भूपेश बघेल बोले-हमारी सरकार पंचायती राज को मजबूत करने का काम कर रही, रमन सरकार ने सिर्फ लूटने का किया काम

कांकेर- जिले के गोविंदपुर में आज नगरीय निकाय एवं पंचायजी राज सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रियंका गांधी पहुंची. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा, पंचायती राज को मजबूत करने हमारी सरकार लगातार काम कर रही है. 15 साल में रमन सिंह पेशा कानून नहीं बना पाए. हमने पेशा कानून बनाया. रमन सरकार ने सिर्फ लूटने का काम किया.

सीएम बघेल ने कहा, आज कांकेर में सम्मेलन हो रहा है, आप सभी को मालूम है एक समय में सिर्फ 5 हजार जनप्रतिनिधि होते थे. राजीव गांधी जी ने पंचायती राज को सशक्त बनाने का काम किया. जब से पंचायती राज लागू हुआ है एक तिहाई महिलाओं को भी आरक्षण देने का काम किया गया. छत्तीसगढ़ में पंचायती राज और नगरीय निकाय में महिलाओं को प्राथमिकता दिए हैं. हमारे छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा महिला मतदाता हैं. पंचायती राज को सशक्त करने का काम हमारी सरकार ने किया है. हमने सभी जनप्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी की है.

सीएम बघेल ने कहा, पेसा कानून लागू करने का काम हमने किया है. कई एकड़ से अधिक जमीन को हमने वापस दिलाने का काम किया है. लगातार बस्तर में विकास के काम छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है. चाहे ऋणमाफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, वनोपज खरीदी, नरवा गरवा घुरवा बाड़ी, रीपा के विकास से रोजगार के नए रास्ते दे रहे हैं. मिलेट्स को खरीदने की व्यवस्था, इमली से कैंडी बनाने की व्यवस्था हमने किया है. आदिवासी संस्कृति को बचाने और देवगुड़ी बनाने का काम हमने किया है.

बघेल ने कहा, जब से पंचायती राज्य लागू हुआ है, महिलाएं मंच में बैठी हैं. पंचायत भी संचालित कर रही हैं और महापौर भी बनी हुई हैं. छत्तीसगढ़ में महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम हमने किया है. मतदाता सूची अभी प्रकाशित हुई है इसमें 57 विधानसभाओं में महिला मतदाता ज्यादा हैं. छत्तीसगढ़ में कोई भेदभाव नहीं होता. बेटे-बेटियों में कोई भेदभाव नहीं होता. महिलाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है. पंचायती राज को मजबूत बनाने का काम किया जा रहा है.

सीएम ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ में तेजी से आदिवासियों का विकास हो रहा है. तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि बढ़ाई गई है. 67 लघु वनोपज हम खरीद रहे हैं. दो लाख महिलाओं को रोजगार मिल रहा है. 300 इंडस्ट्रियल पार्क हमने शुरू किया है. हम महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चल रहे हैं. हमने मिलेट मिशन आरंभ किया है. नथियानवांगांव में 22 प्रकार की खाद्य सामग्री बन रही है. हम लोगों के उत्पाद का सही मूल्य दिला रहे हैं.

भूपेश बघेल ने कहा, न्याय के रास्ते पर छत्तीसगढ़ चल रहा है. गोधन न्याय योजना, भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना हमने शुरू की है. हम लोग संस्कृति को बचाने का काम निरंतर कर रहे हैं. बस्तर के लोग हमेशा राष्ट्रप्रेम से भरे रहते हैं. जमशेद जी टाटा प्रदेश में आए यहां पर खदान के लिए, यहां के आदिवासियों ने कहा कि हम सरकार को इसे दे देंगे, निजी हाथों में नहीं देंगे. फिर नेहरू जी ने यहां के लोहे से बीएसपी आरंभ किया. सार्वजनिक उपक्रम देश की संपदा है. इनका निर्माण नेहरू जी ने आरंभ किया. हम निरंतर आम जनता की तरक्की के लिए काम कर रहे हैं. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, मंत्री रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया समेत कई नेता शामिल हुए.

पुरखती कागजात और ताना बाना पुस्तिका का किया विमोचन

नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रियंका गांधी ने आज “पुरखती कागजात” और “ताना बाना” पुस्तिका का विमोचन किया. बस्तर में क्षेत्रवार आदिवासी समुदायों के देवी-देवताओं की वाचिक परम्परा में प्रचलित मान्यताओं को लेखबद्ध कर उन्हें जारी किए गए सामुदायिक वन अधिकार के प्रपत्रों को संकलित कर “पुरखती कागजात’’ नामक (भाग एक) पुस्तिका तैयार की गई है. “पुरखती कागजात’’ (भाग-दो ) में संरक्षित खसरों का संकलन है, जिसमें भुईया के माध्यम से खसरे के कैफियत कॉलम में मातागुड़ी, देवगुड़ी के नाम व रकबा उल्लेखित कर राजस्व अभिलेख संरक्षित किया गया है.

