राजस्व टीम ने गलत रिपोर्ट देकर विपक्षियों का जमीन पर करा दिया कब्जा

अमृतपुर फर्रुखाबाद।तहसील क्षेत्र के गांव कुडरा निवासी सुदेश कुमार पुत्र जदुन्नाथ ने एसडीएम अमृतपुर रविंद्र सिंह से लिखित शिकायत की जिसमें कानूनगो व लेखपाल विपक्षियों से मिलकर गलत आख्या लगाकर अधिकारियों को गुमराह कर रहे थे ।
सुदेश कुमार ने लिखित शिकायत में बताया कि उनके पिता के पुश्तैनी नंबर 768 में 20 डिसमिल जगह पर उनकी पहले से भरी निहास पर कब्जा करवा दिया । जबकि उन्होंने बताया है कि 771 नंबर सीताराम का है उन्होंने 20 डिसमिल जगह सुशीला पत्नी नरवीर को बिक्री की थी ।
उनको कई सालों से विक्रेता कब्जा भी नहीं दे रहा था राजस्व टीम से साथ गांठ कर पीड़ित सुदेश के पिता के पुश्तैनी नंबर 768 में 20 डिसमिल जगह नाप कर कब्जा करवा दिया गया वह अपने पिता का इलाज दिल्ली एम्स हॉस्पिटल में कर रहे थे ।
राजस्व टीम व पुलिस ने इसकी सूचना भी पीड़ित को नहीं दी वहीं पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि 771 व 768 के बीच से चक मार्ग भी निकल रहा है उसको भी कब्जा करवा दिया ।
जिसकी शिकायत पीड़ित ने तहसील समाधान दिवस से लेकर डीएम व एसपी से भी कई बार की उनको लगातार गलत आख्या देकर गुमराह करते रहे थे राजस्व अधिकारी ।
जिसमें पीड़ित ने दिन बुधवार को अमृतपुर तहसील में पहुंचकर उप जिला अधिकारी से लिखित शिकायत की जिसमें अमृतपुर उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह का पर चढ़ गया और उन्होंने नई टीम गठित करते हुए निष्पक्ष जांच कर न्याय देने की बात कही है ।
तहसीलदार अमृतपुर को निर्देश दिए हैं कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही जांच में ना की जाए तहसील से लेकर जनपद स्तर तक कई शिकायते इस मामले में हो चुकी हैं । जिसको ध्यान में रखते हुए उपजिला अधिकारी रविंद्र सिंह ने कानूनगो जयवीर व दो लेखपालों को मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं ।
अमृतपुर तहसील में तैनात कानूनगो जयवीर की क्षेत्र की जनता काफी तारीफ करती है कि वहां निष्पक्ष जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट देते हैं । अब देखने की बात यहां सामने आएगी की पूर्व में पैमाइश कर कब्जा करवा चुकी राजस्व टीम गलत है या वर्तमान में जांच करने के लिए गठित की गई टीम ।
उपजिला अधिकारी व तहसीलदार अमृतपुर ने पीड़ित को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है । राजस्व टीम में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई भी हो सकती है ।
Oct 05 2023, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.9k