Jamshedpur

Oct 06 2023, 21:32

जमशेदपुर,जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव " का आयोजन

जमशेदपुर,जनजातीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव" का आयोजन शनिवार 7 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर तक किया जा रहा है।

 इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार राजू ने संवाददाता सम्मेलन में आज जमशेदपुर में दी।

 उन्होंने बताया कि इस "आदि महोत्सव" का उद्घाटन केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे। इस महोत्सव में लगभग 160 स्टाल लगेंगे। जिसमें 100 स्टॉल हस्तशिल्प के रहेंगे, जबकि 20 स्टॉल आदिवासियों के संस्कृति से जुड़े हुए शिल्प और 30 स्टॉल विभिन्न विभाग के मंत्रालय के रहेंगे।

 उन्होंने कहा कि 14 उत्पाद जिसमें बांस ,टेक्सटाइल, म्यूजिकल समान है, उनका आप जीवंत प्रसारण देख सकेंगे। इस कार्यक्रम में पूरे देश के जनजातीय समुदाय के लोग भाग लेने आ रहे हैं।

 झारखंड से 8 जनजाति अपने जीवंत कार्य करके दिखाएंगे। 10 दिन के इस "आदि महोत्सव" में प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक झारखंड के 32 ट्राइब्स के नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

 उन्होंने बताया कि पूरे भारतवर्ष से जो सामान आ रहे हैं, उसे हम आठ वर्गों में बांट सकते हैं। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री के अलावा सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय सहित टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

Jamshedpur

Oct 05 2023, 15:58

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर पुलिस ने चोरी और छिनतई हुए मोबाइल को साइबर थाने की मदद से बरामद कर उसके सही मालिक के बीच वितरण किया

जमशेदपुर:आज पूर्वी सिंहभूम जिले के बिस्टुपुर थाने में चोरी हुए मोबाइल, छिनतई हुए मोबाइल, गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने साइबर थाने की मदद से बरामद कर आज कुल 285 मोबाइल फोन का वितरण किया।

जिसमें 49 फोन ग्रामीण क्षेत्र के थे और उसका वितरण उसे क्षेत्र में किया गया।

जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि पिछले 10 महीने में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक 1434 मोबाइल बरामद कर संबंधित व्यक्ति तक पहुंचाया गया है।

मोबाइल छिनतई करने वाले, चोरी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। हमारी कोशिश रहती है कि पहले तो इस तरह की घटना ना हो और अगर हो गई तो जिला पुलिस के तरफ से व्हाट्सएप नंबर दिया गया है, जो हमारे साइबर थाना पुलिस द्वारा मोबाइल को रिकवरी किया जाता है।

उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहती है कि हम ज्यादा से ज्यादा प्रयास कर आम जनता तक अपनी सेवाओं को पहुंचायें क्योंकि किसी भी घटना होने पर मदद के लिए सबसे पहले पुलिस को ही सूचना लोग देते हैं।

वहीं जिन लोगों को वापस मोबाइल मिला है ,उनका कहना था कि हमने तो उम्मीद छोड़ दी थी और हम जिला पुलिस के बहुत ही आभारी हैं। जिसके कारण हमें यह फोन वापस मिला है।

Jamshedpur

Sep 30 2023, 20:06

एलआईसी के स्वर्ण जयंती सम्मेलन में वक्ताओं ने कहा-सरकार द्वारा परिसंपत्तियों को बेचने के कारण जबरदस्त असंतोष है


जमशेदपुर: आज देश में हर तरफ हर वर्ग में चाहे वह मजदूर वर्ग हो चाहे किसान, छात्र नौजवान व गृहिणी जबर्दस्त असंतोष का माहौल है ।

 अपने मुनाफे की हवस की पूर्ति के लिए पूंजीपति वर्ग द्वारा मेंहनतकशों के खिलाफ वर्गीय हमलों को लगातार तेज किया जा रहा है । इससे सामान्य लोगों के जीवन में गरीबी, बेरोजगारी, असमानता और बदहाली में भारी वृद्धि हुई है। 

