एबीवीपी आंदोलन की फिर हुई जीत, 23 प्रधानाध्यापक के पदस्थापन में हुआ संशोधन

जिले के शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एबीवीपी के लगातार आंदोलन के परिणाम स्वरूप 23 प्रधानाध्यापक के परिवर्तित विद्यालय एवं प्रखंड में संशोधन किया गया। उक्त आशय का एक पत्र आज जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से जारी हुआ। इसके उपरांत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जीडी कॉलेज में एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी जीत का प्रदर्शन किया।

मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि आज जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद के आंदोलन से शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचार सामने आया है वह हम सभी के लिए खुशी की बात है। पदस्थापन के दौरान 23 प्रधानाध्यापक को अपने विद्यालय और प्रखंड में नियम के विरुद्ध पदस्थापित किया गया था। जिसकी शिकायत विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला अधिकारी महोदय से किए थे। लगातार दबाव के बाद शिक्षा विभाग इन प्रधानाध्यापक के पदस्थापन में संशोधन किया।

विभाग संयोजक सोनू सरकार एवं जिला संयोजक पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि पूर्व में भी विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के उपरांत 68 पदस्थापित वैसे प्रधानाध्यापक जो प्रोन्नति के योग्य नहीं थे , उन्हें प्रोन्नति से वंचित किया गया। विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र को भ्रष्टाचार मुक्त करने की लड़ाई लड़ रही है और हम आगे भी इस लड़ाई को जारी रखेंगे। इसलिए हम यह मांग करते हैं कि जिला शिक्षा पदाधिकारी शीघ्र दोषी लिपिक एवं अन्य दोषी पदाधिकारी पर कठोर कार्रवाई करें ताकि भ्रष्टाचार का ऐसा मामला बार-बार सामने ना आए।

नगर सह मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के आंदोलन के कारण पदस्थापन में त्रुटि सुधार हुआ किंतु अभी भी मध्य विद्यालय किल्ली पहाड़ चक तथा मध्य विद्यालय चांदपुरा पश्चिम में प्रधानाध्यापक के पद को जानबूझकर खाली छोड़ दिया गया है ताकि बाद में मोटी रकम वसूल कर वहां प्रधानाध्यापक की नियुक्ति की जाए। इसके साथ ही मध्य विद्यालय पपरौर में अखिलेश्वर मिश्रा को अन्य विद्यालयों में भेज कर विभाग फिर से गलती की है। विद्यार्थी परिषद इन त्रुटियों के शीघ्र सुधार की मांग करती है।

इस अवसर पर छात्र नेता बंटी गौतम , मनीष , मंगल माधव ,अनीश , सूरज ,गौरव ,राहुल, अमन ,विपुल सौरभ सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

इंक्वास का मूल्यांकन करने नौ अक्टूबर को बेगूसराय सदर अस्पताल पहुंचेगी स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम

बेगूसराय : जिले के सदर अस्पताल को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 9-10 अक्टूबर को नेशनल एश्योरेंस क्वालिटी सिस्टम यानि इंक्वास की जांच करने पहुंच रही है। जो दो दिनों तक अस्पताल की ओटी, लेवर रूम, विभिन्न रोगी वार्ड, पैथोलैब, साफ-सफाई, ब्लड बैंक, पार्किंग सुविधा, कैंटीन सुविधा, फिजियोथैरेपी, एचआईवी जांच केंद्र सहित अन्य विभागों का 32 सौ सूचकांक पर जांच करेगी। इसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।

जांच टीम के आने से पूर्व गुरूवार को पटना से देश स्तर के दो विशेषज्ञ डॉ जगजीत सिंह एवं डॉ विकास पांडेय सदर अस्पताल पहुंच हैं, जो केंद्रीय जांच टीम के आने से पूर्व किसी भी तरह की तैयारी में कमी नहीं रह जाए, इसको लेकर दो दिनों तक गहन मूल्यांकन में जूट गए हैं।

निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी उन्हें खामियां नजर आ रही है, तुरंत उसे दूर करने की सलाह देते नजर आये। निरीक्षण के क्रम में डॉ विकास पांडेय ने बताया कि इस बार केंद्रीय टीम काफी सख्त तरीके से जांच करेगी। क्योंकि सदर अस्पताल पहले ही एक बार प्रथम स्थान पा चुका है। ऐसे में टीम देखेगी कि सदर अस्पताल में इन तीन साल में किस स्तर पर बदलाव आया है।

निरीक्षण के दौरान प्रसव कक्ष में बेड पर चादर नहीं देखकर दोनों चिकित्सक ने कहा कि यह अच्छी बात नहीं है। इसके साथ ही अधीक्षक कक्ष के कार्यालय वाले बरामदे में विभिन्न योजनाओं साइन बोर्ड पर प्रमुख बातों को हाई लाईट नहीं होने तथा योजना पट्ट पर लगे सूचनाओं में अधीक्षक का हस्ताक्षर नहीं होने पर सवाल उठाया। इसके साथ ही ऑपरेशन थियेटर सहित अन्य विभागों का निरीक्षण के साथ-साथ सलाह दी जा रही है।

मालूम हो कि इन्वायस से प्रमाणिक बिहार का एक मात्र अस्पताल बछवाड़ा पीएचसी है। इससे तीन वर्ष पूर्व सदर अस्पताल इन्क्वास में प्रथम स्थान पर आया था। यही वजह है कि तीन वर्ष पूरा होने के बाद पुनः केंद्रीय टीम जांच करने आ रही है। देश स्तर पर सदर अस्पताल की ग्रेडिंग में आने पर केंद्र सरकार के स्वास्थ मंत्रालय द्वारा एक करोड़ रुपए का पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न दिया जाएगा। इसकी वजह से युद्धस्तर पर रंगरोगन, कागजी तैयारी, चिकित्सक से लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण सहित अन्य कार्य साथ-साथ चल रहा है

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में सड़क हादसे में एक शख्स की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

बेगूसराय : जिले में पिकअप और बाइक की टक्कर में एक शख्स की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। दोनों रिश्तों में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं। घटना बलिया थाना क्षेत्र के बलिया स्थित एनएच 31 के समीप की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा भर्रा गांव के रहने वाले महेश शर्मा के बेटे लालू कुमार शर्मा के रूप में हुई है।जबकि घायल भांजे की पहचान राजेश कुमार के रूप में हुआ है। 

परिजनों ने बताया कि मामा-भांजा एक ही बाइक पर सवार होकर खगड़िया अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए गए थे। वापसी के दौरान उनकी बाइक की पिकअप से टक्कर हो गई

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद घर वाले राजेश को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि लालू शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

महज 100 रुपया बकाया मांगने पर युवक को चाकू से गोदा, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

बेगूसराय : जिले मे उधार का महज 100 रुपया मांगने पर एक युवक को चाकू मार कर बेरहमी से घायल किए जाने का मामला सामने आया है। हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को गंभीर हालत में बेगूसराय सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के नागदाह वार्ड नंबर-10 की है। घायल युवक की पहचान नागदह वार्ड नंबर-10 के रहने वाले कैलाश दास के पुत्र नीरज कुमार के रूप में की गई है। 

बताया कि 3 महीने पहले पेट्रोल भरने के लिए 100 रुपया आरोपी युवक सिंटू कुमार ने कर्ज के तौर पर लिया था। वह लगातार अपना बकाया पैसा सिंटू से मांगते रहते थे। बार-बार बहाना बनाकर टाल देता था। फिर बीच में कहा कि 3 अक्टूबर को दे देंगे। आज रास्ते में सिंटू मिला तो उसने अपना बकाया मांगा। इसी से नाराज होकर सिंटू कुमार ने अचानक चाकू निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

बताया कि हमला देखकर वहां पर मौजूद लोग जब तक दौड़कर आते तब तक आरोपी सिंटू कुमार मौके से भाग गया। मौजूद लोग घायल अवस्था में नीरज कुमार को इलाज के लिए निजी अस्पताल में ले गए। डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

फिलहाल पीड़ित परिवार ने आरोपी सिंटू कुमार के खिलाफ सिंघौल थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी मिलते ही सिंघौल थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

