NEXT IAS के द्वारा देश भर के 55 शहरों में मेधावी छात्रों के लिए अगामी 15 अक्टूबर को नेशनल स्कॉलरशीप टेस्ट का किया जाएगा आयोजन
पटना :- अपने देश में आईएएस की तैयारी करने वाले छात्रों को NEXT IAS के द्वारा सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है,जो छात्रों को सशक्त बना उनके सपनों को पूरा करने में भरपूर मदद करते हुए एक मंच प्रदान करता है।
बता दें कि NEXT IAS एक ऐसा शिक्षण संस्थान है जो देश भर के 55 शहरों में मेधावी छात्रों के लिए अगामी 15 अक्टूबर को नेशनल स्कॉलरशीप टेस्ट का आयोजन कराने जा रही है। टेस्ट में पासआउट छात्र इस छात्रवृति का लाभ अगामी 26 अक्टूबर 2023 से 31 जुलाई 2024 तक ले सकते हैं,
छात्रों को इस दिए गए अवधि में आईएएस यात्रा की तैयारी पूरी कर लेने में पर्याप्त समय भी मिलेगा।
नेक्स्ट आईएएस व मेड इजी ग्रुप के सीएमडी बी. सिंह ने बताया कि “शिक्षा में, समावेशिता बहुत महत्त्वपूर्ण है। भारत के लोग सफलता की सीढ़ी चढ़ने के लिए कड़ी मेहनत से तैयारी करते है। जिसमें अधिकतर छात्रों को सही परिणाम हासिल नहीं हो पता है।
उन मेधावी छात्रों को आईएएस बनने में कोई रुकावट ना हो इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। यह Test सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स के लिए ट्यूशन फ़ीस का 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त करने का अवसर प्रदान करती है। इस टेस्ट में भाग लेने के लिए 7 अक्टूबर तक पंजीकरण किया जा सकता है
, वही इसका टेस्ट परीक्षा 15 अक्टूबर को होगा। वही मेधावी छात्रों के लिए सामान्य अध्ययन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा फाउंडेशन कोर्स, जो अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों मे उपलब्ध किया गया है।
Oct 06 2023, 10:09