निघासन व सिंगाही में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
![]()
लखीमपुर खीरी। निघासन खीरी मेंटीनेंस के चलते आज 33 केवी सिंगाही की लाइन से पांच घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उपखंड अधिकारी एसके रावत ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं कि शनिवार को 33 केवी लाइन में लगने वाले पेड़ों की छंटाई, झुके हुए तारों को टाइट करने का कार्य एसडीओ सिंगाही की देखरेख में किया जाएगा।
मेंटीनेंस के चलते सुबह से शाम तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।सभी बिजली उपभोक्ता गण जरूरी कार्यो सहित पानी भरने आदि जैसे कार्य विद्युत बाधित होने पहले पूरे कर ले। सिंगाही फीडर से विद्युत बाधित की जायेगी। निघासन में भी विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।



Oct 06 2023, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.2k