शराब पीने से किया मना तो दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, महिला, बच्चा समेत पांच लोग घायल

बेगूसराय : जिले में दबंगों का कहर एक बार फिर देखने को मिला। जहां घर में घुसकर महिला बच्चा समेत पांच लोगों को लाठी-डंडे एवं लोहे की रोड से बेहरमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस पिटाई से घायल सभी लोगों को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि दबंगों को शराब पीने से मना किया तो नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर उनकी पिटाई कर दी। घटना नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया मोहल्ले का है। 

घायल शिवन महतो ने आरोप लगाया है कि राजीव पासवान और शिबू पासवान के द्वारा घर के बगल में शराब पी रहा था। तभी शराब पीने से मेरे परिवार के द्वारा मना किया गया तो इसी से नाराज होकर दबंगों ने घर में घुसकर लाठी-डंडे एवं लोहे के रोड से पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि घर में कोई पुरुष नहीं था। जब इस घटना की सूचना मिली तो आनन-फानन में हम लोग भी घर पहुंचे तो मेरे साथ भी दबंग के द्वारा पिटाई करने लगा। इस पिटाई में महिला बच्चा समेत पांच लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि लगातार घर के बगल में ही दबंगों के द्वारा शराब पीकर हो हंगामा गाली गलौज करते रहता है। उन्होंने बताया कि शराब पीने से ही मना करने पर दबंगों ने घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि वह दबंग व्यक्ति है अगर कोई भी उसके खिलाफ बोलता है तो इसी तरह की घटना को अंजाम देता है। फिलहाल इस घटना की सूचना पीड़ित परिवारों के द्वारा दबंग के खिलाफ नगर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी गई है।

वही इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष रामनिवास ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया। फिलहाल पुलिस आवेदन के अनुसार कार्रवाई कर रही है। मामले में जो दोषी पाए जाएंगे उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक सड़क किया जाम

बेगूसराय : जिले में असामाजिक तत्वों ने संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और विरोध-प्रदर्शन करते हुए जमकर हंगामा किया।

डंडारी थाना क्षेत्र के कटरमाल गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किसी अज्ञात अपराधियों ने गिरा दी है। विरोध में ग्रामीणों ने राजुपुर-कटारमल पथ को 4 घंटे तक जाम कर दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात अपराधियों ने सोमवार रात डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि प्रतिमा को यह पहली बार नहीं बल्कि इससे पूर्व में भी दो बार अज्ञात अपराधियों ने गिराया गया था।

घटनास्थल पर बलिया डीएसपी विनय कुमार राय, डंडारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित अन्य ने लोगों को समझाने की काफी कोशिश की। ग्रामीणों का कहना है कि इसमें जो भी दोषी है उसपर कार्रवाई की जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो सड़क जाम रहेगा।

बलिया डीएसपी विनय कुमार राय ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया है। जो दोषी है उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने सीने में मारी गोली, रात दो बजे घर से बाहर निकला था युवक

बेगूसराय: अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं गोली मारकर हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बरौनी थाना क्षेत्र के बलवाड़ा गांव की है।

मृतक की पहचान बलवाड़ा गांव के रहने वाले स्वर्गीय मोहम्मद अयूब का पुत्र मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन के रूप में की गई है। मृतक की पत्नी ने बताया है कि घर में पति और पत्नी दोनों सोए हुए थे। 

अचानक वह 2:00 बजे रात में घर से बाहर निकले। तभी अपराधियों ने उन्हें सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक घर से बाहर निकले तब तक में अपराधी मौके से हथियार लहराते हुए फरार हो गए और मोहम्मद मुनाजिर उर्फ जुम्मन खून से लटपट होकर वहीं पर गिर पड़े मिले।

वहीं परिजनों ने आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा बरौनी थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर बरौनी थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की हकीकत में जुटी हुई है। 

वहीं पुलिस पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया है कि बलवाड़ा में कुछ अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी।

