्रा को अन्य विद्यालयों में भेज कर विभाग फिर से गलती की है। विद्यार्थी परिषद इन त्रुटियों के शीघ्र सुधार की मांग करती है।

इस अवसर पर छात्र नेता बंटी गौतम , मनीष , मंगल माधव ,अनीश , सूरज ,गौरव ,राहुल, अमन ,विपुल सौरभ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

इंक्वास का मूल्यांकन करने नौ अक्टूबर को बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम

बेगूसराय : जिले के सदर अस्पताल को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9-10 अक्टूबर को नेशनल एश्योरेंस क्वालिटी सिस्टम यानि इंक्वास की जांच करने पहुंच रही है। जो दो दिनों तक अस्पताल की ओटी, लेवर रूम, विभिन्न रोगी वार्ड, पैथोलैब, साफ-सफाई, ब्लड बैंक, पार्किंग सुविधा, कैंटीन सुविधा, फिजियोथैरेपी, एचआईवी जांच केंद्र सहित अन्य विभागों का 32 सौ सूचकांक पर जांच करेगी। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।

जांच टीम के आने से पूर्व गुरूवार को पटना से देश स्तर के दो विशेषज्ञ डॉ जगजीत सिंह एवं डॉ विकास पांडेय सदर अस्पताल पहुंच हैं, जो केंद्रीय जांच टीम के आने से पूर्व किसी भी तरह की तैयारी में कमी नहीं रह जाए, इसको लेकर दो दिनों तक गहन मूल्यांकन में जूट गए हैं।

निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी उन्हें खामियां नजर आ रही है, तुरंत उसे दूर करने की सलाह देते नजर आये। निरीक्षण के क्रम में डॉ विकास पांडेय ने बताया कि इस बार केंद्रीय टीम काफी सख्त तरीके से जांच करेगी। क्योंकि सदर अस्पताल पहले ही एक बार प्रथम स्थान पा चुका है। ऐसे में टीम देखेगी कि सदर अस्पताल में इन तीन साल में किस स्तर पर बदलाव आया है।

निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में बेड पर चादर नहीं देखकर दोनों चिकित्सक ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। इसके साथ ही अधीक्षक कक्ष के कार्यालय वाले बरामदे में विभिन्न योजनाओं साइन बोर्ड पर प्रमुख बातों को हाई लाईट नहीं होने तथा योजना पट्ट पर लगे सूचनाओं में अधीक्षक का हस्ताक्षर नहीं होने पर सवाल उठाया। इसके साथ ही ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण के साथ-साथ सलाह दी जा रही है।

मालूम हो कि इन्वायस से प्रमाणिक बिहार का एक मात्र अस्पताल बछवाड़ा पीएचसी है। इससे तीन वर्ष पूर्व सदर अस्पताल इन्क्वास में प्रथम स्थान पर आया था। यही वजह है कि तीन वर्ष पूरा होने के बाद पुनः केंद्रीय टीम जांच करने आ रही है। देश स्तर पर सदर अस्पताल की ग्रेडिंग में आने पर केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा एक करोड़ रुपए का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न दिया जाएगा। इसकी वजह से युद्धस्तर पर रंगरोगन, कागजी तैयारी, चिकित्सक से लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य साथ-साथ चल रहा है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले में पिकअप और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। दोनों रिश्तों में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव के रहने वाले महेश शर्मा के बेटे लालू कुमार शर्मा के रूप में हुई है।जबकि घायल भांजे की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुआ है। 

परिजनों ने बताया कि मामा-भांजा एक ही बाइक पर सवार होकर खगड़िया अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गए थे। वापसी के दौरान उनकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद घर वाले राजेश को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि लालू शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

महज 100 रुपया बकाया मांगने पर युवक को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

बेगूसराय : जिले मे उधार का महज 100 रुपया मांगने पर एक युवक को चाकू मार कर बेरहमी से घायल किए जाने का मामला सामने आया है। हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर-10 की है। घायल युवक की पहचान नागदह वार्ड नंबर-10 के रहने वाले कैलाश दास के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है। 

बताया कि 3 महीने पहले पेट्रोल भरने के लिए 100 रुपया आरोपी युवक सिंटू कुमार ने कर्ज के तौर पर लिया था। वह लगातार अपना बकाया पैसा सिंटू से मांगते रहते थे। बार-बार बहाना बनाकर टाल देता था। फिर बीच में कहा कि 3 अक्टूबर को दे देंगे। आज रास्ते में सिंटू मिला तो उसने अपना बकाया मांगा। इसी से नाराज होकर सिंटू कुमार ने अचानक चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बताया कि हमला देखकर वहां पर मौजूद लोग जब तक दौड़कर आते तब तक आरोपी सिंटू कुमार मौके से भाग गया। मौजूद लोग घायल अवस्था में नीरज कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

फिलहाल पीड़ित परिवार ने आरोपी सिंटू कुमार के खिलाफ सिंघौल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शराब पीने से किया मना तो दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला, बच्चा समेत पांच लोग घायल

बेगूसराय : जिले में दबंगों का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जहां घर में घुसकर महिला बच्चा समेत पांच लोगों को लाठी-डंडे एवं लोहे की रोड से बेहरमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पिटाई से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों को शराब पीने से मना किया तो नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले का है। 

घायल शिवन महतो ने आरोप लगाया है कि राजीव पासवान और शिबू पासवान के द्वारा घर के बगल में शराब पी रहा था। तभी शराब पीने से मेरे परिवार के द्वारा मना किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे एवं लोहे के रोड से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि घर में कोई पुरुष नहीं था। जब इस घटना की सूचना मिली तो आनन-फानन में हम लोग भी घर पहुंचे तो मेरे साथ भी दबंग के द्वारा पिटाई करने लगा। इस पिटाई में महिला बच्चा समेत पांच लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि लगातार घर के बगल में ही दबंगों के द्वारा शराब पीकर हो हंगामा गाली गलौज करते रहता है। उन्होंने बताया कि शराब पीने से ही मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वह दबंग व्यक्ति है अगर कोई भी उसके खिलाफ बोलता है तो इसी तरह की घटना को अंजाम देता है। फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवारों के द्वारा दबंग के खिलाफ नगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी गई है।

वही इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस आवेदन के अनुसार कार्रवाई कर रही है। मामले में जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक सड़क किया जाम

बेगूसराय : जिले में असामाजिक तत्वों ने संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया।

डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाल गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी अज्ञात अपराधियों ने गिरा दी है। विरोध में ग्रामीणों ने राजुपुर-कटारमल पथ को 4 घंटे तक जाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने सोमवार रात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात अपराधियों ने गिराया गया था।

घटनास्थल पर बलिया डीएसपी विनय कुमार राय, डंडारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित अन्य ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो भी दोषी है उसपर कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़क जाम रहेगा।

बलिया डीएसपी विनय कुमार राय ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। जो दोषी है उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट