छत्‍तीसगढ़ में कभी भी लागू हो सकती है आचार संहिता, चुनाव की तारीखों से हटेगा पर्दा

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है। आचार संहिता के लागू होते ही चुनाव की तारीखों से भी पर्दा हट जाएगा। राजनीतिक पार्टियों ने भी चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर रैलियों-सभाओं को तेज कर दिया है। राज्य सरकार ने एक के बाद एक लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। चुनाव आचार संहिता के लागू होते ही लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों पर रोक लग जाएगी। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में चुनाव तारीखों की घोषणा केंद्रीय चुनाव आयोग के जरिए होगा।

छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि केंद्रीय चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। चुनाव तारीखों की घोषणा से ही आचार संहिता स्वमेव लागू हो जाएगी। प्रशासनिक स्तर पर हमने 90 विधानसभा में मतदान की पूर्व तैयारियां पूरी कर ली है।

प्रदेशभर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें तो निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर 2018 के दिन चुनाव का ऐलान किया था। दो चरणों में हुए चुनाव में पहला मतदान 12 नवंबर को 18 सीटों पर और दूसरा मतदान 20 नवंबर को 72 सीटों पर हुआ था।

छत्तीसगढ़ में हैं कुल 90 विधानसभा सीटें

छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने 90 में से 68 सीटें जीतकर छत्तीसगढ़ में जबरदस्‍त वापसी की और भाजपा से राज्य की सत्ता छीन ली। वहीं भाजपा महज 15 सीटों पर सिमट गई। जबकि, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी और बहुजन समाज पार्टी गठबंधन को सात सीटें मिलीं। छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिलों में 90 विधानसभा सीट है, जिसमें कुल 51 सीटें सामान्य, 10 सीटें एससी और 29 सीटें एसटी के लिए आरक्षित हैं।

नक्सलगढ़ में 143 नए मतदान केंद्र

इस बार नक्सलगढ़ यानी बस्तर के लिए विधानसभा चुनाव कुछ अलग होगा। दरअसल, निर्वाचन कार्यालय ने यहां बस्तर संभाग में 143 नए मतदान केंद्र बनाए हैं। इसके पीछे मंशा यह है कि ग्रामीणों को मतदान के लिए कम से कम दूरी तय करनी पड़े, क्योंकि हर कदम पर यहां जिंदगी दांव पर होती है। नक्सली मतदान का विरोध करते हैं। अब यहां मतदाताओं को 5 से 25 किमी. चलना नहीं होगा बल्कि अधिकतम दो किमी. की दूर तय करके मतदान केंद्र की सुविधा मिलेगी।

रिकार्ड 2.03 करोड़ मतदाता

चार अक्टूबर को निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में इस वर्ष रिकार्ड 2 करोड़ 3 लाख 60 हजार 240 मतदाता है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 1.85 करोड़ मतदाताओं ने चुनावी महासमर में हिस्सा लिया था। निर्वाचन के आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष प्रदेश में सात लाख 19 हजार 825 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है। मतदाता पुनरीक्षण में 2 लाख 90 हजार 874 नामों को फार्म-7 के आधार पर विलोपित भी किया गया है।

24109 बूथ, केंद्र की 150 कंपनियां

छत्तीसगढ़ में इस विधानसभा चुनाव के लिए 24109 बूथ चिन्हित किए गए हैं, जबकि 2018 के विधानसभा चुनाव में 23 हजार 677 बूथ बनाए गए थे। मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के बाद पोलिंग बूथों की संख्या में भी वृद्धि की गई है। छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा ने बताया कि विधानसभा चुनाव में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की 150 कंपनियां मोर्चा संभालेगी। केंद्र और राज्य सुरक्षा बलों के जवान हर मोर्चे पर तैनात रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि दो महीने पहले केंद्रीय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ में तीन दिवसीय दौरे के दौरान कई महत्वपूर्ण बैठकें ली थी। चुनाव प्रक्रिया पर रणनीति दो महीने पहले ही तैयारी की जा चुकी है अब सिर्फ तारीखों की घोषणा बाकी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का किया शुभारंभ

