*ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण की सूचना दूसरे पक्ष के ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डिंगुरापुर में ग्राम समाज की भूमि पर ग्रामीणों द्वारा मंदिर निर्माण की सूचना दूसरे पक्ष के ग्रामीणों द्वारा तहसील प्रशासन को दी गई, सूचना पाकर मौके पर नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने मौके पर पहुंच कर स्थित का जांच की और मंदिर के निर्माण कार्य को रुकवा दिया।

ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व भी ग्राम समाज की भूमि पर मंदिर का निर्माण कराया गया था और मंदिर के बगल में ही नए मंदिर के निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दिलीप कुमार एवं कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के द्वारा नये मंदिर निर्माण को रोक दिया गया और निर्माण स्थल पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया। तहसीलदार दिलीप कुमार ने बताया की सरकारी भूमि पर मंदिर के निर्माण का प्रयास ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था जिसकी दूसरे पक्ष की सूचना पर रोक दिया गया है और निर्माण न किया जाए इसके लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

*बगैर परमिट के काटे गये एक सैकडा प्रतिबंधित पेड़*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में दो दिन के भीतर वन विभाग की मिली भगत से ठेकेदारों ने करीब एक सैकडा प्रतिबंधित पेड़ का कटान बगैर परमिट के करवा डाला ग्रामीणों की सूचना के बाद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है |

जिले के गांजरी क्षेत्र में इस समय वन विभाग के संरक्षण में खुले आम हरे भरे प्रतिबंधित पेड़ो पर आरा चलाया जा रहा है क्षेत्रीय लकडी माफिया बगैर परमिट बनवाये ही क्षेत्रीय वन कर्मियों से मिलकर उनको तयशुदा कमीशन देकर समूची बागों का सफाया करवा रहे है बानगी के तौर पर सोमवार को ताजपुर सलौली निवासी बिशम्भर यादव की बाग में लगे 9 आम 5 जामुन 3 नीम 2 शीशम के पेड़ों को मंगलवार को सकरन निवासी सियाराम राजपूत के खेत में लगे 8 आम 7 जामुन 3 शीशम के पेंडों को इसी रात उमराकलां गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 7 आम के पेंडों को रविवार को सिरकिंडा गांव निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 24 आम, नीम,गूलर के पेड़ों को इसी रात बरियारी निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 4 शीशम के पेड़ो को तथा सकरन निवासी एक ब्यक्ति की बाग में लगे 8 जामुन 4 नीम 5 शीशम 5 गूलर बुधवार को दुगनिया गांव निवासी एक ब्यक्ति के खेत में लगे 5 आम के प्रतिबंधित पेड़ो को क्षेत्रीय ठेकेदारों ने बगैर परमिट बनवाये ही कटवा लिया सूत्रो से जानकारी मिली है।

कि क्षेत्र में हो रहे प्रतिबंधित पेड़ो के कटान में क्षेत्रीय वन दरोगा नरेन्द्र पाल यादव बीस प्रतिशत कमीशन लकडी ठेेकेदारों से लेते है यही वजह है कि शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती है

मामले को लेकर जब क्षेत्रीय वन अधिकारी एके सिद्दीकी से बात की गयी तो उन्होने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी मौके पर टीम भेजी गयी है जांच कर कार्यवाही की जायेगी |

*रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट पांच घायल*

शिवकुमार जायसवाल

सकरन (सीतापुर) सकरन थाना क्षेत्र में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुयी मारपीट में पांच लोग घायल हो गये दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है |

सकरन थाना क्षेत्र के डीहपुरवा मजरा लखनियापुर गांव निवासी सुबोध व जगरानी के बीच रास्ते को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था उसी विवाद को लेकर मंगलवार को दोनों पक्षों में गाली गलौज होने लगा विवाद बढ जाने पर दोनो ओर से लाठी डंडा निकल आये और मारपीट होने लगी मारपीट में एक पक्ष से ऋषिनाथ ,रोहित व दूसरे पक्ष से गुड्डा,मोहिनी, पवन चोटें आयी है दोनो ओर से मिली तहरीर पर पुलिस ने सुन्दर,विजयपाल,रामकुमार,विन्दकुमार,ऋषिनाथ,रोहित,सुरेश,सुबोध के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सांडा भेज दिया है |

