*भैस नहलाने गया युवक घाघरा नदी में डूबा, तलाश में जुटे गोताखोर*

धौरहरा खीरी/लखीमपुरखीरी। थाना क्षेत्र ईसानगर के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा नारी बेहड के मजरा अख्तियारपुर के 31 वर्षीय नागेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र रामगोपाल वर्मा की घाघरा नदी में डूब गया। जिसकी गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नागेंद्र उर्फ गुड्डू पुत्र रामगोपाल दोपहर में जानवरों को घाघरा नदी में नहलाने के लिए अपने ताऊ रामधार के साथ गया था बताया जाता है कि जानवर नहलाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से भतीजे को डूबता देख राम धार वर्मा ,नागेंद्र को बचाने की कोशिश में नदी में घुसगए।

मगर तेज बहाव होने के कारण रामधार भी डूबने लगे। वहां पर कुछ ग्रामीण भी खेतों में रखवाली कर रहे थे दोनों को डूबता देख ग्रामीणों ने एक बांस के सहारे निकालने की कोशिश की मगर रामधार को निकालने में कामयाब रहे तथा नागेंद्र वही पर डूब गया।घटना की सूचना पाकर थाना ईसानगर पुलिस अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची तथा नागेंद्र की तलाश शुरू कर दी। मगर असफल रहे ।पुलिस द्वारा एनडीआरएफ टीम को बुलाने के लिए सूचित किया गया है।

मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन किशोरों को मैजिक ने मारी टक्कर


धौरहरा खीरी। थाना खमरिया क्षेत्र के पीलीभीत बस्ती हाईवे पर स्थित बसढ़िया चौराहे के निकट मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन किशोरों को गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बजे मैजिक ने टक्कर मार दी। जिससे एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को अस्पताल भेज दिया।

वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना खमरिया क्षेत्र के महरिया निवासी 14 वर्षीय मोहित पुत्र सत्रोहन लाल नीरज पुत्र रामजीवन व शोभित पुत्र भगउ गुरुवार की सुबह करीब 4:30 बसढ़िया चौराहे की तरफ मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे।

चौराहे के निकट तेज रफ्तार मैजिक ने तीनों को टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खमरिया में भर्ती कराया। जहां 14 वर्षीय मोहित पुत्र सत्रोहन को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं अन्य दो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मोहित की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

खंड विकास अधिकारी ने गौ आश्रय स्थलों का किया निरीक्षण

लखीमपुर खीरी मोहम्मदी खंड विकास अधिकारी अश्विनी कुमार सिंह ने मंगलवार को गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया जिला अधिकारी के दिशा निर्देश के क्रम में खंड विकास अधिकारी द्वारा गौ आश्रय स्थल पिपरिया कप्तान मंजगवा करौंदा का निरीक्षण किया उन्होंने गौशाला में स्थापित सुविधाओं यथा अलावा पानी भूसा चोकर उपस्थित सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति का निरीक्षण किया निरीक्षण में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई छोटी छोटी कमियां मिलने पर तत्काल सुधार करने के आदेश दिए।

और कहां की ठंड का समय आ रहा है जिन गौशालाओं में पशुओं की मात्रा ज्यादा है वह सभी अभी से टीन सेट डाल ले पशुओं को ठंड से बचाव के लिए सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें ठंड के समय सुविधा न मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी पशुओं के के लिए हरा चारे की बुवाई करवा दें ताकि पशुओं को हरा भरा चार मिलता रहे साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए अगर कोई भी पशु बीमार होता है ।

तत्काल डॉक्टर को सूचना दें ताकि उसकी तत्काल प्रभाव से इलाज चालू हो जो भी ब्लॉक क्षेत्र में गौशाला हैं में किसी भी हालत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिस कर्मचारी की लापरवाही पाई गई उस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।

हम सभी को सरकार के मानसा के अनुरूप कार्य करना है और बताया कि जिला अधिकारी का सख्त निर्देश दिए हैं यदि किसी गौशाला में ठंड व भूख से मृत होती है तो जिम्मेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

*गांव गांव भ्रमण व चौपाल लगाकर पराली ना जलाने को लेकर जागरूक करती तहसीलदार नीलम तिवारी*