रायपुर-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा की गयी घोषणा पर अमल करते हुए आज इस योजना का शुभारंभ किया गया। इस योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक लाख से अधिक विद्यार्थियों को लाभ होगा।

मुख्यमंत्री ने योजना के शुभारंभ पर छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मैंने आप लोगों से वादा किया था कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए शासन की ओर से निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उसी वादे के अनुरूप आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। मैं बहुत अच्छी तरह यह समझ सकता हूं कि दूर-दराज से कॉलेज पढ़ने के लिए आने-जाने में विद्यार्थियों को कितनी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के विद्यार्थियों को और भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विद्यार्थियों को कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने का वादा हमारे घोषणा पत्र में भी था। आज से इस सुविधा की शुरुआत की जा रही है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत शासकीय कॉलेजों और राजकीय विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले 01 लाख से ज्यादा नियमित विद्यार्थियों को लाभ होगा। इस योजना पर लगभग 110 करोड़ रुपए का आर्थिक व्ययभार आएगा, इसमें से आधा भार राज्य शासन द्वारा वहन किया जाएगा एवं आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के तौर पर वहन किया जाएगा। पिछले पांच वर्षों के दौरान हमने प्राइमरी स्कूलों से लेकर महाविद्यालयों तक उत्कृष्ट शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगातार कदम उठाए हैं। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना के अंतर्गत राज्य में 753 अंग्रेजी और हिंदी माध्यम के उत्कृष्ट विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। इन स्कूलों में 4 लाख से अधिक विद्यार्थियों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया है।

विद्यार्थी ऐसे उठा सकते हैं योजना का लाभ

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का लाभ उठाने के लिए छात्र वेबसाईट पर कॉलेज और रूट के साथ बस पास के लिए आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज लॉग इन कर सभी विवरणों की जांच के पश्चात् आवेदन को स्वीकृत या अस्वीकार करेगा। स्वीकृत छात्र लॉग इन कर क्यूआर कोड युक्त अपना बस पास डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं। बस कंडेक्टर द्वारा पास की जांचकर घर से महाविद्यालय, महाविद्यालय से घर ले जाया जाएगा।

विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के तहत छात्रों को घर से महाविद्यालय तक आने-जाने में सुविधा होगी। निःशुल्क परिवहन से छात्रों को उच्चशिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। यह योजना छात्रों के लिए आर्थिक रूप से भी मददगार होगी। यह योजना छात्रों के समय की बचत करेगी। यह योजना छात्रों के बीच सामाजिक समावेश को बढ़ावा देगी।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी शासकीय स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करते हुए 30 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की गई है। कॉलेजों में 1252 सहायक प्राध्यापकों, 40 ग्रंथपालों और 39 क्रीड़ा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। हाल ही में हमने 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना की शुरुआत भी की है। इस योजना में विद्यार्थियों को नीट और जेईई प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जा रही है। पिछले पांच वर्षों के दौरान राज्य में 83 नये कॉलेज खोले गए हैं। पहले से संचालित कॉलेजों में 23 हजार 500 सीटों की वृद्धि की गई है। जिला मुख्यालयों में 10 नये कन्या महाविद्यालय खोले गए हैं। राज्य में अंग्रेजी माध्यम के 10 कॉलेजों की भी शुरूआत की गई है। प्रदेश में वर्ष 2018-19 में 02 लाख 26 हजार 373 विद्यार्थी कॉलेजों में प्रवेशित थे, इसकी तुलना में वर्ष 2022-23 में 03 लाख 35 हजार 139 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। साथियों, हमारी सरकार ने विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के उत्कृष्ट वातावरण के निर्माण के साथ-साथ उनके लिए अच्छा भविष्य भी सुनिश्चित किया है।

कार्यक्रम में मंत्री अनिला भेंड़िया, विधायक लखेश्वर बघेल, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, उच्च शिक्षा आयुक्त शारदा वर्मा, कॉलेज के प्रधानाचार्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

रायपुर: जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी संघर्ष, पत्थर से वार कर युवती को किया लहूलुहान, कपड़े भी फाड़े

