Delhincr

Oct 06 2023, 20:03

दिल्ली:कल के बाद 2 हजार के नोट हो जाएंगे रद्दी,अभी तक कई लोगो ने नही बदले दो हजार का नोट

नई दिल्ली : 2000 के गुलाबी नोट को वापस करने की डेडलाइन कल यानी 7 अक्टूबर 2023 को समाप्त होने वाली है. अभी तक कई लोगों ने 2000 के नोट को बदला नहीं है ना ही जमा करवाया है. बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 29 मई 2023 को गुलाबी नोट को बाजार से वापस लेने का ऐलान किया था. इसके बाद बैंक ने इसे लौटाने के लिए आखिरी तारीख 30 सितंबर रखा था, जिसे बढ़ा कर 7 अक्टूबर कर दिया गया था।

आरबीआई के मुताबिक, 2000 के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोट में से 12,000 करोड़ रुपये अब तक वापस नहीं किए गए है. बता दें कि 7 अक्टूबर के बाद 2000 के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे, लेकिन इन्हें केवल आरबीआई कार्यालय में ही बदला जाएगा।

8 अक्टूबर के बाद से बैंक ब्रांच में नोट जमा करना या बदलने की सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी. इसके बाद से लोगों को नोट बदलने के लिए आरबीआई के मौजूदा 19 कार्यालय में बदलना होगा।

13 फीसदी नोट अभी भी बाजार में मौजूद नोट को आरबीआई कार्यालय के पते पर कही से भी इंडिया पोस्ट के माध्यम से भेज सकते है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अब तक 2000 के 87 फीसदी नोट बैंक को वापस किए गए है. 

रिजर्व बैंक के पास 29 सितंबर तक 3.42 लाख करोड़ रुपये नोट वापस आ गए है, जबकि 14,000 करोड़ रुपये के नोट अभी भी आना बाकी है. इसके बाद केंद्रीय बैंक ने नोट वापस करने के लिए एक हफ्ते का समय सीमा बढ़ा दिया था।

Delhincr

Oct 06 2023, 14:49

दिलचस्प : गांव के एक शख्स की वजह से बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा विलेन,आज भी बच्चो को उनके नाम लेकर डराया जाता हैं।

नयी दिल्ली : 'यहां से पचास-पचास कोस दूर गांव में जब बच्चा रात को रोता है, तो मां कहती है बेटा सो जा नहीं तो गब्बर आ जाएगा...', यह डायलॉग सुनकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है. इस छोटे बच्चे ने बड़े होकर जब यह डायलॉग बोला तो बच्चा-बच्चा उनसे डरने लगा. आप पहचान तो गए ही होंगे कि हम किस सितारे की बात कर रहे हैं. अगर आपको अब तक नहीं समझ आया तो बता दें कि ये बच्चा बॉलीवुड का सबसे खूंखार विलेन अमजद खान है।

गांव के एक शख्स की वजह से बना 'गब्बर'

अमजद खान का गब्बर वाला किरदार बहुत फेमस हुआ, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें डायलॉग डिलीवरी की प्रेरणा किससे मिली? एक्टर के डायलॉग डिलीवरी का जो अंदाज था, वो न तो फिल्म डायरेक्टर और न ही किसी स्क्रिप्ट राइटर ने उन्हें बताया था. दरअसल, एक्टर के गांव में एक कपड़े धोने वाला शख्स था, जिसके बात करने का अंदाज बहुत अलग था।

अमजद खान उसके स्टाइल से बहुत प्रभावित थे और उसे गौर से सुनते थे. ऐसे में जब उन्हें गब्बर का रोल मिला तो उसे उन्होंने उसी के अंदाज में ही बोला, जिसके बाद रमेश सिप्पी ने भी उनकी तारीफ की. इस तरह से गब्बर के बोलने का स्टाइल भी फेमस हो गया।

