जाति आधारित सर्वे के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए होगी अग्रेतर कार्रवाई : नीतीश कुमार
डेस्क : मुख्यमंत्री कुमार ने कहा कि गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना से न सिर्फ जातियों के बारे में पता चला है, बल्कि सभी की आर्थिक स्थिति की जानकारी भी मिली है। इसी के आधार पर सभी वर्गों के विकास एवं उत्थान के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
![]()
उन्होंने जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बधाई भी दी।
उन्होंने कहा कि आज मंगलवार को दिन में साढ़े तीन बजे विधानसभा के उन 9 दलों की बैठक बुलाई जाएगी, जिनकी बैठक पहले की गयी थी। उन्हें जाति आधारित गणना के परिणामों से अवगत कराया जाएगा।
बीते सोमवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री ने कहा कि गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था। विधानसभा के सभी 9 दलों की सहमति से निर्णय लिया गया था कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से जातिय गणना कराएगी।












Oct 03 2023, 10:36
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
60.5k