फिलहाल पुलिस ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

 मिली जानकारी के अनुसार अपराधी मोहम्मद मुनाजिर को किस लिए गोली मारकर हत्या की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में अलग-अगल जगहों पर डूबने से 2 की मौत, एक की बलान नदी में नहाने के दौरान तो दूसरे की पैर फिसलने की वजह से हुई मौत

बेगूसराय: अलग-अलग घटनाओं डूबने से दो युवकों की मौ हो गई। बीरपुर थाना इलाके में बलान नदी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर की है। मृतक युवक की पहचान मुरादपुर गांव के रहने वाले विपिन कुमार राय का पुत्र कार्तिक कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि घर के बगल में ही बलान नदी में कार्तिक कुमार स्नान करने के लिए गया था।

स्नान करने के दौरान ही गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद वीरपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।

दूसरी घटना बछवारा थाना इलाके की है। यहां झमटिया गंगा घाट एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के समसी गांव के रहने वाले स्वर्गीय उमेश राय का पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई है

परिजनों ने बताया है कि मृतक गोलू कुमार घर से पैदल ही डेरा पर गंगा नदी पार कर जा रहा था। तभी अचानक गोलू कुमार का पैर फिसल गया जिससे गंगा नदी के गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सरकार द्वारा लागू शिक्षा और नौजवान विरोधी नीतियों को खारिज करने के लिए छात्र नौजवानों को संघर्ष करना होगा – शत्रुघ्न प्रसाद सिंह

एआईएसएफ के 30वें राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि एआईएसएफ के सदस्य भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलने वाले हैं।

जब भगत सिंह को फांसी की सजा हुई और जेलर उन्हें अपने सेल से लाने गया तो वे एक किताब पढ़ रहे थे जिस किताब का एक पन्ना वह मोड़कर जेलर के साथ फांसी के फंदे को चूमने के लिए निकल पड़े। यह देखकर जेलर ने हंसते हुए कहा कि तुम्हें आज फांसी होगी तुम सदा के लिए अलविदा हो जाओगे।

इसके बाद भी तुम इस पुस्तक के पेज को मोड़कर ऐसे जा रहे हो कि इसे पुनः पढ़ने आओगे। भगत सिंह ने पलट कर जवाब दिया कि हम नहीं हमारे विचारों को मानने वाले भारत के नौजवान इस किताब को कभी ना कभी खोलेंगे और पढ़ेंगे

उपर्युक्त बातें ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन के तीसरे दिन शिक्षा पर आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा।

उन्होंने कहा कि आज हम सभी छात्र-नौजवानों को उस पुस्तक को पलट कर खोलने की जरूरत है भगत सिंह ने जिस पुस्तक को अधूरा छोड़ा उसे पढ़ने की जरूरत है और एआईएसएफ के साथी उस पुस्तक को खोलेंगे और पढ़ेंगे,हमें यह पूरी उम्मीद है। भगत सिंह के बताए रास्ते पर चलकर ही क्रांति आएगी। भगत सिंह ने सपना देखा था कि देश आजादी के बाद सभी को मुफ्त शिक्षा व योग्यता के अनुसार रोजगार मिलेगी, इस देश में कोई भी भूखे लंगे नहीं रहेंगे, सभी के लिए बेहतर स्वास्थ्य, कपड़ा- मकान का प्रबंध होगा। हमारा भारत खुशहाल होगा। खुशहाल भारत के लिए एआईएसएफ के लोगों को संघर्ष करना होगा।

भगत सिंह ने कहा था कि विचार कभी मरती नहीं है और क्रांति विचारों की शान पर तेज होती है। इसके लिए सबसे पहले हमें शिक्षा नीति 2020 को वापस करवाना होगा। यह नीति देश के अंदर छात्रों को शिक्षा से दूर करने और छात्रों को अशिक्षित बनाने का है। भगत सिंह का मानना था कि शिक्षित नौजवान ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। हमें आशा उम्मीद है कि यह राष्ट्रीय सम्मेलन बेहतर भारत बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगा। हम यहां से नए नेतृत्व का गठन कर व संगठन को सशक्त बनाकर केंद्र सरकार के तमाम छात्र नौजवान विरोधी एजेंडा हेतु को खारिज करने हेतू संघर्ष को तेज करेगें।