एसओ रोहित दूबे ने बताया कि दोनो ओर से मिली तहरीर के आधार पर आठ लोगों के बिरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है |

*महाकाली कृष्ण वर्ण, क्रिया शक्ति का रूप : भाईश्री*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य ( सीतापुर )। देवी के तीन प्रमुख स्वरूप श्री महाकाली, महालक्ष्मी, और महासरस्वती हैं । इनमें महाकाली कृष्ण वर्ण की हैं और यह क्रिया को प्रदर्शित करती हैं ।

हम जो भी कर रहे हैं वह महाकाली की कृपा से कर रहे हैं, यह प्रवचन

गुजरात के प्रसिद्ध भागवताचार्य रमेश भाई ओझा ने देवी के महाकाली स्वरूप पर दिए ।

कालीपीठ संस्थान द्वारा कालीपीठाधीश्वर गोपाल शास्त्री के पावन सानिध्य में आयोजित पितृ मोक्ष श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के चतुर्थ दिवस पर भाईश्री ने देवी के विविध स्वरूपों पर प्रवचन किया ।

पृथ्वी और पृथ्वी पर जितनी भी वस्तुएं हैं यह सब महालक्ष्मी का स्वरूप हैं । वेद, पुराण, उपनिषद एवं अन्य जितना भी ज्ञान है यह महासरस्वती का स्वरूप है । इस शरीर से हम जो भी कर रहे हैं यह सब महाकाली की कृपा से कर रहे हैं ।

जहां क्रिया है वहां थोड़ी क्रूरता भी है, मां वात्सल्यमयी है लेकिन मां कभी कभी न्याय और अनुशासन की स्थापना के लिए कठोर भी बनती है ।

जैसे किसी बड़े संस्थान या कंपनी को चलाने के लिए मालिक को सख्त कठोर बनना पड़ता है वैसे ही मां करुणामई है, अनुशासन स्थापित करने के लिए मां कठोर बनती है ।

कथा श्रवण करने पहुंचे हनुमान गढ़ी नैमिषारण्य के 1008 पवन दास ने कथाव्यास को माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र दिया । कथा प्रारंभ से पूर्व जनपद के प्रसिद्ध कवि जगजीवन मिश्र ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं का पाठ किया ।

कथा समापन के अवसर पर आरती में कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, 1008 पवन दास, कालीपीठ संचालक भास्कर शास्त्री, सहित अन्य यजमान उपस्थित रहे ।

" प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम प्रकाश दुबे ने किया सुंदरकांड पाठ"

मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम प्रकाश दुबे ने अपनी मधुर वाणी में सुंदरकांड का पाठ किया । इस अवसर पर उनके साथ महाराष्ट्र गुजरात एवं अन्य प्रदेशों से आए श्रद्धालुओं ने भी एक साथ सुंदरकांड का पाठ किया ।

प्रेम प्रकाश दुबे द्वारा हनुमान जी के प्रसिद्ध भजनों का भी गान किया गया । कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री ने उनको अंग वस्त्र उढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मान किया ।

आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण पशुओं को प्राथमिक स्कूल दारानगर में किया बंद

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम दारानगर में आवारा पशुओं से परेशान ग्रामीण पशुओं को प्राथमिक स्कूल दारानगर में बंद करने के लिए जमा हुए थे।

इसकी सूचना शिक्षकों द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी शाहीन अंसारी को दी गई खंड शिक्षा अधिकारी ने तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन व ब्लॉक मुख्यालय को सूचना दी, ग्रामीणों द्वारा स्कूल में पशु बंद करने की योजना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ।