परिसंपतियों को बेचने के जरिये रेलमार्ग, स्टेशन, हवाई अड्डे " केंद्र सरकार ने जो सीमित खर्च किए भी हैं तो उसके लिए भी धन राजकीय जुटाया गया है । राष्ट्रीय मौद्रिकीकरण के जरिये 6 लाख करोड़ रुपये की जमीन, बन्दरगाह ईंधन पाईप लाइन तथा सार्वजनिक क्षेत्र की अन्य परिसंपातियाँ बेची " जाएंगी ।

 सरकार पूंजी जुटाने के लिए अमीरों पर कर लगाने के बजाए इन्हीं साधनों का सहारा ले रही हैं सरकार उठ रहे हर सवाल को राष्ट्रवाद पर हमला करार देकर इसे छिपाने में लगी है । 

नव उदारवाद की उपज के रूप में बड़े ' पैमाने पर उपभोक्तावाद, बढ़ता लालच छल और धोखाधड़ी लोगों को और अधिक दुखी कर रहा है क्योंकि लोगों को अपने स्वयं के अस्तित्व के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करनी पड़ती है ।

1 राष्ट्रीयकृत बीमा उद्योग, चाहे वह एलआईसी हो या साधारण बीमा की सार्वजनिक कंपनियाँ इन नीतियों की मार से अछूती नहीं हैं । 

कड़े प्रतिरोध के बाबजूद भी आईपीओ के जरिये एलआईसी का विनिवेश किया गया, जो कहीं से भी देश के हित में हैं । एलआईसी आम जनता की छोटी घरेलू बचतों का संग्रहण कर एक ओर जहां आम जन को बीमा की सुरक्षा मुहैया कराती है, वहीं दूसरी ओर इस धन का इस्तेमाल देश के ढांचा गत विकास में किया जाता है । एलआईसी को सिर्फ एक व्यावसायिक नजर से देखना न्यायोचित नहीं है क्योंकि एलआईसी सिर्फ एक व्यावसायिक संस्था नहीं है, यह एक कल्याणकारी संस्था भी है ।

" आज महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है । सांप्रदायिक विभाजन के जरिये समाज में उन्माद और हिंसा को प्रोत्साहित किया जा रहा है । लगभग सभी संवैधानिक संस्थाएं विवादों में हैं । 

मेहनतकश वर्ग के द्वारा लंबे संघर्ष से प्राप्त अधिकार भी छीने जा रहें हैं । इसके खिलाफ देश के मजदूर किसान खेत मजदूर और मेहनतकश जनता का संग्राम ही इसका विकल्प । व्यापक एकता की शक्ति ही निजीकरण, उदारीकरण तथा कार्पोरेट सांप्रदायिक गठजोड़ की इस लूट के खेल के विरुद्ध जनपक्षीय विकल्प की दिशा तय कर सकती है और जनता को पीड़ा से राहत दे सकती है | एक बेहतर कल के निर्माण के लिए एकजुट संघर्ष ही मजदूर वर्ग एवं गरीब और आम जनता के पास उपलब्ध एकमात्र विकल्प है। 1

बीमा कर्मचारी संघ जमशेदपुर मण्डल अपने अखिल भारतीय संगठन ऑल इंडिया इन्श्युरेंस इम्प्लाईज़ एसोसियशन के नेतृत्व में सदैव वर्गीय एकता को बढ़ावा देता रहा है और समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर मेहनतकश जनता के हक के लिए लड़ता रहा है। 

आज जब हम अपना स्वर्ण जयंती सम्मेलन कर रहे हैं, तो इसी उम्मीद के साथ कि यह एकता और सहयोग हमें आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए बल प्रदान करेगा ।

Jamshedpur

Sep 28 2023, 14:13

जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी रवाना हुआ,जिसमे हज़ारों की संख्यां में लोगों ने भाग लिया

जिसमें कई मस्जिद के इमाम एवं उलेमा के अलावा हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग

जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान से जुलूस ए मोहम्मदी रवाना हुआ जिसमें कई मस्जिद के इमाम एवं उलेमा के अलावा हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग अमन का पैगाम लेकर जुलूस में शरीक हुए हैं।