रायपुर- राजधानी के गोल बाजार इलाके में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार की रात दो परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। मारपीट में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की एक युवती के चेहरे पर पत्थर से वार कर लहूलुहान कर दिया। दूसरे पक्ष ने भी मारपीट के आरोप लगाए हैं। गोल बाजार पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि रहमानिया चौक में शहनाज खान और शेख अलीम पड़ोसी हैं। शहनाज के पिता सलीम के मामा लगते है। दोनों परिवारों के बीच करीब दो वर्षों से जमीन को लेकर विवाद है। शहनाज का बुटीक का काम है, वही सलीम का प्लास्टिक सामानों की गोलबाजार में दुकान है।

सलीम समेत कुछ लोग रात साढ़े 12 बजे घर के नीचे खड़े थे। इसी दौरान शहनाज ने छत से नीचे उतरकर घर के सामने खड़े होने की वजह पूछी तो खड़े लोगाें ने बहस चालू कर दी। इसके बाद धीरे-धीरे मामला गाली गलौज और फिर मारपीट में बदल गई। मारपीट के दौरान घर के नीचे खड़े युवकों ने शहनाज के चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया, जिससे वो बुरी तरह लहूलुहान हो गई। झड़प में युवती के कपड़े भी फट गए।

वीडियो आया सामने

दोनों परिवारों में हुए विवाद का एक वीडिया भी सामने आया है, जिसमें घटनास्थल पर पुलिस नजर आ रही है। शुरुआत में पुलिस ने झगड़े को छुड़वाने का प्रयास किया लेकिन वे इन्हें रोक नहीं पाए। वीडियो में युवक गाड़ियों और सामानों में तोड़फोड़ करते साफ नजर आ रहे हैं। इस मामले में शेख सलीम की तरफ से गोल बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि मारपीट की शुरुआत शहनाज के भाई आरिफ खान ने की। उसमें पहले गाली-गलौज कर हमला किया।

गोल बाजार थाना प्रभारी योगेश कश्यप ने कहा, विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर जवानों को भेजा गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। मामले में जांच जारी है।

चुनाव में वोटरों को लुभाने वालों पर जीएसटी विभाग की नजर, छापे में मिला कपड़ा, साइकिल का जखीरा

रायपुर- छत्तीसगढ़ में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को बांटे जाने वाले सामग्रियों के आवागमन व संग्रह पर जीएसटी विभाग लगातार नजर बनाए हुए है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों भनपुरी व रावांभाटा के गोडाउन में मिले साइकिल, कपड़े, सोलर फ्लैश लाइट की जांच में तेजी से की जा रही है। इस संबंध में पूछताछ के लिए ट्रांसपोर्टरों, ड्राइवर व उनके कर्मचारियों को अगले 10 दिन में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

मालूम हो कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभाग को इसके निर्देश दिए गए है कि वह चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने वाली सामग्रियों पर नजर रखें। इसी क्रम में सेंट्रल जीएसटी द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अब विभाग की नजर जीएसटी चोरों के साथ ही इस तरह की सामग्रियों पर भी रहेगी और आने वाले दिनों में और भी क्षेत्रों में जांच की तैयारी है।

इस संबंध में होगी पूछताछ

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रांसपोर्टरों, कर्मचारियों व ड्राइवर से होने वाली इस पूछताछ में यह पता लगाया जाएगा कि आखिर यह सामग्री किसकी है और इसे क्यों मंगाया गया था। इस प्रकार की सामग्रियों को मंगाने के पीछे क्या उद्देश्य था। इन सामग्रियों का खपत कहां होना था। इस माल का भंडारण आखिर किस मकसद से किया जा रहा था।

कार्रवाई के लिए तीन टीमों का गठन

गौरतलब है कि जीएसटी विभाग की यह कार्रवाई पिछले सप्ताह 26 सितंबर को रावांभाटा व भनपुरी स्थित गोडाउन में की गई थी। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग ने इसके लिए तीन टीमों का गठन भी किया है। केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर रायपुर कमिश्नरेट के आयुक्त मोहम्मद अबू समा के निर्देशन में इन टीमों का गठन हुआ है।

आयकर विभाग भी रखेगी कड़ी नजर

बताया जा रहा है कि आयकर विभाग द्वारा इन दिनों कड़ी नजर रखे हुए है। आने वाले कुछ दिनों में विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर भी जारी करने की तैयारी है,इसमें शिकायत भी की जा सकती है। इसके साथ ही प्रदेश के पांचों संभागों में कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है।

