एक सप्ताह में बिजली के पोल ठीक ना होने पर किसान यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी
अमृतपुर।फर्रुखाबाद। बाढ़ से टूटी सड़के के साथ ही साथ गांव के बिजली के पोल तक टूटे पड़े हुए हैं l भारतीय किसान यूनियन टिकैत मंडल प्रवक्ता कानपुर रामबरन राजपूत ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर बिजली पोल सही नहीं किए गए तो जिले पर बड़ा आंदोलन होगा जिसको लेकर उन्होंने खुली चुनौती दी है।
आपको बताते चलें कि बीते दो माह पूर्व बाड़ का पानी गांव में भरा हुआ था वहीं गांव में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छिड़काव भी नहीं कराया गया जिससे गांव में एक दर्जन लोग बुखार से पीड़ित है वहीं गांव में खाज खुजली बुखार ग्रामीण बीमार पड़े हैं लेकिन अभी तक स्वास्थ्य विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है।
राजेपुर विकासखंड के गांव तीस राम की मढैया में पानी भरा हुआ था जिससे गांव के जाने वाले संपर्क मार्ग टूट गए वहीं रास्ते में कई जगह पुलिया ध्वस्त हो गई जिससे लोगों को आवागमन करने में दिक्कत आ रही है।
वहीं गांव में लगभग एक दर्जन बिजली पोल भी लगे हैं जिसमें दो पोल ध्वस्त हो चुके हैं जिससे दो माह से गांव की बिजली बंद पड़ी है लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक बिजली सही नहीं कराई है वहीं पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा संपर्क मार्ग सड़के भी सही नहीं की गई हैं गांव की जनसंख्या लगभग 500 बताई गई है जिसमें 125 पुरुष 115 महिलाएं गांव में रहते हैं वहीं ग्रामीण दिनेश पुत्र शिव सहाय रामानंद पुत्र लव कुश राघवेंद्र पुत्र रामशरण सुरेश पुत्र शीशराम ने बताया कि एक महापूर्व बिजली की शिकायत भी की थी लेकिन अभी तक बिजली के पोल गांव में नहीं लगाए गए और ना ही बिजली सही की गई इस द्वारा भारतीय किसान यूनियन टिकैत मंडल प्रवक्ता कानपुर रामबरन ने बताया कि गांव में मौके पर पहुंचे चाचूपुर सलेमपुर डांडीपुर भरेपुर दहेलिया खंडोली तीस राम की मड़ैया के संपर्क मार्ग सड़के टूटी हैं जो की ग्रामीणों को निकालने में दिक्कत आ रही है अगर जल्द सड़के सही नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा l
इस दौरान गांव के ग्रामीणों ने बताया है कि कुछ महिलाओं को प्रसब डिलीवरी भी होना था जो कि लगभग गांव की 15 महिलाएं अपने माईके चली गई जो कि गांव में बिजली न आने से वह सड़के टूटने से महिलाएं अपने मायके जा चुकी हैं वहीं पशुओं के लिए चारे की दिक्कत हो रही है जिसमें गांव में लगभग 500 पशु है जो की सड़क टूटने से ग्रामीण भूसा तक नहीं ला पा रहे हैं l
Oct 05 2023, 19:16