वहीं इस मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी जुलूस में शामिल हुए

तंजीम अहल-ए-सुन्नत व जमात के द्वारा आयोजित जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर बड़े पैमाने पर मुस्लिम समाज के लोगो मैं जुलूस निकाला जुलूस का मुख्य केंद्र मानगो गांधी मैदान है जहा से हजारों की संख्या में अपने उलेमा और इमाम के पीछे मुस्लिम समाज के लोग निकल पड़े जिसका आखिरी पड़ाव धतकीडीह का सेंटर मैदान रहा इस मैदान में होने वाली तकरीर में लाखों लोगों का जुटान हुआ वही इस जुलूस में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता भी धतकीदी जुलूस में शामिल हुए और मिलाद अन नबी के मौके पर सभी को मुबारकबादी दी और साथ-साथ यह भी कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं जहां सभी धर्म के लोग आपस में भाई-भाई हैं हमें चाहे वह पैगंबर साहब हो भगवान राम हो या कृष्ण भगवान हो सभी एक ही संदेश देते हैं आपस में प्रेम करो इसी संदेश को हमें मनाना चाहिए।

मिलाद अन नबी के मौके पर लोगों की खिदमत के लिए जगह-जगह पर शिविर लगाकर लंगर एवं विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री का वितरण विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया जा रहा था वही जुलूस में शामिल सभी लोग अपने हुजूर के अमन का पैगाम लोगों तक पहुंचा रहे थे जिला प्रशासन द्वारा पहले से जुलूस में डीजे एवं ट्रेलर पर पाबंदी लगा दी गई थी जहा सुरक्षा को लेकर भारी संख्या में सभी धार्मिक स्थल के बाहर एवं चौक चौराहा में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस फोर्स की तनाती की गई थी।

Jamshedpur

Sep 27 2023, 06:39

जमशेदपुर, सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के चुनाव में विजय आनंद मूनका और उनकी पूरी टीम की हुई जीत, सुरेश सोंथालिया हारे।

 जमशेदपुर , सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में टीम मूनका की जबर्दस्त जीत हुई है। अध्यक्ष विजय आनंद मूनका और महासचिव मानव केडिया समेत सारे पदाधिकारी जीतने में सफल रहे हैं।

सोंथालिया टीम का एक भी पदाधिकारी चुनाव नहीं जीत पाये है। खुद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश सोंथालिया लगभग 500 वोटों के अंतर से हार गये हैं।

1698 वोटों में विजय आनंद मूनका को लगभग 1100 और सुरेश सोंथालिया को 600 वोट मिले हैं। सोंथालिया टीम की इस करारी हार ने सुरेश सोंथालिया की साख और प्रतिष्ठा को न केवल बट्टा लगाया है बल्कि चैंबर में उनकी किंगमेकर की छवि को भी नेस्तनाबूद कर दिया है।

इस अप्रत्याशित रिजल्ट पर सुरेश टीम में निराशा और हताशा है। उनके टीम के लोगों का कहना है कि यह फर्जी वोट के जरिए जीत हुई है और इस रिजल्ट को कोर्ट में चुनौती दी जाएगी।

88.8 प्रतिशत पड़े वोट: 

26 सिंतबर को हुई वेन्यू वोटिंग में कुल 639 वोट पड़े. इसके पहले तीन दिन की रिमोट ई वोटिंग में 1059 वोटरों ने मतदान किया था।

कुल 1912 वोटरों में से 1698 ने मतदान किया । इस तरह मतदान का प्रतिशत 88.8 रहा है। मंगलवार 26 सितंबर को सुबह 9 बजे से चैंबर की आम सभा हुई। इसके बाद 11 बजे से शाम 5 बजे तक वेन्यू ई वोटिंग हुई, जिसे लेकर चैंबर के सदस्यों में काफी उत्साह देखा गया।

Jamshedpur

Sep 26 2023, 19:44

आगामी 30 सितम्बर से सरना ट्रॉफी 2023 का आयोजन, उलीडीह फुटबाल इस दो दिवसीय टूर्नामेंट मे 16 टीमें होगी शामिल

जमशेदपुर मे आगामी 30 सितम्बर से सरना ट्रॉफी 2023 का आयोजन उलीडीह फुटबाल मैदान मे किया जा रहा है, दो दिवसीय इस टूर्नामेंट मे 16 टीमें शामिल हो रही है.