कांग्रेस उम्‍मीदवारों की सूची पर बोलीं शैलजा- दिल्ली में होगा प्रत्याशियों का फैसला, जारी करेंगे बेहतरीन सूची

रायपुर- छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को राजधानी में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि विधानसभा चुनाव में हम प्रत्याशियों की बेहतरीन सूची जारी करेंगे। कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 9 अक्टूबर को दिल्ली में रखी गई है। इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक होगी। इसी बैठक में प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से भेजे गए नामों पर चर्चा होगी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों के नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 13 अक्टूबर को सीईसी की बैठक होगी।

प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि प्रत्याशियों के नामों पर आम सहमति बन रही है। कुछ वक्त जरूर लग रहा है। हम एक संगठित और बेहतरीन सूची जारी करेंगे। भाजपा पर सवाल दागते हुए उन्होंने कहा कि इनके पास न आपसी संतुष्टि और न ही अच्छे प्रत्याशी हैं। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक भी दिल्ली में हो सकती है। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन हैं। पिछले हफ्ते राजीव भवन में अजय माकन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई थी।

भाजपा की सभा में भीड़ नहीं

प्रदेश प्रभारी शैलजा ने कहा कि भाजपा की सभा में भीड़ नहीं उमड़ रही है। प्रियंका गांधी कांकेर आईं। इससे पहले भी जहां-जहां हमारे बड़े नेता पहुंचे हैं, वहां जबरदस्त भीड़ उमड़ी है। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी की सभाओं में जनता की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यह भीड़ इस बात का प्रतीक है कि प्रदेश में जो भी काम हुए हैं। उस काम के प्रति लोगों में संतुष्टि हैं।

'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' नारे को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुई भाजपा, प्रियंका गांधी से पूछा ये सवाल

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ के कांकेर में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जुबानी हमले के बाद भाजपा भी हमलावर है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता प्रेस ब्रीफिंग में प्रश्न उठाया कि प्रियंका गांधी पंच तक नहीं हैं, तब वह किस हैसियत से जनता के पैसे पर पंचयती कर रही हैं? प्रियंका अक्सर भाजपा शासित राज्यों में जाकर कहती हैं कि लड़की हूं, लड़ सकती हूं, लेकिन कांग्रेस शासित राज्यों के दौरे में कभी भी ऐसा नहीं कहती हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में लगातार बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की वारदात हो रही है। पांच साल की लड़की के साथ बलात्कार हो गया, रक्षाबंधन के दिन दो लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म हो गया, शिक्षक दिवस के दिन ही एक महिला शिक्षक से सामूहिक बलात्कार हुआ, एक लड़की को जिंदा जला दिया गया। एक लड़की की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। ऐसी अनेक घटनाओं को देखने के बावजूद कभी प्रियंका गांधी ने ट्वीट भी नहीं किया कि भूपेश आप महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा करें। अगर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में छोटी सी भी घटना होती है तो उनका तुरंत ट्वीट आ जाता है। उन्होंने सवाल किया है कि क्या छत्तीसगढ़ की बहन -बेटियों से प्रियंका का कोई वास्ता नहीं हैं?

चुनाव में याद आया गरीबों का मकान

केदार गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 16 लाख गरीब परिवारों के लिए पक्के मकान के लिए छत्तीसगढ़ को पैसा भी भेजा। कांग्रेस सरकार ने गरीबों को मकान नहीं दिए। अब जातिगत जनगणना करा कर क्या करना चाहते हैं? क्या दलित, आदिवासियों को मकान नहीं देना चाहते? जातिगत जनगणना के नाम पर 16 लाख परिवारों के मकान को क्यों रोक रखे हैं मुख्यमंत्री ? अब चुनाव में गरीबों के मकान की याद आ रही है।