पुलिस बल, तहसील प्रशासन, क्षेत्रीय लेखपाल, पशुधन प्रसार अधिकारी, ग्राम प्रधान मौके पर पहुंच गए और उन्होंने ग्रामीणों को समझा बूझकर उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। खंड शिक्षा शाहीन अधिकारी ने मौके पर जमा ग्रामीणों को समझाया कि स्कूल में पशु बंद करने से समस्या का समाधान नहीं होगा बल्कि आपके बच्चों की शिक्षा बाधित होगी। तहसीलदार शशि बिंद द्विवेदी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गांव के सभी छुट्टा पशुओं को शीघ्र गौशाला में भेज दिया जाएगा। खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि ब्लॉक में तीन नई गौशालाएं बन रही हैं और तीन गौशालाएं प्रस्तावित हैं, शीघ्र ही गौशाला बनने के उपरांत आवारा पशुओं की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल जाएगी।

*अध्यात्म से जो सीखा उसे छात्रों को देने का करती हूं प्रयास : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल*

विवेक शास्त्री

नैमिषारण्य ( सीतापुर )। सत्संग जीवन का आनंद होता है, सब बातें छोड़ कर ईश्वर का ध्यान करना चाहिए इसके साथ ही हमारे मन में गलत बातें शरीर में गलत आदतें न आ जाए इसका ध्यान रखना सत्संग सिखाता है, संतों के प्रवचनों में जो सुनती हूं उसे छात्रों के बीच ले जाने का प्रयास करती हूं । यह बातें प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कालीपीठ संस्थान द्वारा आयोजित भागवत कथा पंडाल में कही । 

राज्यपाल दोपहर कालीपीठ मन्दिर पहुचीं जहां कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के सानिध्य में प्रसिद्ध कथा व्यास रमेश भाई ओझा के श्रीमुख से कथा श्रवण की । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का मेरा तीस वर्षों का अनुभव रहा है । राज्यपाल के पद पर कार्य करते हुए मैने प्रदेश के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया । 

जब कोई छात्र इंटर पास कर स्नातक में प्रवेश के लिए जाता है तो वह विद्यालयों को रैंकिंग देखता है । मैंने बिना किसी सरकारी सहायता के। महाविद्यालय को प्रेरित किया और वर्तमान में चार विश्वविद्यालय  नैक ए डबल प्लस प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।

अच्छी शिक्षा समाज के वर्तमान और भविष्य दोनों के लिए बहुत जरूरी है , मैंने अपने जीवन के कई वर्ष शिक्षा के उत्थान को समर्पित किए हैं जब मैं गुजरात में शिक्षा मंत्री थी तब मैंने आदिवासी क्षेत्रों में स्कूलों के बेहतरीन के लिए कई नये प्रयोग किए , जिनमें इन क्षेत्रों के कई स्कूलों को मैंने समाजसेवी संस्थाओं को दिया।

इसके बाद इन विद्यालयों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ और शिक्षा की व्यवस्था काफी बेहतर हुई , उत्तर प्रदेश में हमने प्रदेश के विश्वविद्यालय और आंगनबाड़ी शिक्षा में भी बेहतरी के लिए कई नवाचार किये है , हमारा मानना है कि शिक्षा सभी के लिए बहुत आवश्यक है और शिक्षा पद्धति में समय-समय पर अपडेशन और भविष्य की जरूरतों के अनुसार बदलाव होते रहने चाहिए ।

राज्यपाल के वक्तव्य के बाद कथा व्यास रमेश भाई ओझा  ने महामहिमको पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया । इसके बाद आज के कथा सत्र की आरती में भी राज्यपाल शामिल हुई , आज के कथासत्र की आरती में कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, विधायक राम कृष्ण भार्गव, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मुनीन्द्र अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

*तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर,तीन लोग गंभीर रूप से घायल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बिसवां मार्ग पर सुर्यकुंड मंदिर के निकट एक तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर तीन लोग गंभीर रूप से घायल, एक की इलाज के दौरान हुई मौत। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर रात लहरपुर बिसवां मार्ग पर सूर्यकुंड के निकट सड़क के किनारे खड़े अख्तर अली पुत्र हमीद 25 वर्ष, विनोद पुत्र कल्लू राम 35 वर्ष, नाजिम पुत्र सैफू 45 वर्ष निवासीगण ग्राम पिंडुरिया उमरा को एक चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

