*नेपालगंज में कर्फ्यू के बाद गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट*
रितेश गुप्ता
पलिया कलां: बहराइच से सटे नेपालगंज में दो समुदायों में हुए बवाल को लेकर गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस व एसएसबी जवान 24 घंटे बॉर्डर की निगरानी में लगे हुए हैं।
आने जाने वाले प्रत्येक भारत व नेपाली नागरिकों को आईडी चेक कर उन्हें बॉर्डर में एंट्री दी जा रही है। अभी बॉर्डर पर वाहनों को आने-जाने की अनुमति पूर्व की भांति जारी है।
नेपाल के नेपालगंज कस्बा बहराइच सीमा से सटा हुआ है।
नेपालगंज में दो समुदायों के बीच बवाल के बाद हुई पत्थरबाजी, आगजनी के बाद रूपईडीहा बार्डर को सील कर दिया गया था। वहीं नेपाल प्रशासन द्वारा नेपालगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
बवाल के बाद भारत से सटी नेपाल की सभी सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया है। गौरीफंटा सीमा पर भी एसएसबी, पुलिस की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सीओ आदित्य कुमार गौतम ने भी दलबल के साथ पहुंचकर देर रात बार्डर का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।
एसएसबी के साथ सतर्कता के साथ चेकिंग अभियान चलाने को कहा। बुधवार को बार्डर पर विशेष सख्ती बरती गई। नेपाल से आने व जाने वालों की चेकिंग हुई। जिससे बार्डर पर अफरा तफरी मची रही।
Oct 06 2023, 15:36