छत्तीसगढ़ में महिलाएं देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित: कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार कर कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद महिलाओं के जीवन जीने के लिए अपराधमुक्त सुरक्षित वातावरण तैयार हुआ है। एनसीआरबी के आंकड़े बताते है कि छत्तीसगढ़ में पिछले साढ़े चार साल में महिलाओं के प्रति अपराधों में 78 प्रतिशत की कमी आई है। बलात्कार के मामलों में 62 प्रतिशत और सामूहिक बलात्कार के मामलों में 69 प्रतिशत तक की कमी आई है। घरेलू हिंसा में भी कमी आई है।आंकड़ों के तुलनात्मक अध्ययन में भी छत्तीसगढ़ भाजपा के अंतिम तीन वर्ष (16,17,18) जब राज्य में भाजपा की सरकार थी कि अपेक्षा कांग्रेस राज में अपराधों में कमी आई है। पूर्व रमन सरकार के दौरान दुष्कर्म के मामले में 2018 में प्रति लाख आबादी में घटित होने वाले अपराध में देश मे छत्तीसगढ़ प्रथम स्थान पर, वर्ष 2017 में दूसरे स्थान पर था।

सियासी दौरे से रायपुर एयरपोर्ट हुआ गुलजार, एक महीने में 100 चार्टड विमानों ने भरी उड़ान

रायपुर।  विधानसभा के इस हाइप्रोफाइल चुनाव में एयरपोर्ट हेलीकाप्टरों और चार्टर्ड विमानों से गुलजार रहेगा। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एक महीने के भीतर 100 से अधिक हवाई उड़ानों के जरिए राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित कर चुके हैं।

माना, बिलासपुर व जगदलपुर एयरपोर्ट चुनाव के लिए तैयार है। यहां एक महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, महासचिव प्रियंका गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की बड़ी सभाएं हो चुकी है।

कांग्रेस और भाजपा दोनों प्रमुख पार्टियों ने हवाई सेवा पर निगरानी व प्रबंधन के लिए समिति का गठन कर दिया है। छत्तीसगढ़ में जिलों के दौरे के लिए कांग्रेस-भाजपा ने अब तक पांच हेलीकाप्टरों की बुकिंग करा ली हैं, जिस पर दौरा भी शुरू हो चुका है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक चुनाव के नजदीक आते ही विमानों की संख्या और बढ़ सकती है। निजी कंपनियों के इन हेलीकाप्टरों में राष्ट्रीय नेताओं के साथ स्टार प्रचारकों का दौरा रहेगा। नवंबर महीने तक राजधानी के साथ छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में यह उड़नखटोला उड़ान भरेगा।

निर्वाचन कार्यालय भेजी जाएगी हर दिन की जानकारी

आचार संहिता लागू होने के बाद पार्टियों को चुनाव प्रचार में लगे विमानों की लैडिंग और टेकआफ की हर दिन की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को प्रदान करनी होगी। विमानों की आवाजाही के लिए माना एयरपोर्ट में 24 घंटे लैडिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है।

माना एयरपोर्ट में पार्किंग क्षमता को भी बढ़ा दिया गया है। भाजपा ने एविएशन समिति और कांग्रेस ने प्रोटोकाल समिति को विमानों की आवाजाही और समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी है। इस विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के तीन जिलों से विमान उड़ान भर सकेंगे। रायपुर के साथ-साथ अब बिलासपुर और जगदलपुर में भी चुनावी प्रचार में लगे विमानों की गूंज सुनाई देगी।

तीन एयरपोर्ट पर एक-एक विमान

दोनों पार्टी के समिति के समन्वयकों के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर एयरपोर्ट पर कम से कम एक-एक हेलीकाप्टर आरक्षित रखा जाएगा। इसके साथ ही स्टेट हैंगर और माना एयरपोर्ट में पार्किंग की जाएगी। जगदलपुर और बिलासपुर एयरपोर्ट पर एटीआर-72 की लैडिंग और टेकआफ क्षमता है, लेकिन इन दोनों एयरपोर्ट पर ज्यादातर आवाजाही दिन के उजाले में होगी। माना एयरपोर्ट पर नाइट लैडिंग की जा सकेगी।