अमजद खान से प्यार करती थीं ये एक्ट्रेस

आपको बता दें कि अमजद खान ने शैला खान से शादी की थी, जो कॉलेज टाइम में उन्हें भैया कहा करती थीं. जानकर हैरान रह जाएंगे कि अमजद खान से एक एक्ट्रेस बेइंतहा प्यार करती थीं और उनके लिए ताउम्र अकेली रह गईं।

फिल्म राजा हिंदुस्तानी के गाने परदेसी परदेसी में बंजारन के रोल में नजर आईं कल्पना अय्यर अपने टाइम की मशहूर एक्ट्रेस थीं.एनएफ कल्पना अय्यर अमजद खान से बहुत प्यार करती थीं. वे उनके प्यार में इस कदर दीवानी थीं कि उनकी मौत के बाद उन्होंने कभी शादी नहीं की.

Delhincr

Oct 06 2023, 14:45

दिल्ली में आपको मिल जाएगा 18 रुपए में 2 प्रकार की सब्जी, 4 पूड़ी और एक कटोरी चावल और अचार


नयी दिल्ली : देशभर में दिल्ली अपने अनोखे ऐतिहासिक जगहों के लिए जानी जाती है. इसलिए यहां लोग घूमने-फिरने और स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाने आते हैं. हालांकि, इन जगहों पर काफी महंगे फूड मिलते हैं. लेकिन अगर आप साउथ दिल्ली में सस्ते फूड स्पॉट की तलाश कर रहे हैं, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. क्योंकि साउथ दिल्ली में एक ऐसी जगह है जहां आप केवल 18 रुपए में स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

दिल्ली के लाल क़िला के सामने जन आहार के नाम से यह स्टॉल हैं. इस स्टॉल को मंगल अंकल चलाते हैं, लेकिन इस स्टॉल के मालिक प्रेम हैं. ये 13 साल से लोगों को कम कीमत में खाना खिला रहे हैं।

यहां पर आपको 18 रुपए में 2 प्रकार की सब्जी, 4 पूड़ी और एक कटोरी चावल और अचार मिल जाएगा. अगर आप लाल क़िला घूमने आए हैं और कम क़ीमत में अच्छा खाना खाना चाहते हैं तो आपको यहां कम दाम पर घर जैसा स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा।

आपको बता दें कि इनकी यह स्टॉल हफ्ते में 7 दिनों लगता है। 

जानें टाइमिंग और लोकेशन

जन आहार स्टॉल सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुला रहता है. वहीं, आप यहां जाने के लिए बस और मेट्रो दोनों का प्रयोग कर सकते हैं. यहां का नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन लाल क़िला है और इसका बस स्टैंड भी लाल क़िला है।

Delhincr

Oct 05 2023, 16:32

नई दिल्ली:सर्दी आने से पहले हीं केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण सूचकांक पर नियंत्रण के लिए बनाई। विंटर एक्शन प्लान

दिल्ली में सर्दियों की आहट के साथ हीं केजरीवाल सरकार ने पहले ही विंटर एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इस एक्शन प्लान को लागू करने के मकसद से ग्रीन वॉर रूम तैयार कर लिया गया है, जो 24x7 काम करेगा।

सीएम केजरीवाल ने कहा, "इस बार दिल्ली के 5 हजार एकड़ से अधिक खेतों में बायो डी-कंपोजर का निःशुल्क छिड़काव किया जाएगा. इसके साथ ही निर्माण साइटों पर कड़ी नजर रहेगी, एंटी डस्ट मशीनों का इस्तेमाल और वाहन प्रदूषण को कम करने के साथ-साथ खुले में कूड़ा जलाने पर रोक रहेगी.