मतदाता बढ़े साथ ही मतदान केंद्रों में भी वृद्धि, रायपुर-दुर्ग-बिलासपुर में सबसे ज्यादा पोलिंग बूथ

रायपुर- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजधानी में पोलिंग बूथों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेशभर में कुल 24109 पोलिंग बूथों में से राजधानी में सबसे ज्यादा 1869 पोलिंग बूथ है। इसी तरह दूसरे नंबर पर बिलासपुर में 1502 व तीसरे नंबर पर दुर्ग में 1479 पोलिंग बूथों के माध्यम से मतदान होगा।

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक बीते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष प्रदेश में 372 पोलिंग बूथ बढ़ाए गए हैं। जिस तरह प्रदेश में मतदाताओं की संख्या बढ़ी है, बूथों की संख्या में बढ़ोतरी के निर्देश पहले ही दे दिए गए थे। केंद्रीय चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने बूथों में मतदाताओं का दबाव कम करने और सुविधाओं के मद्देनजर बूथों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे।

महिला मतदाता 1.18 लाख अधिक

प्रदेश में दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 कुल मतदाता हैं। इनमें एक करोड़ एक लाख 20 हजार 830 पुरूष मतदाता व एक करोड़ दो लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता और 790 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। प्रदेश में 1 लाख 18 हजार 580 महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े हैं।

अनुराग ठाकुर के आरोपों को कांग्रेस ने बताया निराधार, कहा- फिर झूठ बोलकर चले गए केंद्रीय मंत्री

रायपुर- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने कहा है कि भाजपा के मंत्री एक बार फिर झूठ बोलकर चले गए। राजीव भवन में पत्रकारवार्ता में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो झूठ बोलने की श्रृंखला शुरू की है, उनके मंत्री अनुराग ठाकुर उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाने आए थे।

उन्‍होंने कहा, राज्य सरकार धान खरीदी मार्कफेड के माध्यम से करती है। इसके लिए मार्कफेड विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से ऋण लेती है, तथा इस ऋण के लिए बैक गारंटी राज्य सरकार देती है। धान खरीदी में जो घाटा होता है उसको भी राज्य सरकार वहन करती है। पिछले वर्ष मार्कफेड ने लगभग 35,000 करोड़ का ऋण धान खरीदी के लिए लिया था। छत्तीसगढ़ के किसानों को पिछले वर्ष धान की कीमत 2640 मिली है। उत्तर प्रदेश, गुजरात जैसे राज्यों में तो किसानों को धान का मूल्य 1100 रुपये मिलता है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के आरोप बेबुनियाद

छत्तीसगढ़ देश का अकेला ऐसा राज्य है जहां किसानों को प्रति एकड़ धान पर 9,000 रुपये तथा अन्य फसल पर 10,000 रुपये की इनपुट सब्सिडी मिलती है। कांग्रेस ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जो अन्य आरोप लगाएं वह भी बेबुनियाद है।

”मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से लेती ज्यादा है देती कम है”

भाजपा के आरोपों के जवाब में कांग्रेस ने कहा कि मोदी सरकार ने मना किया तब कांग्रेस सरकार ने आवास योजना की शुरूआत की। इसी तरह रमन एंड कंपनी ने 15 वर्षों में एक लाख करोड़ का घोटाला किया था। मोदी सरकार छत्तीसगढ़ से लेती ज्यादा है देती कम है। पिछले पांच वर्षो में छत्तीसगढ़ से केंद्र द्वारा कुल वसूली का 70.3 प्रतिशत हिस्सा मोदी सरकार के पास ही है।

26 सीटों पर देर रात तक मंथन

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दो नाम वाले सीटों को लेकर मुख्यमंत्री निवास में गुरूवार को देर रात तक मंथन जारी रहा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक 26 सीटों पर देर रात तक प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में नामों पर विचार किया गया। इनमें से राजधानी की दो सीट भी शामिल हैं। इसके अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र की सीटें हैं। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरण महंत, गृहमंत्री तामध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया आदि मौजूद थे।

रायपुर पहुंचीं प्रियंका गांधी, कांकेर में पंचायती राज महासम्मेलन में होंगी शामिल

रायपुर- छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। अब बस आज कल में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों की धड़कने तेज हो गई है। सभी पार्टियों के बड़े चेहरे लगातार प्रदेश में चुनावी दौरा कर रहे हैं।

इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी छत्‍तीसगढ़ प्रवास के तहत रायपुर पहुंचीं। रायपुर एयरपोर्ट पर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्‍वागत किया। प्रियंका शुक्रवार को कांकेर दौरे पर रहेंगी। यहां वे नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगी।

दिल्ली से रायपुर पहुंचने के बाद प्रियंका गांधी सुबह कांकेर के लिए रवाना होगी। कांकेर के गोविंदपुर स्थित खेल मैदान में महासम्मेलन को संबोधित करने के बाद अपराह्न तीन बजे प्रियंका गांधी रायपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।

प्रियंका गांधी का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि नगरीय निकायों और पंचायतों में प्रदेश में कांग्रेस का दबदबा है। नगर-निगमों और नगर पंचायतों में कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने बढ़त बनाई है। चुनावी सभा के जरिए प्रियंका कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगी।