ग्राम रोजगार सेवकों ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन
फर्रुखाबाद l जनपद के ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया धरना प्रदर्शन किया l बाद में 8 सूत्री मांग का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सोप जिसमें कहा है की वर्तमान समय में मानदेय 77 88 रुपए प्रति माह मिल रहा है।
जबकि 2212 रुपए विगत 22 माह बाद भी ऐप के उन के खाते में जमा नहीं किया गया है जिससे किसी भी मनरेगा कर्मियों की मृत्यु पर उसके आश्रित को कोई लाभ नहीं मिल पाता है l
मानव संसाधन नीति के संबंध में 31 में 2022 को पत्र संख्या 1087 के तहत विभाग द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जा चुका है एक ग्राम रोजगार सेवकों पर कार्रवाई न हो जिस सम्बंध में आयुक्त द्वारा पत्र शासन को प्रेषित किया गया है।
जिसके तहत कार्य जोड़ने के संबंध में 18 नवंबर 2021 को व उसके बाद विभाग द्वारा कई बार पत्र प्रशासन को भेजे गए जिसके अंतर्गत केवल चार कार्य जोड़ने थे परंतु सिर्फ प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास की जिओ टेग के कार्य ही जोड़े गए हैं अन्य कार्यो को भी जॉब चार्ट में जोड़कर ही मानदेय दिया जाए।
राज्य कर्मचारी का दर्जा ग्राम रोजगार सेवकों को दिया जाए। इस मौके पर रामकिशोर, आरती देवी, ममता पांडे, आलोक कुमार, विजय प्रताप सिंह, आशीष कुमार, रामकृपाल, रामनारायण सहित ग्राम रोजगार सेवक कार्यकर्ता मौजूद रहे l
Oct 04 2023, 18:20