लेकिन कई कोशिशों के बाद भी अक्टूबर की शुरुआत से ही प्रदूषण बढ़ता नजर आने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे के करीब औसत एक्यूआई 177 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है।

दिल्ली के इलाके वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी

अलीपुर 176 मध्यम

आनंद विहार 190 मध्यम

अशोक विहार 102 मध्यम

आयानगर 136 मध्यम

बवाना 214 खराब

बुराड़ी 188 मध्यम

डीटीयू 179 मध्यम

डॉ. करणी सिंह

शूटिंग रेंज 152 मध्यम

द्वारका सेक्टर-8 185 मध्यम

आईजीआई

एयरपोर्ट 163 मध्यम

दिलशाद गार्डन 205 खराब

आईटीओ 140 मध्यम

जहांगीरपुरी। 214 खराब

जेएलएन स्टेडियम 105 मध्यम

लोधी रोड 130 मध्यम

मेजर ध्यान चंद

स्टेडियम 148 मध्यम

मंदिर मार्ग 143 मध्यम

मुंडका 352 बहुत खराब

NSIT द्वारका। 250 खराब

नजफगढ़ 146 मध्यम

नरेला 179 मध्यम

नेहरू नगर 152 मध्यम

नॉर्थ कैंपस 191 मध्यम

ओखला 163 मध्यम

पटपड़गंज 176 मध्यम

पंजाबी बाग 161 मध्यम

पूसा 189 मध्यम

आरके पुरम 184 मध्यम

रोहिणी 173 मध्यम

शादीपुर 300 खराब

सिरी फोर्ट 159 मध्यम

सोनिया विहार 174 मध्यम

अरबिंदो मार्ग 150 मध्यम

विवेक विहार। 196 मध्यम

वजीरपुर 206 खराब

बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को 'गंभीर' माना जाता है.

Delhincr

Oct 04 2023, 13:48

दिल्ली:पियरे एगोस्टिनी, फेरेंक क्रॉस्ज़ और ऐनी एल हुइलियर को मिला भौतिकी में नोबेल पुरस्कार

नई दिल्ली:- भौतिकी में नोबेल पुरस्कार मंगलवार को तीन वैज्ञानिकों को प्रदान किया गया, जो सबसे छोटे विभाजन सेकंड के दौरान परमाणुओं में इलेक्ट्रॉनों को देखते हैं. अमेरिका में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी के पियरे एगोस्टिनी, जर्मनी में मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट ऑफ क्वांटम ऑप्टिक्स और म्यूनिख के लुडविग मैक्सिमिलियन विश्वविद्यालय के फेरेंक क्रॉस्ज़ और स्वीडन में लुंड विश्वविद्यालय की ऐनी एल'हुइलियर ने पुरस्कार जीता।

स्टॉकहोम में पुरस्कार की घोषणा करने वाली रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज के अनुसार, उनके प्रयोगों ने मानवता को परमाणुओं और अणुओं के अंदर इलेक्ट्रॉनों की दुनिया की खोज के लिए नए उपकरण दिए हैं।

उन्होंने प्रकाश की अत्यंत छोटी तरंगें बनाने का एक तरीका प्रदर्शित किया है, जिसका उपयोग उन तीव्र प्रक्रियाओं को मापने के लिए किया जा सकता है जिनमें इलेक्ट्रॉन गति करते हैं या ऊर्जा बदलते हैं।

फिलहाल, यह विज्ञान व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बजाय हमारे ब्रह्मांड को समझने के बारे में है, लेकिन उम्मीद है कि यह अंततः बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स और रोग निदान को जन्म देगा. एल'हुइलियर भौतिकी में नोबेल जीतने वाली पांचवीं महिला हैं।

उन्होंने पुरस्कार की घोषणा करते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'यह सबसे प्रतिष्ठित है और मैं यह पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं. यह अविश्वसनीय है. जैसा कि आप जानते हैं कि इतनी सारी महिलाएं नहीं हैं, जिन्हें यह पुरस्कार मिला है, इसलिए यह बहुत खास है.'

