*मौसम का मिजाज बदलते ही बुखार के मरीजों में हो रहा इजाफा*
अमृतपुर/ फर्रुखाबाद l अस्पतालों मे बुखार के मरीजों की बढ़ रही भीड़- मौसम बदलने के साथ ही सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि रोग अपने पैर पसारना शुरू कर देते हैं। इस समय अस्पतालों मे बुखार के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है।
सरकारी अस्पतालों से लेकर प्राइवेट अस्पतालों मे मरीजों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है। मरीजों मे सर्वाधिक संख्या बुखार से पीड़ित मरीजों की है।
सरकारी अस्पतालों की टेस्टिंग मे वायरल के साथ साथ मलेरिया के मरीजों की भी संख्या अच्छी खासी मिल रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजेपुर के चिकित्सक डा.रजत कटियार ने बताया इस समय अस्पताल आने वाले मरीजों मे बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या ज्यादा है।
वायरल बुखार के साथ साथ मलेरिया भी जांच रिपोर्ट मे पॉजिटिव मिल रहा है। स्थानीय चिकित्सक डा. पी डी शुक्ला का कहना है इस समय बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ी है।
वायरल फीवर के साथ साथ मलेरिया के लक्षण भी मरीजों मे देखने को मिल रहे हैं। बुखार आने पर मरीजों को लापरवाही नहीं करनी चाहिए। घरेलू उपचार के इंतजार मे न रहकर। बुखार के मरीजों मे सिरदर्द, जी मिचलाना,उल्टी,पेटदर्द, रक्ताल्पता के लक्षण होने पर योग्य चिकित्सक की सलाह लें। एक स्वस्थ मनुष्य के अंदर 150 हजार से 450 हजार माइक्रोलीट प्लेटलेट्स काउंट होता है।
Oct 05 2023, 18:13