निगरानी के लिए कंट्रोल रूम

कांग्रेस और भाजपा ने हवाई सेवाओं पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। यहां नियमित विमानों के साथ निजी हेलीकाप्टरों में नेताओं की आवाजाही की जानकारी मेंटेन की जा रही है। दोनों प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ता सुबह से लेकर रात तक एयरपोर्ट पर तैनात है। आचार संहिता के बाद राज्य सरकार के हेलीकाप्टर का उपयोग नहीं होगा। इसलिए कांग्रेस ने दो हेलीकाप्टर आरक्षित रखा है, वहीं दो और कंपनियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

भाजपा एविएशन समिति के संयोजक सुभाष राव ने बताया कि हमने एक हेलीकाप्टर आरक्षित रखा है। जरूरत के मुताबिक दिल्ली मुख्यालय को डिमांड भेजेंगे। कांग्रेस प्रोटोकाल समिति के समन्वय अजय साहू ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के लिए हेलीकाप्टरों की संख्या जरूरत के मुताबिक बढ़ाई जा सकती है। आचार संहिता लागू होने के बाद निर्वाचन कार्यालय को नियमित तौर पर उड़ानों की जानकारी भेजी जाएगी।

छालीवुड ने अनुपम को दी श्रद्धांजलि संस्कृति विभाग परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजित

रायपुर।  छत्तीसगढ़ी सिनेमा इंडस्ट्री ने अनुपम भार्गव को शुक्रवार शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमे छालीवुड से जुड़े कलाकार, फिल्मकार, पत्रकार व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

फिल्मकार मनोज वर्मा ने श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत में अपने शब्दो में अनुपम भार्गव का परिचय देने के पश्चात मृतात्मा को श्रद्धांजलि के लिए

 उपस्थित लोगो द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया जिसके बाद क्रमवार लोगो ने अनुपम से जुड़ी अपनी स्मृतियां साझा की जिसमे प्रमुख रूप से गजेंद्र श्रीवास्तव, अनुज शर्मा, अनिरुद्ध दुबे, तरुण सोनी, प्रकाश अवस्थी, अनुपम वर्मा, पीएलएन लकी, दिनेश साहू व अन्य शामिल थे।श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी उपस्थित लोगो ने अनुपम भार्गव के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया।

हादसे में हुई थी अनुपम की मृत्यु।

फिल्म कलाकार अनुपम भार्गव 29 सितंबर को अपनी पत्नी नीतिका के साथ कार से बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे। रात्रि लगभग 8 बजे सरगांव के क़रीब एक ट्राली से उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था जिसमे गाड़ी ड्राइव कर रहे अनुपम गंभीर रूप से घायल हो गए थे दुर्घटना के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई थी।

मोदी जी की गारंटी चाइना माल की तरह; 15 लाख आए नहीं, बेरोजगारी सबसे ज्यादा; मौज में उनके उद्योगपति दोस्त : प्रियंका गांधी

कांकेर-   प्रियंका गांधी ने मोदी जी की गारंटी को चाइना माल की तरह बताया, उन्होंने कहा कि 15 लाख नहीं आए, देश में 45 सालों में बेरोजगारी सबसे ज्यादा है, सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी और उनके उद्योगपति दोस्त मौज कर रहे हैं।

इससे पहले प्रियंका ने कहा छत्तीसगढ़ में भाजपा के शासन में हिंसा का राज था, बस्तर आने से लोग डरते थे, निर्दोष आदिवासियों को जेल में डाला दिया जाता था। कांग्रेस सरकार​ ने इन सबसे यहां के लोगों को निकालने का काम की। यहां किसान मजबूत हो रहे हैं।

कांग्रेस ने पंचायती राज को मजबूत किया

महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी के सपने को कांग्रेस ने साकार किया। जब पंचायती राज की बात हुई तो फैसला किया गया कि गांव की बात गांव में होनी चाहिए। गांव की जरूरतों के बारे में यहां के लोग ही जानते हैं। आज आपके हाथों में सत्ता है।

छत्तीसगढ़ सरकार पर जनता का भरोसा

छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस पार्टी के विचारों पर काम कर रही है। यहां लोगों के लिए काम कर रही है। भरोसे को बनने में समय लगता है। भरोसा

भूपेश बघेल बोले-हमारी सरकार पंचायती राज को मजबूत करने का काम कर रही, रमन सरकार ने सिर्फ लूटने का किया काम

कांकेर- जिले के गोविंदपुर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायजी राज सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रियंका गांधी पहुंची. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पंचायती राज को मजबूत करने हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. 15 साल में रमन सिंह पेशा कानून नहीं बना पाए. हमने पेशा कानून बनाया. रमन सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया.

