*स्नेहकल्पम पुस्तक का विमोचन आयुर्वेदाचार्यों ने किया, रस शास्त्र के विद्यार्थियों के लिए बहु उपयोगी है किताब*
फर्रुखाबाद- मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल में चल रही दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय की उपप्राचार्य डॉ जॉली सक्सेना एवं रसशास्त्र विभाग के रीडर डॉ शिवओम दीक्षित द्वारा लिखित पुस्तक ‘‘स्नेहकल्पम’’ का विमोचन विदेशी आयुर्वेदाचार्यों द्वारा किया गया। उन्होंने आयुर्वेदिक चिकित्सा में प्रयुक्त होने वाले घृत एवं तैलो को बनाने एवं उनके प्रयोग विधि के अलावा उसके मानक एवं सम्बन्धित रोगों तथा उनकी उपचार विधि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।
स्नेहकल्पम का विमोचन इटली के प्रोफेसर अमादियो बियांची, पर्थ आस्ट्रेलिया की प्रो. कैरीन गुन्थोर, प्रो. जीन पॉल, डॉ संजीव कुमार, डॉ शिशिर प्रसाद, डॉ मनोज मिश्रा, महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ जितेन्द्र सिंह यादव, निदेशक डॉ अनीता रंजन द्वारा किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ सुनील कुमार गुप्ता, डीन डॉ देबाशीश बिस्वाल, डॉ वीएस यादव, डॉ वीएम गुप्ता, डॉ अंकुर सक्सेना, डॉ अरुण कुमार पाण्डेय आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। स्नेहकल्पम की लेखक डॉ जॉली सक्सेना एवं डॉ शिवओम दीक्षित ने महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ जितेन्द्र सिंह यादव, डायरेक्टर डॉ अनीता रंजन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा एवं प्रोत्साहन से ही पुस्तक का प्रकाशन संभव हो सका है। लेखको ने विश्वास व्यक्त किया कि रस शास्त्र के बीएएमएस एवं एमडी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह पुस्तक मील का पत्थर साबित होगी।
Oct 07 2023, 18:37