इसकी जानकारी एक वार्ता के दौरान दी गई, इसके प्रयोजक जय महाकाल सेवा संघ के मुख्य संयोजक नीरज सिंह ने कहा की यह लगातार दूसरे वर्ष का आयोजन है, खेल कों बढ़ावा देने हेतु इसका आयोजन किया जाता है, झारखण्ड राज्य के अलावे दूसरे राज्यों से भी टीमें इसमें शामिल होंगे, खेल दो दिनों तक चलेगा, जहाँ विजेता टीम कों एक लाख रूपए एवं ट्रॉफी दी जाएगी वहीँ दूसरे विजेता कों 70 हजार रूपए नगद इनाम साथ ही तृतीय एवं चतुर्थ विजेता कों 40 हजार नगद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी.

Jamshedpur

Sep 23 2023, 18:16

जमशेदपुर: पिछले एक महीना से लापता युवती का मिला कंकाल,हत्या कर किया गया था जलाने का प्रयास

जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत एक महीना से लापता रीना देवी महिला का कंकाल झाड़ियां में मिला, शव को जलाने का प्रयास किया गया है, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

28 वर्षीय रीना देवी पति को छोड़ गोविंदपुर भाड़े के घर में बच्चों के साथ रहती थी और बताया जा रहा है कि मकान मालिक के बेटे के साथ रीना देवी का प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी बीच महिला ने मकान मालिक के बेटे से शादी का दबाव बनाया इसके बाद प्रेमी ने इसकी हत्या कर इसके शव को जंगलों में जलाने का प्रयास किया है।

 फिलहाल 1 महीने से रीना देवी लापता थी और पुलिस इसकी खोज कर रही थी जिसके बाद शव मिलते ही इस महिला की पहचान की गई, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर प्रेमी से पूछताछ कर रही है ।

जमशेदपुर में महिला का कंकाल मिलने के मामले में सिटी एसपी मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है, महिला अपने पति को छोड़ एक साल से भाड़े के घर में रह रही थी और मकान मालिक के बेटे के साथ महिला का चक्कर चल रहा था जिसके बाद महिला लड़के पर शादी का दबाव बना रही थी किसकी वजह से युवक ने महिला को ले जाकर उसकी हत्या की उसके बाद उसके शव को जलाने का प्रयास किया फिलहाल पुलिस युवक को गिरफ्तार कर ली है और पूरे मामले की जांच की जा रही है ।

Jamshedpur

Sep 22 2023, 20:38

महिला आरक्षण बिल के बदले नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर कांग्रेस सरकार पर बोल रही है हमला,कहा-सरकार का ध्यान भटकाने के लिए लायी है यह बिल

जमशेदपुर: महिला आरक्षण बिल के बदले नारी शक्ति वंदन अधिनियम दोनों सदनों से पास हो गया है. भाजपाई इसे लेकर काफी उत्साहित है. 

वहीं कांग्रेस इस बील का विरोध न करके अब सड़क पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरने में जुट गई है. शुक्रवार को जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने पीएम मोदी पर देश की जनता को भटकाने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि जब- जब कांग्रेस और राहुल गांधी ने देश की ज्वलंत मुद्दों को उठाया है तब- तब प्रधानमंत्री ने देश की जनता को गुमराह कर मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को उन्होंने एक ऐसा जुमला करार दिया जिसे केंद्र सरकार कभी धरातल पर उतार ही नहीं सकेगी. उन्होंने अधिनियम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कानून जब अमलीजामा पहनेगा तब आज के दसवीं की छात्रा दादी बन चुकी होगी.

 श्री कुमार ने केंद्र सरकार से इस अधिनियम को तत्काल लागू करने की माग की है साथ ही ओबीसी आरक्षण भी लागू करने की मांग की है.

Jamshedpur

Sep 22 2023, 20:16

महिला आरक्षण बिल के बदले नारी शक्ति वंदन अधिनियम को लेकर कांग्रेस सरकार पर बोल रही है हमला,कहा-सरकार का ध्यान भटकाने के लिए लायी है यह बिल

जमशेदपुर: महिला आरक्षण बिल के बदले नारी शक्ति वंदन अधिनियम दोनों सदनों से पास हो गया है. भाजपाई इसे लेकर काफी उत्साहित है. 

वहीं कांग्रेस इस बील का विरोध न करके अब सड़क पर केंद्र सरकार और पीएम मोदी को घेरने में जुट गई है. शुक्रवार को जमशेदपुर के पूर्व सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने पीएम मोदी पर देश की जनता को भटकाने का आरोप लगाया है. 

उन्होंने कहा कि जब- जब कांग्रेस और राहुल गांधी ने देश की ज्वलंत मुद्दों को उठाया है तब- तब प्रधानमंत्री ने देश की जनता को गुमराह कर मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम किया है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम को उन्होंने एक ऐसा जुमला करार दिया जिसे केंद्र सरकार कभी धरातल पर उतार ही नहीं सकेगी. उन्होंने अधिनियम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह कानून जब अमलीजामा पहनेगा तब आज के दसवीं की छात्रा दादी बन चुकी होगी.

 श्री कुमार ने केंद्र सरकार से इस अधिनियम को तत्काल लागू करने की माग की है साथ ही ओबीसी आरक्षण भी लागू करने की मांग की है.

Jamshedpur

Sep 21 2023, 15:39

एमजीएमके डॉक्टरों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी स्वास्थ्य सेवा अस्त व्यस्त

जमशेदपुर: महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पिक वार्ड में पीजी मेडिकल के छात्र सा चिकित्सक डॉक्टर कमलेश राव के साथ मारपीट की घटना को लेकर डॉक्टर का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है इनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ अगर आज तक कार्रवाई नहीं की गई साथ ही साथ डॉक्टर की सुरक्षा देने की मांग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने किया है .

अगर इस नतीजे पर आज प्रबंधक नहीं पहुंचती है तो कल से जमशेदपुर में मरीज के लिए काफी बुरा दिन रहेगा क्योंकि 22 सितंबर से राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

इस बीच अब मामला दूसरी तरफ टर्न ले लिया है जहां बीती रात एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में बुधवार की देर रात डाॅक्टर और होमगार्ड जवान के बीच फिर से विवाद हो गया। दोनो पक्ष इमरजेंसी में ही एक दूसरे पर बदसलूकी और गाली गलौज का आरोप लगाते हुए भिड़ गए। हाथापाई तक की नौबत बन गई। दरअसल इमरजेंसी में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान को डाॅक्टर द्वारा गाली दिए जाने और काॅलर पकड़ने के बाद मामला बिगड़ गया। होमगार्ड के जवान एक जुट हो गए।

डाॅक्टर और होमगार्ड जवानों की बीच कहासुनी होने लगी। दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे। जानकारी मिलने पर अस्पताल के कर्मचारी पहुंचे और बीच बचाव किया गया। इसके बाद फिलहाल अभी मामला शांत हो गया वहीं दूसरी और हार्टली डॉक्टर से कई दाऊद की वार्ता बी नतीजा होने के बाद आरोपियों को जेल भेजने पर डॉक्टर अरे हुए हैं अब उनका कहना है कि दोषियों के खिलाफ अगर किसी भी तरीके का कार्रवाई नहीं की जाती है तो 22 सितंबर से सारे डॉक्टर चाहे वह सरकारी वह प्राइवेट चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे वही बता दे की एमजीएम के डॉक्टरों की हड़ताल आज तीसरा दिन किसकी वजह से स्वास्थ्य सेवा पूरी तरीके से अस्त व्यस्त हो गई है इन सारी लड़ाइयां के बीच कहीं ना कहीं मैरिज पिसाते हुए दिख रहे हैं.