नोबेल पुरस्कार में 11 मिलियन स्वीडिश क्रोनर (1 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का नकद पुरस्कार दिया जाता है. यह धनराशि पुरस्कार के निर्माता, स्वीडिश आविष्कारक अल्फ्रेड नोबेल द्वारा छोड़ी गई वसीयत से आती है, जिनकी 1896 में मृत्यु हो गई थी. पिछले साल, तीन वैज्ञानिकों ने संयुक्त रूप से यह साबित करने के लिए भौतिकी पुरस्कार जीता था कि छोटे कण अलग होने पर भी एक दूसरे के साथ संबंध बनाए रख सकते हैं.

इस घटना पर एक समय संदेह था, लेकिन अब इसे एन्क्रिप्टिंग जानकारी जैसे संभावित वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के लिए खोजा जा रहा है. भौतिक विज्ञान का पुरस्कार हंगेरियन-अमेरिकी कैटालिन कारिक और अमेरिकी ड्रू वीसमैन द्वारा उन खोजों के लिए चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार जीतने के एक दिन बाद आया है, जिससे COVID​​-19 के खिलाफ एमआरएनए टीके का निर्माण संभव हो सका.

नोबेल की घोषणा बुधवार को रसायन विज्ञान पुरस्कार और गुरुवार को साहित्य पुरस्कार के साथ जारी रहेगी. नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा शुक्रवार को और अर्थशास्त्र पुरस्कार की घोषणा 9 अक्टूबर को की जाएगी. नोबेल की मृत्यु की सालगिरह पर 10 दिसंबर को समारोहों में पुरस्कार विजेताओं को उनके पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है. प्रतिष्ठित शांति पुरस्कार उनकी इच्छा के अनुसार ओस्लो में दिया जाता है, जबकि दूसरा पुरस्कार समारोह स्टॉकहोम में आयोजित किया जाता है।

Delhincr

Oct 04 2023, 11:37

उज्जैन में मासूम के साथ रेप के करने वाले आरोपी के घर आज चलेगा बुल्डोजर



मध्य प्रदेश के उज्जैन सतना की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित आटो चालक का मकान टूटेगा। आरोपित के पिता ने सालों से सरकारी जमीन पर कब्जा कर कच्चा मकान व धार्मिक स्थल बना रखा है। नगर निगम ने जगह खाली करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है।

बता दें कि सतना की 15 वर्षीय नाबलिग से दुष्कर्म के आरोपित भरत सोनी का नानाखेड़ा स्थित मकान बुधवार को गिराया जाएगा। नगर निगम व पुलिस इस कार्रवाई को अंजाम देगी सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान व धार्मिक स्थल बना रखे हैं। इस पर आरोपित सोनी अपने माता-पिता व भाई-भाभी के साथ सालों से रह रहा था। 

पुलिस आरोपित सोनी को जल्द से जल्द सजा दिलवाने की तैयारी में जुटी है। इसके लिए पुलिस डीएनए जांच रिपोर्ट के साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने में लगी है।

Delhincr

Oct 04 2023, 10:59

बालों को सिल्की,शाइनी और मजबूत बनाने के लिए प्याज का रस है बेहद उपयोगी,इन तीन तरीकों से करें इस्तेमाल

दिल्ली:-प्याज़़ हमारे भोजन का एक अहम हिस्सा माना जाता है। सब्जी में जायका लाना हो या गजब का तड़का लगाना हो, बिना प्याज़़ तो बात ही नहीं बनती! लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज आपके हेयर फॉल को भी कम कर सकता है। जी हां, प्याज में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके बालों की जड़ों को मजबूत कर सकता है। साथ ही यह बालों को बाहरी वातावरण से सुरक्षित रखने में प्रभावी हो सकता है। 

इतना ही नहीं, प्याज में सल्फर मौजूद होता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं। साथ ही इससे डैंड्रफ की समस्याओं को कम करने में मदद मिल सकती है। यह रुट्स में पोषण प्रदान करते उसे मजबूती प्रदान कर सकता है। आइए जानते हैं झड़ते बालों की परेशानी को कम करने के लिए कैसे इस्तेमाल करें प्याज का रस?

