तीन वर्ष पूर्व पारित आदेश का पालन नही किये जाने पर पटना हाईकोर्ट ने डीजीपी से मांगा जवाब

डेस्क : पटना हाईकोर्ट ने तीन वर्ष पूर्व पारित आदेश का पालन नहीं किये जाने पर डीजीपी से जवाब- तलब किया है। कोर्ट ने कहा कि आखिर किस वजह से अदालती आदेश का पालन नहीं किया गया। कोर्ट ने डीजीपी को अपने स्तर से जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। गुरुवार को न्यायमूर्ति पीबी बजन्थरी और न्यायमूर्ति अरुण कुमार झा की खंडपीठ ने चंद्रिका सिंह की ओर से दायर अवमानना अर्जी पर सुनवाई की।

आवेदक की ओर से अधिवक्ता दीनू कुमार ने कोर्ट को बताया कि लोन देने में अनियमितता किये जाने के मामले में हाईकोर्ट ने तीन वर्ष पूर्व डीजीपी सहित पीएनबी को कार्रवाई करने का आदेश दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका कहना था कि नियमों के खिलाफ लोन देकर पब्लिक मनी का दुरुपयोग किया गया है। 

उन्होंने बताया कि केस दर्ज किए जाने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं निगरानी के सीनियर एडवोकेट अंजनी कुमार ने कोर्ट को बताया कि लोन देने में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत निगरानी में नहीं की गई थी। 

वहीं डीजीपी की ओर से कोर्ट को बताया गया कि गत दिनों जमुई जिला के खैरा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोर्ट का कहना था कि 2020 से लेकर अगस्त 23 तक क्यों नहीं कार्रवाई की गई। कोर्ट ने मामले पर दो सप्ताह बाद सुनवाई करने का आदेश दिया।

लालू-नीतीश ने विचारधारा छोड़ी, संपूर्ण क्रांति से यात्रा शुरू करके सामाजिक न्याय की बात करते-करते ये लोग कहां से कहां पहुंच गए : जेपी नड्डा

डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है। बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आड़े हाथों लिया। 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अपनी जवानी विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए तय की, आजकल वही लोग इंदिरा गांधी की तीसरी पीढी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। कुर्सी भी कैसी चीज है? संपूर्ण क्रांति से यात्रा शुरू करके सामाजिक न्याय की बात करते-करते ये लोग कहां से कहां पहुंच गए। अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार को पहला एम्स पटना में दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरा एम्स दरभंगा में दिया है जिस पर काम चल रहा है। अब तक इसके लिए जमीन नहीं मिल सकी है। मोदी सरकार ने बिहार में पांच मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए एक हजार करोड़ दिए।

नड्डा ने कहा कि आजकल इंडी एलायंस की बात हो रही है। इस एलायंस का आधार परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक इस एलायंस के लगभग सभी दल परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे हुए हैं। बिहार में राजद में तो परिवार के अलावे कुछ भी नहीं है। यूपीए सरकार में लगभग 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले हुए। लालू प्रसाद के परिवार को देखें तो पिता, माता और बेटा-ये तीनों कल ही जमानत लेकर आए हैं। चारा घोटाला तो इनकी पहचान ही बन चुकी है।

लालू-नीतीश ने विचारधारा छोड़ी, संपूर्ण क्रांति से यात्रा शुरू करके सामाजिक न्याय की बात करते-करते ये लोग कहां से कहां पहुंच गए : जेपी नड्डा

डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर जमकर निशाना साधा है। बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को आड़े हाथों लिया। 

उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार अपनी जवानी विचारधारा की लड़ाई लड़ने के लिए तय की, आजकल वही लोग इंदिरा गांधी की तीसरी पीढी के साथ गलबहियां कर रहे हैं। कुर्सी भी कैसी चीज है? संपूर्ण क्रांति से यात्रा शुरू करके सामाजिक न्याय की बात करते-करते ये लोग कहां से कहां पहुंच गए। अटल बिहारी वाजपेयी ने बिहार को पहला एम्स पटना में दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दूसरा एम्स दरभंगा में दिया है जिस पर काम चल रहा है। अब तक इसके लिए जमीन नहीं मिल सकी है। मोदी सरकार ने बिहार में पांच मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए एक हजार करोड़ दिए।