लखीमपुर खीरी बृहस्पतिवार को मोहम्मदी तहसीलदार नीलम तिवारी तमाम अपने अमले के साथ क्षेत्र में गांव-गांव भ्रमण व चौपाल लगाकर किसानों को पराली ना जलाने को लेकर जागरूक किया व स्वच्छता पखवाड़ा से संबंधित जानकारियां दी बताया कि धान की फसल काटने के बाद किसान अपने खेतों में पराली जला दिया करते थे ।

पराली के जलने से वायु प्रदूषण की समस्या से लोगों को समस्याओं से जूझना पढ़ता था शासन के निर्देशानुसार तहसीलदार नीलम तिवारी ने विभिन्न गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से खेत में पराली ना जलाने जाने की अपील की इस दौरान रेहरिया क्षेत्र के तमाम किसान मौजूद रहे

*किशोरी ने पड़ोसी युवक पर लगाया प्राइवेट पार्ट दिखाने का आरोप, पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत*

शिवा गुप्ता

लखीमपुर खीरी जिले के सिंगाही थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरो ने आज आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने घर के बाहर कुछ काम कर रही थी तभी पड़ोसी यूवक उसे अपना प्राइवेट पार्ट खोलकर दिखाने लगा विरोध करने पर आरोपी ने किशोरी व उसकी माँ की पिटाई कर दी।

आप है कि मामले की शिकायत सिंगाही थाने की पुलिस से की गई थी ,पर पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय आरोपी युवक की माँ की तहरीर पर किशोरी उसकी बहन सहित मां के खिलाफ मारपीट गाली गलौच की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया ।

पूरे मामले में पीड़ित किशोरी वह उसकी मां ने उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

*कैंप में 60 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच*

रितेश गुप्ता

पलिया कलां,खीरी: थारू क्षेत्र के ध्यानपुर गांव में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया। डा.कोमल कुमारी की अगुवाई में आयोजित कैंप में डाक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच कर दवाईयां वितरित की।

बुधवार को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चन्दन चौकी क्षेत्र के ध्यानपुर में आयोजित शिविर में 60 ग्रामीणों की जांच कर उनमें दवाएं वितरित की गईं

*संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका मिला 16 वर्षीय किशोर का शव*

राहुल सिंह

मितौली-खीरी। मोहम्मदी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में बीते दिन एक 16 वर्षीय किशोर का शव गांव में ही पेड़ पर लटका हुआ पाया गया। शव को पेड़ से लटका देख परिजनों में कोहराम मच गया‌। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार मोहम्मदी थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी मेवाराम का 16 वर्षीय पुत्र छत्रपाल बीते दिन किसी काम से घर से बाहर निकाला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने छत्रपाल का शव पेड़ से लटका देखा। शव देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस तथा परिवार वालों को दी। छत्रपाल की मौत की खबर सुन परिजनों में चीख-पुकार मच गई। रोते-बिलखते परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उधर मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पेड़ से नीचे उतरवाया।

इसके बाद परिवार वालों की उपस्थिति में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं छत्रपाल की मौत से परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो रहा है।

*नेपालगंज में कर्फ्यू के बाद गौरीफंटा बॉर्डर पर अलर्ट*

रितेश गुप्ता

पलिया कलां: बहराइच से सटे नेपालगंज में दो समुदायों में हुए बवाल को लेकर गौरीफंटा बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। पुलिस व एसएसबी जवान 24 घंटे बॉर्डर की निगरानी में लगे हुए हैं।

आने जाने वाले प्रत्येक भारत व नेपाली नागरिकों को आईडी चेक कर उन्हें बॉर्डर में एंट्री दी जा रही है। अभी बॉर्डर पर वाहनों को आने-जाने की अनुमति पूर्व की भांति जारी है।

नेपाल के नेपालगंज कस्बा बहराइच सीमा से सटा हुआ है।

नेपालगंज में दो समुदायों के बीच बवाल के बाद हुई पत्थरबाजी, आगजनी के बाद रूपईडीहा बार्डर को सील कर दिया गया था। वहीं नेपाल प्रशासन द्वारा नेपालगंज में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

बवाल के बाद भारत से सटी नेपाल की सभी सीमाओं पर अलर्ट जारी कर दिया है। गौरीफंटा सीमा पर भी एसएसबी, पुलिस की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। सीओ आदित्य कुमार गौतम ने भी दलबल के साथ पहुंचकर देर रात बार्डर का जायजा लिया और अधीनस्थों को दिशा निर्देश दिए।

