ग्राम अमेठी के पूर्व प्रधान सरकारी काम मे डाल रहे बांधा
फर्रुखाबाद l जिले के थाना कादरी गेट क्षेत्र के ग्राम अमेठी ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत अमेठी जदीद के निवासी हैं लेकिन ग्राम पंचायत में जल आपूर्ति बाधित है l
ग्रामवासियों की उन्होंने अनुनय विनय पर ग्राम प्रधान ने अधिकारियों से संपर्क करवाकर अधिकारियों के सहयोग से आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित हो सके। इसके लिए उन स्थानों पर समरसेबल लगाकर पानी की व्यवस्था की जा रही है।
जिसमें पूर्व प्रधान मुफीर व रामपाल व उनके गुर्गों द्वारा विकास कार्य में बाधा पहुंचाई जा रही है जबकि पूर्व प्रधान रामपाल द्वारा स्वयं पंचायत घर पर अवैध रूप से कब्जा किया है वर्तमान प्रधान महिला है उसके कोई भाई नहीं है मात्र दो बहिने हैं ।
जिस कारण ग्राम प्रधान पर पूर्व प्रधान द्वारा अवैध वसूली न करपाने के कारण झूठे आरोप लगा रहे हैं और जबकि गांव वासी प्रधान पूर्व प्रधान के विरुद्ध आवाज उठाएगा उसको झूठे मुकदमे लगाकर जेल भिजवा देंगे। इस मौके पर श्याम लता प्रधान अमेठी जदीद, राजबेटी, मीरा देवी, मीना देवी ,श्रीदेवी सहित ग्रामीण मौजूद रहे l
Oct 04 2023, 18:19