एलोवेरा जेल और प्याज का रस का हेयर मास्क

प्याज और एलोवेरा का मिश्रण आपके बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान कर सकता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले एक चम्मच प्याज का रस लें, इसमें 1 चम्मच करीब एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाएं। करीब 10 से 15 मिनट के बाद अपने बालों को धो लें। इससे आपके बालों की चमक बेहतर हो सकती है। 

प्याज और नींबू के रस का करें इस्तेमाल

नींबू और प्याज के रस का मिश्रण आपके स्कैल्प के पीएच लेवल को मेंटेन करने में प्रभावी साबित हो सकता है। इससे डैंड्रफ की परेशानी काफी हद तक कम हो सकती है। साथ ही यह स्कैल्प में जमा गंदगी को कम कर सकता है। प्याज और नींबू के रस का मिश्रण फॉलिक्स को ब्लॉक करने का कार्य करती है। 

नारियल तेल और प्याज के रस का मिश्रण

बालों का रूखापन कम करने के लिए नारियल तेल और प्याज के रसका मिश्रण बालों में लगाएं। इस मिश्रण को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच नारियल तेल लें, इसमें प्याज का रस मिक्स करके अपने बालों पर लगाएं और करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें। बाद में माइल्ड शैंपू की मदद से बालों को धो लें। 

प्याज का रस बालों की कई तरह की परेशानियों को कम करने में प्रभावी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपके बालों की परेशानी काफी ज्यादा हो रही है, तो ऐसी स्थिति में अपने एक्सपर्ट की मदद जरूर लें।

Delhincr

Oct 03 2023, 22:17

दिल्ली:ऑनलाइन न्यूज पोर्टल 'न्यूज़ क्लिक' पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है,रेड के बाद अब दिल्ली में दफ्तर सील


नयी दिल्ली : ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ' न्यूज़ क्लिक' पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली की सेल ने न्यूजक्लिक के दफ्तर और उससे जुड़े तथा लेखकों के ठिकानों पर छापेमारी की।

अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अधिकारियों ने अब न्यूजक्लिक के दफ्तर को सील कर दिया है। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज एक मामले में ऑनलाइन समाचार पोर्टल 'न्यूजक्लिक' और उसके पत्रकारों से जुड़े 30 परिसरों पर मंगलवार को छापे मारे।

'न्यूजक्लिक' पर चीन के समर्थन में प्रचार करने के लिए धन लेने का आरोप लगाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने बताया कि उर्मिलेश और अभिसार शर्मा समेत कुछ पत्रकारों को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित विशेष प्रकोष्ठ के कार्यालय ले जाया गया। 

सूत्रों ने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ के दल ने उनसे 25 प्रश्न पूछे। एक सूत्र ने कहा, ''उनसे उनकी विदेश यात्राओं, शाहीन बाग प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन और अन्य के संबंध में प्रश्न पूछे गए।''

बताया जा रहा है कि न्यूजक्लिक के दक्षिण दिल्ली स्थित दफ्तर में फॉरेंसिक विभाग की भी एक टीम मौजूद थी। 

न्यूजक्लिक के संस्थापक और चीफ एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ को भी समाचार पोर्टल के कार्यालय में ले जाया गया था। आपको बता दें कि यह वेबसाइट भारत में चीन समर्थक प्रचार के लिए अमेरिकी करोड़पति नेविले रॉय सिंघम से कथित तौर पर धन प्राप्त करने को लेकर हाल में सुर्खियों में आई थी।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 'न्यूजक्लिक' के कुछ पत्रकारों के लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। विशेष प्रकोष्ठ के एक दल ने पत्रकार अभिसार शर्मा से नोएडा एक्सटेंशन स्थित उनके घर में पूछताछ की, जिसके बाद वह उन्हें अपने साथ ले गये थे।

छापेमारी दस्ता सुबह पत्रकार के घर पहुंचा और उसने उनका मोबाइल फोन एवं लैपटॉप जैसे गैजेट जब्त कर लिए। दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार सुबह शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई यूएपीए और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 153ए (दो समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत अगस्त में दर्ज किए गए एक मामले के आधार पर की गई।