घायलों को आनन फानन में नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां पर विनोद की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन परिजनों के द्वारा घायल विनोद को लहरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान विनोद की मृत्यु हो गई। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

*नगर में कुछ खास मिशन कोई भूखा ना सोए का शुभारंभ*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापर)। नगर में कुछ खास मिशन कोई भूखा ना सोए का शुभारंभ सागर सिंहा कम्युनिटी दिल्ली के तत्वावधान में नगर क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी निवासी अमित कश्यप द्वारा शुरू किया गया और नगर के मोहल्ला ठठेरीटोला स्थित जनजाति कंजड मलिन बस्ती के लगभग 50 लोगों को कोई भूखा ना सोये, इस सोच के साथ भोजन फल और शरबत का वितरण किया।

ये मिशन सागर सिंहा कम्युनिटी की तरफ से प्रारम्भ किया गया है । इस अवसर पर अमित कश्यप हिमांशु विश्वकर्मा, सलिल मिश्र उपस्थित थे उन्होंने बताया कि मिशन का उद्देश्य अधिक से अधिक पीड़ित मानवता की सेवा करना है।

*सत्य स्वरूप परमात्मा की शरण में ले जाती है भागवत : भाईश्री*

विवेक दीक्षित

नैमिषारण्य ( सीतापुर )। संसार में जीव जागता, सोता और स्वप्न देखता है, इन तीनों परिस्थितियों में जीव को सुख और दुख का अनुभव होता है । एकमात्र सत्य स्वरूप परमात्मा की शरण से ही जीव को विश्राम मिलता है, श्रीमद्भागवत कथा उसी सत्य स्वरूप परमात्मा की शरण में ले जाती है, यह प्रवचन भागवताचार्य रमेश भाई ओझा ने भागवत कथा के तीसरे दिन कही ।

कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री के पावन सानिध्य में कालीपीठ संस्थान द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कथा श्रवण किया । भाईश्री ने बताया कि ऋषिपुत्र के श्राप से परीक्षित को सात दिन में मृत्यु का श्राप मिला और परीक्षित को शुकदेव जैसे गुरुदेव मिलने पर सात दिनों में मोक्ष की प्राप्ति हुई । दूसरे परिप्रेक्ष्य में देखें तो ऋषिपुत्र ने परीक्षित को चेताया कि अगले सात दिनों में तेरी मृत्यु होने वाली है अब तो जाग । सच बात तो यह है कि यदि हम समय पर जाग जाए तो मृत्यु भी महोत्सव बन जाती है ।

परमहंस शुकदेव के मुख से भागवत कथा सुन कर परीक्षित की मृत्यु भी महोत्सव बन गई । कथा समापन पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रमेश भाई ओझा को अंगवस्त्र देकर सम्मान किया । कालीपीठ संस्थान द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह दिया गया । अंत में राज्यपाल कालीपीठाधीश गोपाल शास्त्री, भास्कर शास्त्री, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, मुनींद्र अवस्थी, बिंद्रा प्रसाद अवस्थी ने भागवत भगवान की आरती उतारी ।

*अचानक आए भूकंप के झटकों से क्षेत्र में अफरा तफरी का रहा माहौल*

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र में मंगलवार दोपहर 2 बज कर 52 मिनट पर अचानक आए भूकंप के झटको से क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल, लोग घरों और अपने प्रतिष्ठानों से डरकर सड़क पर जमा हो गए, भूकंप के झटको से धरती हिल गई और लोगों में दहशत व्याप्त हो गई और हर तरफ भूकंप पर चर्चा शुरू हो गई।

दो बार तेज झटका लोगों को महसूस हुआ और घरों में पंखे चारपाई, तख्त, बर्तन, दरवाजे के पल्ले हिलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। तहसीलदार शशी बिंद द्विवेदी ने बताया कि, क्षेत्र में भूकंप आने से सूचना मिली है कोई किसी भी तरह का कोई भी नुकसान की सूचना नहीं है।