एसएसबी के साथ सतर्कता के साथ चेकिंग अभियान चलाने को कहा। बुधवार को बार्डर पर विशेष सख्ती बरती गई। नेपाल से आने व जाने वालों की चेकिंग हुई। जिससे बार्डर पर अफरा तफरी मची रही।

*नवरात्र से पहले ही फलाहार सामग्री पर छाई महंगाई*

रितेश गुप्ता

पलिया कलां,खीरी: 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र से पहले ही महंगाई की मार पड़ने लगी है।

व्रत में खाने वाले खाद्य पदार्थों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।

कई खाद्य सामग्री तो ऐसी हैं जिन पर 30 से 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा महंगाई मखाना पर आई है। नवरात्र को अभी करीब दस दिन हैं। वहीं नवरात्र शुरू होने से पहले फलों पर भी महंगाई आ रही है।

नवरात्र में व्रत रखकर लोग आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना करते हैं।

नौ दिनों तक चलने वाले व्रत में लोग फलाहार करते हैं। नवरात्र शरू होने से पहले ही फलाहार सामग्री पर महंगाई का मीटर बढ़ने लगा है। कई खाद्य सामग्री ऐसी हैं जिन पर 50 रुपये किलो तक अभी से महंगाई हो गई है।

फुटकर दुकानदार बताते हैं कि उनको थोक में जो रेट मिलता है उसी के अनुसार फुटकर में बिक्री करते हैं। मखाना जहां पिछले 20 दिन पहले 600 रुपये किलो बिक रहा था वहीं मखाने की कीमत अब 700 से 750 रुपये किलो पहुंच गई है।

इसके अलावा सिंघाड़ा आटा 80 रुपये से 100 रुपये किलो, कुटू का आटा 100 रुपये से 120 रुपये किलो हो गया है। साबूदाना 80 से 100 रुपये किलो हो गया है।

कुछ किराना व्यापारियों की माने तो नवरात्रि में मूंगफली के दानों में भी उछाल आने की संभावना है। वहीं फलों के रेट भी बढ़ सकते हैं।

*पूर्व में रहे तहसीलदार के साथ अधिवक्ताओं की लगातार होती रही तू तू मैं मैं*

लखीमपुर खीरी ।मोहम्मदी में पूर्व रहे तहसीलदार के साथ आए दिन तू तू मैं मैं हड़ताल धरना प्रदर्शन लगातार अधिवक्ताओं का चलता रहा लास्ट में लगभग 10 दिन सभी अधिवक्ता कार्य से विरत रहे उसके बाद तहसीलदार का ट्रांसफर हो गया था ।

फिर उसके बाद नई पोस्टिंग ऊर्जा बान के साथ तहसीलदार नीलम तिवारी की पोस्टिंग की गई इस संबंध में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह एवं महामंत्री लालता प्रसाद से जानकारी लेना चाही तो उन्होंने बताया माया मोह से दूर रहने वाली तहसीलदार नीलम तिवारी को नियुक्त किया गया है।

मेरी मुलाकात अधिवक्ताओं के साथ हो चुकी है पूरा सम्मान मिला और हमें उम्मीद है लगातार हमारे बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं को सम्मान मिलता रहेगा और मैं यह भी दावा करता हूं एक ऐसी महिला तहसीलदार के रूप में मिली है जो की जनता के कार्य में 24 घंटे तत्पर रहेगी सभी अधिवक्ता कार्य व्यवहार और भाषा शैली से संतुष्ट हैं तहसीलदार नीलम तिवारी ने बताया कि पूर्व में जो भी अधिवक्ताओं के साथ कार्य व्यवहार भाषा शैली को लेकर वाद विवाद चला उसे पर हमें कोई टीका टिप्पणी नहीं करना है दोनों बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री एवं क्षेत्र की सभी जनता से सामंजस बनाकर कार्य किया जाएगा।

मुझे उम्मीद है कि सभी अधिवक्ता गण एवं मीडिया से पूरा सहयोग मिलेगा और जहां-जहां हम रहे हैं अधिवक्ता हो या क्षेत्र की जनता कार्य करवाने के लिए नहीं दौड़ना पड़ा और यहां भी व्यक्तिगत रूप से लेकर प्राथमिकता के आधार पर उनकी शिकायत का निस्तारण किया जाएगा जिससे ऐसे लोगों को निरंतर तहसील के चक्कर न लगाना पड़े।