*निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर आज से शुरू*
फर्रुखाबाद । एन ए के पी डिग्री कॉलेज सेवा केंद्र के सामने 8 9 व 10 अक्टूबर को निशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर एस एन साध ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है l इस शिविर में विश्व प्रसिद्ध जयपुर फुट के डॉक्टर भी उपस्थित रहेंगे । शिविर संयोजक डॉक्टर रजनी सरीन ने बताया कि इस कैंप में कटे हुए हाथ वाले दिव्यांग के लिए कृत्रिम हाथ भी उपलब्ध कराए जाएंगे ।
उन्होंने कहा कि सुबह 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक शिविर चलेगा । उन्होंने कहा कि शिविर में दिव्यांगों को कृत्रिम पैर पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कैलिपर, बैसाखी आदि निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी । उन्होंने सभी जरूरतमंद व्यक्तियों से अपील की है कि वह शिविर में पहुंचकर निशुल्क सुविधाओं का लाभ उठाएं lउन्होंने कहा कि मरीज अपने आधार कार्ड दिव्यांग प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अनिवार्य रूप से साथ लेकर आए ।
उन्होंने कहा कि कम सुनने वालों की कान की मशीन भी निशुल्क दी जाएगी उसके लिए कान की जांच और आधार कार्ड साथ लेकर आए । उन्होंने कहा कि अगला कैंप 4 माह के बाद आयोजित होगा । इस मौके पर राकेश साध व चमकेश साध सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
Oct 07 2023, 18:37