नड्डा ने कहा कि आजकल इंडी एलायंस की बात हो रही है। इस एलायंस का आधार परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण है। उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूरब से लेकर पश्चिम तक इस एलायंस के लगभग सभी दल परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे हुए हैं। बिहार में राजद में तो परिवार के अलावे कुछ भी नहीं है। यूपीए सरकार में लगभग 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले हुए। लालू प्रसाद के परिवार को देखें तो पिता, माता और बेटा-ये तीनों कल ही जमानत लेकर आए हैं। चारा घोटाला तो इनकी पहचान ही बन चुकी है।

प्रदेश की महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा-विकास की जगह तुष्टीकरण की राजनीति कर रही नीतीश सरकार

डेस्क : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि बिहार सरकार और उस सरकार में शामिल पार्टियां ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं। ये लोग भाई से भाई को लड़ा रहे हैं, तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। 

बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती पर राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित समारोह में शामिल हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि देश में पहले क्षेत्रीय पार्टियां बनती हैं। फिर यह धीरे-धीरे परिवार की पार्टी बन जाती है। क्षेत्रीय पार्टियां परिवारवादी व भ्रष्टाचार की पोषक होती है। प्रजातंत्र में ऐसी परिवारवादी पार्टियों का कोई मतलब नहीं है। इनका सफाया तय है। 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बिहार के विकास के लिए हजारों करोड़ की राशि दी लेकिन बिहार सरकार और उस सरकार में शामिल पार्टियां ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं। ये लोग भाई से भाई को लड़ा रहे हैं, तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं। सामाजिक न्याय का नारा लगाकर सत्ता में आने वाले लोगों ने जनता के लिए कुछ भी नहीं किया, केवल अपने परिवार की चिंता की। ऐसी सरकार को गुड बाय कहने का और भाजपा को सरकार में लाने का समय आ गया है।

उन्होंने 2024 में मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने और 2025 में भाजपा के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस हमेशा से जनता के हितों की अनदेखी कर भ्रष्टाचार में लिप्त रही है। हमने बिहार को मुख्यधारा में लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

आज एकदिवसीय दौरे पर पटना आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल

डेस्क : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। इस दौरान जेपी नड्डा राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। 

नड्डा जेपी आवास कदमकुआं और कैलाशपति मिश्र के कौटिल्य नगर स्थित आवास पर भी जाएंगे। प्रदेश कार्यालय में विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक में भी मौजूद रहेंगे। 

बीते बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बीजेपी के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री से लेकर मंडल व शक्ति केंद्र के अध्यक्ष समारोह में शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष के स्वागत की पूरी तैयारी की गई है। 

पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि छह अक्टूबर से तीन नवम्बर तक कैलाशपति मिश्र की जयंती मनाई जाएगी। इस अवधि में पूरे राज्य में पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। मौके पर पूर्व मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा व संजीव चौरसिया भी मौजूद थे।

आज एकदिवसीय दौरे पर पटना आएंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में होंगे शामिल

डेस्क : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं। इस दौरान जेपी नड्डा राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य व बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे। 

नड्डा जेपी आवास कदमकुआं और कैलाशपति मिश्र के कौटिल्य नगर स्थित आवास पर भी जाएंगे। प्रदेश कार्यालय में विधायक दल और कोर कमेटी की बैठक में भी मौजूद रहेंगे। 

बीते बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बीजेपी के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पार्टी के सभी सांसद, विधायक, केंद्रीय मंत्री से लेकर मंडल व शक्ति केंद्र के अध्यक्ष समारोह में शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष के स्वागत की पूरी तैयारी की गई है। 

पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि छह अक्टूबर से तीन नवम्बर तक कैलाशपति मिश्र की जयंती मनाई जाएगी। इस अवधि में पूरे राज्य में पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा। मौके पर पूर्व मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा व संजीव चौरसिया भी मौजूद थे।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर दी हाजिरी, प्रदेश के लिए मांगी अमन-चैन की दुआ

डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को नेहरू पथ स्थित दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर हाजिरी दी। उन्होंने बड़े अदब के साथ दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की मजार पर चादरपोशी की। अकीदत के फूल पेश किये।

इस अवसर पर इमाम मौलाना अजमतुल्लाह रहमानी ने मुख्यमंत्री को राज्य की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए दुआ करायी। दरगाह हजरत शाह जलाल शहीद रहमतुल्लाह अलैह की प्रबंधन समिति की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्रत्त् एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खान, बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमेन मो. इर्शादुल्लाह, बिहार राज्य शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमेन मो. अफजल अब्बास, मजार शरीफ प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मेजर इकबाल हैदर खान, सचिव मो. तहसीन नदीम, जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह आदि रहे।

बिहार में चार अक्टूबर तक कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, पढ़ें मौसम का ताजा अपडेट

औरंगाबाद: बिहार में कही हल्की तो कही भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग ने बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 4 अक्टूबर तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

आईएमडी की ओर से जारी किये गये अलर्ट के अनुसार बिहार में 2 यानि सोमवार और 3 अक्टूबर को भारी हो सकती है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट के अनुसार बिहार में पटना सहित 17 जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है। 

भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

दो अक्टूबर को पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 3 और 4 अक्टूबर को भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलग-अलग जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि बिहार के छह जिलों पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सिवान, पश्चिमी चंपारण में सामान्य से बहुत कम बारिश हुई है तो राज्य के 9 जिलों में औरंगाबाद, भभुआ, अरवल, भोजपुर, मुजफ्फरपुर,किशनगंज, मधुबनी, पटना और सारण जिले में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जाति आधारित सर्वे के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए होगी अग्रेतर कार्रवाई : नीतीश कुमार

डेस्क : मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है, बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बधाई भी दी। 

उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को दिन में साढ़े तीन बजे विधानसभा के उन 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी, जिनकी बैठक पहले की गयी थी। उन्हें जाति आधारित गणना के परिणामों से अवगत कराया जाएगा। 

बीते सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने कहा कि गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जातिय गणना कराएगी।

बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े जारी होने के बाद आई CM नीतीश और लालू यादव की प्रतिक्रिया, पढ़िए क्या कहा

 बिहार में नीतीश सरकार ने जातीय जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सरकार की सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में 36 प्रतिशत अत्यंत पिछड़ा, 27 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग, 19 प्रतिशत से थोड़ी अधिक अनुसूचित जाति तथा 1.68 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या है। वहीं रिपोर्ट जारी होने के पश्चात् सीएम नीतीश कुमार एवं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर जल्द ही विधानसभा में जानकारी दी जाएगी। नीतीश ने ट्वीट कर कहा, "जिन दलों ने इसका समर्थन किया था, उन्हीं नौ दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के नतीजों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।"  

नीतीश कुमार ने जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। सीएम नीतीश ने कहा, "बिहार विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से फैसला लिया गया था कि प्रदेश सरकार अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराएगी एवं दिनांक 02-06-2022 को मंत्रिपरिषद से इसकी स्वीकृति दी गई थी। इसके आधार पर राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराई है। जाति आधारित गणना से न केवल जातियों के बारे में पता चला है बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। नीतीश ने कहा, "बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना को लेकर जल्द ही बिहार विधानसभा के उन्हीं 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी तथा जाति आधारित गणना के नतीजों से उन्हें अवगत कराया जाएगा।"

वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा की अनेकों साजिशों, कानूनी अड़चनों और तमाम षड्यंत्र के बावजूद आज बिहार सरकार ने जाति आधारित सर्वे को रिलीज किया। लालू यादव ने कहा, "ये आंकडे वंचितों, उपेक्षितों और गरीबों के समुचित विकास तथा तरक़्क़ी के लिए समग्र योजना बनाने एवं हाशिए के समूहों को आबादी के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने में देश के लिए नज़ीर पेश करेंगे।" लालू यादव ने कहा, "सरकार को अब सुनिश्चित करना चाहिए कि जिसकी जितनी संख्या, उसकी उतनी हिस्सेदारी हो। हमारा शुरू से मानना रहा है कि प्रदेश के संसाधनों पर न्यायसंगत अधिकार सभी वर्गों का हो। केंद्र में 2024 में जब हमारी सरकार बनेगी तब पूरे देश में जातिगत जनगणना करवायेंगे तथा दलित, मुस्लिम, पिछड़ा और अति पिछड़ा विरोधी बीजेपी को सता से बेदखल करेंगे।"