*बगैर परमिट के काटे गये एक सैकडा प्रतिबंधित पेड़*
शिवकुमार जायसवाल
सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर वन विभाग की मिली भगत से ठेकेदारों ने करीब एक सैकडा प्रतिबंधित पेड़ का कटान बगैर परमिट के करवा डाला ग्रामीणों की सूचना के बाद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है |
जिले के गांजरी क्षेत्र में इस समय वन विभाग के संरक्षण में खुले आम हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्रीय लकडी माफिया बगैर परमिट बनवाये ही क्षेत्रीय वन कर्मियों से मिलकर उनको तयशुदा कमीशन देकर समूची बागों का सफाया करवा रहे है बानगी के तौर पर सोमवार को ताजपुर सलौली निवासी बिशम्भर यादव की बाग में लगे 9 आम 5 जामुन 3 नीम 2 शीशम के पेड़ों को मंगलवार को सकरन निवासी सियाराम राजपूत के खेत में लगे 8 आम 7 जामुन 3 शीशम के पेंडों को इसी रात उमराकलां गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 7 आम के पेंडों को रविवार को सिरकिंडा गांव निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 24 आम, नीम,गूलर के पेड़ों को इसी रात बरियारी निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 4 शीशम के पेड़ो को तथा सकरन निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 8 जामुन 4 नीम 5 शीशम 5 गूलर बुधवार को दुगनिया गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 5 आम के प्रतिबंधित पेड़ो को क्षेत्रीय ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही कटवा लिया सूत्रो से जानकारी मिली है।
कि क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित पेड़ो के कटान में क्षेत्रीय वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव बीस प्रतिशत कमीशन लकडी ठेेकेदारों से लेते है यही वजह है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है
मामले को लेकर जब क्षेत्रीय वन अधिकारी एके सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी मौके पर टीम भेजी गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी |
Oct 04 2023, 16:48