सीएम बघेल ने कहा, आज कांकेर में सम्मेलन हो रहा है, आप सभी को मालूम है एक समय में सिर्फ 5 हजार जनप्रतिनिधि होते थे. राजीव गांधी जी ने पंचायती राज को सशक्त बनाने का काम किया. जब से पंचायती राज लागू हुआ है एक तिहाई महिलाओं को भी आरक्षण देने का काम किया गया. छत्तीसगढ़ में पंचायती राज और नगरीय निकाय में महिलाओं को प्राथमिकता दिए हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं. पंचायती राज को सशक्त करने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमने सभी जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है.

सीएम बघेल ने कहा, पेसा कानून लागू करने का काम हमने किया है. कई एकड़ से अधिक जमीन को हमने वापस दिलाने का काम किया है. लगातार बस्तर में विकास के काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. चाहे ऋणमाफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, वनोपज खरीदी, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, रीपा के विकास से रोजगार के नए रास्ते दे रहे हैं. मिलेट्स को खरीदने की व्यवस्था, इमली से कैंडी बनाने की व्यवस्था हमने किया है. आदिवासी संस्कृति को बचाने और देवगुड़ी बनाने का काम हमने किया है.

बघेल ने कहा, जब से पंचायती राज्य लागू हुआ है, महिलाएं मंच में बैठी हैं. पंचायत भी संचालित कर रही हैं और महापौर भी बनी हुई हैं. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम हमने किया है. मतदाता सूची अभी प्रकाशित हुई है इसमें 57 विधानसभाओं में महिला मतदाता ज्यादा हैं. छत्तीसगढ़ में कोई भेदभाव नहीं होता. बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं होता. महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. पंचायती राज को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.

सीएम ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में तेजी से आदिवासियों का विकास हो रहा है. तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाई गई है. 67 लघु वनोपज हम खरीद रहे हैं. दो लाख महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. 300 इंडस्ट्रियल पार्क हमने शुरू किया है. हम महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. हमने मिलेट मिशन आरंभ किया है. नथियानवांगांव में 22 प्रकार की खाद्य सामग्री बन रही है. हम लोगों के उत्पाद का सही मूल्य दिला रहे हैं.

भूपेश बघेल ने कहा, न्याय के रास्ते पर छत्तीसगढ़ चल रहा है. गोधन न्याय योजना, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हमने शुरू की है. हम लोग संस्कृति को बचाने का काम निरंतर कर रहे हैं. बस्तर के लोग हमेशा राष्ट्रप्रेम से भरे रहते हैं. जमशेद जी टाटा प्रदेश में आए यहां पर खदान के लिए, यहां के आदिवासियों ने कहा कि हम सरकार को इसे दे देंगे, निजी हाथों में नहीं देंगे. फिर नेहरू जी ने यहां के लोहे से बीएसपी आरंभ किया. सार्वजनिक उपक्रम देश की संपदा है. इनका निर्माण नेहरू जी ने आरंभ किया. हम निरंतर आम जनता की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया समेत कई नेता शामिल हुए.

पुरखती कागजात और ताना बाना पुस्तिका का किया विमोचन

नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी ने आज “पुरखती कागजात” और “ताना बाना” पुस्तिका का विमोचन किया. बस्तर में क्षेत्रवार आदिवासी समुदायों के देवी-देवताओं की वाचिक परम्परा में प्रचलित मान्यताओं को लेखबद्ध कर उन्हें जारी किए गए सामुदायिक वन अधिकार के प्रपत्रों को संकलित कर “पुरखती कागजात’’ नामक (भाग एक) पुस्तिका तैयार की गई है. “पुरखती कागजात’’ (भाग-दो ) में संरक्षित खसरों का संकलन है, जिसमें भुईया के माध्यम से खसरे के कैफियत कॉलम में मातागुड़ी, देवगुड़ी के नाम व रकबा उल्लेखित कर राजस्व अभिलेख संरक्षित किया गया है.