दो दिवसीय तहसील स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
लखीमपुर खीरी- भीरा नगर के छाजू राम क्रेन ग्रोवर्स इंटर कालेज में दो दिवसीय तहसील स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे तहसील के छाजूराम इंटर कॉलेज, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया, पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पलिया समेत 11अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़,कूद,भाला फेक समेत अन्य विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रथम,द्वितीय,तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ और शनिवार शाम समापन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संयोजक प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्रा ने मुख्य अतिथि व अन्य आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम समापन भाषण में आभार व्यक्त किया तथा समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के आए हुए समस्त विद्यालयों के टीम मैनेजर,कोच तथा विद्यालयों के अध्यापक,अध्यापिकाएं रही मौजूद व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सब जूनियर बालिका वर्ग से स्वारिका 15 अंक, सब जूनियर बालक वर्ग से पवन15 अंक जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा, जूनियर बालक वर्ग से रवि सिंह 11 अंक जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा, जूनियर बालिका वर्ग से संजना 15 अंक रामलीला बालिका इंटर कॉलेज पलिया, सीनियर बालक वर्ग से हिमांशु जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा 15 अंक तथा सीनियर बालिका वर्ग में महक छाजू राम इंटर कॉलेज भीरा एवं करिश्मा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया ने 13-13 अंक अर्जित कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अर्जित की प्राप्त अंकों के आधार पर बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया ने 117 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया,गोल्डन फ्लावर पलिया ने 123 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया,छाजूराम इंटर कॉलेज भीरा ने 149 अंक अर्जित कर दो दिवसीय तहसील स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम अंक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की।
वही इस दौरान अध्यापक एबी शुक्ला, कलीम खान, एसपी वर्मा,अमन मिश्रा,पुनीत अवस्थी,रामपाल सिंह,जितेंद्र,आलोक बाजपेई,संजीव सिंह समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं रही मौजूद l
Oct 02 2023, 15:45