Delhincr

Oct 03 2023, 15:20

दिल्ली:दिल्ली एनसीआर में भूकंप के तेज झटके किए गए महसूस,घरों और ऑफिस से निकले लोग।


दिल्ली:दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.मंगलवार दोपहर को 2.51 पर आए भूकंप के झटकों के बाद दहशत में लोग दफ्तर और घरों से बाहर निकल गए।अचानक ही धरती कांपने से लोग दहशत में आ गए. उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली में भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. 

नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप मंगलवार (3 अक्टूबर 2023) को दोपहर 2 बजकर 25 मिनट पर आया. इसका केंद्र नेपाल में रहा. इसकी गहराई पृथ्वी के तल से 10 किमी रही.

Delhincr

Oct 03 2023, 09:59

आज 3 अक्टूबर का इतिहास:3 अक्टूबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को किया गया था गिरफ्तार, जानिए आज देश दुनिया का इतिहास,

नई दिल्ली:( डेस्क ): आज का इतिहास 3 अक्टूबर इतिहास के पन्नों में कई घटनाओं को लेकर हमेशा याद किये जायेंगे।यह दिवस भारतीय राजनीति के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम है कि आज 3 अक्टूबर 1977 को पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को जीप स्कैम के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

हालांकि कोई सबूत नहीं था जिसकी वजह से 4 अक्टूबर को उन्हे मजिस्ट्रेट ने कोर्ट ने बरी कर दिया। उस वक्त  देश में मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता पार्टी की सरकार थी और गृहमंत्री चौधरी चरण सिंह थे। इसका नतीजा ये रहा कि इमरजैंसी के दर्द को जनता ने भुला दिया और और सहानुभूति के दम पर इंदिरा गांधी दोबारा सत्ता पर काबिज हो गयी।

विज्ञान के क्षेत्र में भारत की तरक्की का भी ये दिन गवाह है. 3 अक्टूबर 1978 को टेस्ट ट्यूब बेबी दुर्गा ने दुनिया में कदम रखा। भारत का ये पहला टेस्ट ट्यूब बेबी दुनिया के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी लुइस के 67 दिन बाद जन्म लिया। दुर्गा कनुप्रिया अग्रवाल को दुनिया में लाने का श्रेय कोलकाता के डॉ सुभाष मुखोपाध्याय को जाता है।

अमेरिका, पूर्व सोवियत संघ के बाद ब्रिटेन ने इस दिन परमाणु बम का सफल परीक्षण कर दुनिया का तीसरा परमाणु संपन्न देश बना। ये विस्फोट ऑपरेशन हरीकैन के नाम से जाना जाता है। ये टेस्ट पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में मोंटेबेल आइलैंड में किया गया था.।

देश और दुनिया के लिए 3 अक्टूबर क्यों महत्वपूर्ण है..?जानिए आज का इतिहास.!

1657: फ्रांसीसी सैनिकों ने मैड्रिक पर कब्जा किया।

1735: फ्रांस और छठे कैरल सम्राट ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किये।

1863: अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अमेरिका में 'थैंक्स गिविंग डे मनाने का ऐलान ।

1994: सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के लिए भारत ने अपना औपचारिक दावा पेश किया।

1996: पाकिस्तानी बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर रचा था इतिहास 

2003: पाकिस्तान ने हल्फ-III मिसाइल का परीक्षण किया 

2005: भारत और पाकिस्तान ने डील पर हस्ताक्षर किए कि दोनों एक-दूसरे को बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट की योजना के बारे में बताएंगे

2008: टाटा ग्रुप ने सिंगुर (पश्चिम बंगाल) में हिंसक प्रदर्शनों के बाद दुनिया की सबसे सस्ती कार बनाने का कारखाना लगाने की योजना ड्रॉप कर दी।

2013: कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में पांच साल जेल की सजा सुनाई।