*चकमा दे रहा दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे*

श्रीनगर-खीरी। कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे दुष्कर्म के एक आरोपी को आखिरकार फूलबेहड़ पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी को जेल भेज दिया है।

बताते चलें कि फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के ग्राम लठिया मजरा बसहामाफी निवासी रिंकू पुत्र रामपाल पर गांव की ही एक नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोप था। पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी। एसपी गणेश प्रसाद साहा व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम भी गठित की गई थी।

शुक्रवार को टीम में शामिल एसआई आलोक कुमार राय व आरक्षी गुरमुख ढ़ाका ने उसे उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह कहीं भागने की फिराक में था। बताते चलें कि आरोपी की खिलाफ धारा 376, 452, 504, 506 व पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज है।

*मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना उचौलिया पुलिस द्वारा, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद कर अभियुक्त इसतियाक पुत्र मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया*

मोहम्मदी खीरी पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे ।

अभियान के अंतर्गत भैसठा मोड़ बहद ग्राम कल्लुआ से अभियुक्त इसतियाक पुत्र मुस्तफा नि0ग्राम गदमापुर थाना उचौलिया जिला खीरी के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

*कृषि अवशेष न जलाए और न जलाने दें*

मितौली-खीरी। क्षेत्र की ग्राम पंचायत खानपुर ग्रंट के मजरा हिम्मतपुर में राजस्व निरीक्षक प्रेम प्रकाश अग्निहोत्री व लेखपाल कृष्ण कुमार ने चैपाल लगाकर पराली व गन्ने की पत्तियां आदि न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि पराली के अतिरिक्त कूड़ा-करकट भी जलाना दंडनीय अपराध है। जलाते हुए पाए जाने पर 15 हजार रूपये तक का जुर्माना भी हो सकता है। बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। खेती के लिए उपयोगी कीट भी खेतों में ही नष्ट हो जाते और भूमि की उर्वरा शक्ति भी कम होती है।

पाठ्यक्रम के बारें में महाविद्यालय के अनुशासन एवं परिपे्रक्ष्य के बारें में छात्रों को विस्तार से बताया गया

लखीमपुर खीरी। सी.जी.एन.(पी.जी.) कॉलेज, गोला में दीक्षारम्भ कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं को महाविद्यालय के बारे में, पाठ्यक्रम के बारें में महाविद्यालय के अनुशासन एवं परिपे्रक्ष्य के बारें में छात्रों को विस्तार से बताया गया। दीक्षारम्भ के महत्व एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुये अर्थशास्त्र के विभाग के प्रभारी डॉ. विष्णु कुमार शुक्ल ने शिक्षा एवं दीक्षा के अन्तर को स्पष्ट किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के विभाग प्रभारी डॉ नवनीत कुमार ने महाविद्यालय मे खेल की गतिविधियों से छात्र/छात्राओं को परिचित कराया। राजनीतिशास्त्र विभाग के विभाग प्रभारी श्री विवेक कुमार सिंह ने नव-प्रवेशित छात्र/छात्राओं से नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार पाठ्यक्रम, क्रेडिट सिस्टम, परीक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से चर्चा की। कॉलेज के कुलानुशासक प्रमोद कुमार ने महाविद्यालय मे अनुशासन के महत्व को रेखांकित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवक एवं स्वयं सेविकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के दो वर्ष का सेवा प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.मनोज कुमार सरोज ने बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारें में बताया। इसके साथ ही अपने अध्यक्षीय भाषण में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह ने छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुये नदी में दो पत्थर की वार्ता के माध्यम से बताया कि उच्च शिखर पर पहुँचने के लिये तपना पड़ता है बहुत से संघर्ष करने होते है तब जाकर कहीं अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर पायेगें। साथ ही प्रसाद की इन पंक्तियों से छात्रो को सम्बोधित किया-इस पथ का उद्देश्य नही है श्रांत भवन में टिक रहना।

किन्तु पहुँचना उस सीमा तक जिसके आगे राह नही।। इन्हीं शब्दों के साथ महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उनकों शुभकामना भी दी।इस अवसर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहीं।

मच्छरों से बचाव के लिए ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में करवाई गई फॉगिंग


धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। वर्तमान समय में तेजी से फैल रहे डेंगू मलेरिया के संक्रमण को देखते हुए मच्छरों से बचाव के लिए जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार संचारी रोगों से बचाव के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वही ग्राम पंचायत अटकोहना में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फॉगिंग कराई गई।

ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान द्वारा समस्त ग्राम पंचायत की गलियों सड़कों नालियों जंगल झाड़ियों में फागिंग के माध्यम से मच्छरों को समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है। जिससे मच्छर जनित बीमारियों से बचाव किया जा सके।

खमरिया पुलिस ने एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार पर भेजा जेल

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आदेश पर खमरिया पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांछित, वारंटी गिरफ्तारी अभियान के तहत शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहम्दापुर गांव में लंबे समय से फरार चल रहे एक वांछित अभियुक्त को खमरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय ने बताया वांछित गिरफ्तारी अभियान के तहत मोहम्मदापुर गांव से वांछित अभियुक्त रामखेलावन पुत्र घुरु गोड़िया को गिरफ्तार किया गया है। और विधिक कार्यवाही की जा रही है।

निघासन व सिंगाही में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

लखीमपुर खीरी। निघासन खीरी मेंटीनेंस के चलते आज 33 केवी सिंगाही की लाइन से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उपखंड अधिकारी एसके रावत ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं कि शनिवार को 33 केवी लाइन में लगने वाले पेड़ों की छंटाई, झुके हुए तारों को टाइट करने का कार्य एसडीओ सिंगाही की देखरेख में किया जाएगा।

मेंटीनेंस के चलते सुबह से शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।सभी बिजली उपभोक्ता गण जरूरी कार्यो सहित पानी भरने आदि जैसे कार्य विद्युत बाधित होने पहले पूरे कर ले। सिंगाही फीडर से विद्युत बाधित की जायेगी। निघासन में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

करहिया गांव के पास बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत,सूचना पर मौके पर पहुंचीं वन विभाग की टीम


लखीमपुर खीरी। जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के करहिया गांव के पास बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वही ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम बाघ की तलाश में जुटी हुई है,

वन दरोगा शतीश मिश्रा ने ग्रामीणों को सावधान रहने की हिदायत देते हुए बताया कि खेतों की तरफ जब भी जाएं तो झुंड बनाकर जाएं वन्य जीवों के देखे जाने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दे।

शारदा नदी में डूबे युवक का कुछ दूरी पर मिला शव


श्रीनगर-खीरी/ लखीमपुर खीरी। फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के सुंदरलाल पुरवा मजरा मझंरासरवा निवासी दीपू (28) पुत्र प्रेमप्रकाश गुरूवार दोपहर करीब 12 बजे शारदा नदी किनारे खेत से जानवरों के लिए चारा लेने गया था। जहां किसी तरह वह शारदा नदी में डूब गया।

आसपास मौजूद ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी। सूचना पर आनन-फानन में परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए और दीपू को नदी में तलाशने की कोशिश की, लेकिन वह लोग असफल रहे। देर रात तक तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला। वहीं शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे दीपू का शव डूबने वाली जगह से कुछ दूरी पर मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं दीपू की मौत से परिवार वालों का रो-रोकर हाल-बेहाल है।

पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया नि:शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन


धौरहरा खीरी/लखीमपुर खीरी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सोमदेव सिंह चौहान के दिशा निर्देशन में पशु चिकित्सा अधिकारी ईसानगर डॉ प्रदीप कुमार के द्वारा विकासखंड ईसानगर की ग्राम सभा कैरतीपुरवा मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत के पशुपालकों के पशुओं का उपचार किया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैराती पुरवा में आयोजित निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्राम के नर गौवंश पशुवो का बाधियाकरण , गर्भ परीक्षण क्रमीनासक दवापान एवं स्वास्थ परिक्षण के साथ साथ पशुपालकों सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पशुपालकों को देना ह्ण कैंप में कुल 62 पशुपालको 211पशुवो का दवा वितरण की गई ह्ण कैंप में कुल ,,42 नर गौवंश का बाधियाकरण किया गया ह्ण कैंप के दौरान ग्राम प्रधान श्री गया प्रसाद , प्रधान प्रतिनिधि दिलीप यादव विजय यादव, पैरावेट मंजीत , धर्मेंद्र कुमार,कृष्ण कुमार, राजेश यादव एवं पशुपालक भाई उपस्थित रहे।