शिक्षा शास्त्री प्रिंस गजेंद्र बाबू ने कहा कि सरकार लगातार शिक्षा के मौलिक अधिकार को छीन रही है,

सिलेबस में बदलाव करके शिक्षा को अज्ञानता की और भेजने की साजिश की जा रही है इसके खिलाफ राष्ट्रीय सम्मेलन को विचार करने की जरूरत है।

ज्ञात हो कि ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के तीसरे दिन 4:00 बजे से दूसरा सत्र शिक्षा पर सेमिनार से शुरू हुआ।

सेमिनार की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम बेनर्जी, एआईएसएफ के बिहार राज्य सचिव अमीन हमजा, राष्ट्रीय छात्रा संयोजिका संघमित्रा जेना की संयुक्त अध्यक्षमंडली ने किया।

इस दौरान राष्ट्रीय सचिवमंडल सहित राज्य संयुक्त सचिव शरद कुमार सिंह,सुधीर कुमार,उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला,अमरेश कुमार,सत्यम भारद्वाज,सुशील उमाराज,मोहित पासवान,बब्लू कुमार,मुकेश कुमार,अप्सरा कुमारी इत्यादि थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

राजद जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता मे हुई बैठक, बचे हुए प्रकोष्ठ अध्यक्षों का किया गया मनोनयन

बेगूसराय: आज दिनांक 1-10-23 रविवार समय 3:00 से बेगूसराय स्थित डॉक्टर लोहिया कर्पूरी आश्रम सह राजद जिला कार्यालय बेगूसराय में जिला अध्यक्ष मोहित यादव की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। 

इस बैठक में जिले भर के राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं कार्यकर्ताओ ने भाग लिया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तारीकरण पर विचार व्यक्त किया। 

वहीं कार्यकर्ताओं की सहमति से जिले में बचे हुए प्रकोष्ठ अध्यक्षों का मनोनयन किया गया जो निम्न प्रकार है 

1 आपदा प्रकोष्ठ साहेब पासवान

2 नगर निकाय अजय चंद्रवंशी 

3 किसान प्रकोष्ठ त्रिभुवन कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह

4 श्रमिक प्रकोष्ठ रामानंद प्रसाद यादव

5 दिव्यांग प्रकोष्ठ कृष्णानंद यादव

6 व्यवसायिक प्रकोष्ठ राजीव कुमार उर्फ गुड्डू

7 सैनिक प्रकोष्ठ अरुण कुमार यादव

8 शिक्षक प्रकोष्ठ गुलाब चौधरी

9 बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी

10 ग्रामीण शिल्प कला प्रकोष्ठ अरुण शर्मा

11 झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सुमन देवी

12 सांस्कृतिक प्रकोष्ठ इंद्रा देवी उर्फ इंदिरा देवी

13 स्वच्छ कार प्रकोष्ठ शंभू कुमार

14 व्यवसायिक प्रकोष्ठ महानगर जिला अध्यक्ष बुटन साह

15 चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर राजू कुमार

कार्यक्रम को संबोधित करने वाले में रामसखा महतो, जनार्दन यादव, अनिता चौधरी, मोहम्मद शुभान,राजीव यादव, सुरेंद्र पसवान, मदन रजक, त्रिभुवन राय,अर्जुन यादव,सुबोध कुमार चंद्रवंशी शामिल रहें।

वहीं कार्यक्रम में उपस्थित जिला के शिव शंकर सिंह चंद्रवंशी, कमल किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, कैलाश यादव, सुनील यादव, जियाउर रहमान,राम तनुप यादव, अमरजीत सहनी, संजीत दास, मोहम्मद अब्दुल जब्बार, सिकंदर अली, रामेश्वर साहनी, धर्मेन्द्र रजक , गंगा राम महतो, रंधीर वर्मा, नित्यानंद यादव, धर्मेंद्र सिंह,मनोज यादव, विजय राय समेत काफी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित दिखाई दिए

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट