बिहार पुलिस में दारोगा के 1275 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : बिहार पुलिस में दारोगा (सब इंस्पेक्टर) के 1275 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी। बीते शनिवार को बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इन पदों पर बहाली को लेकर रिक्ति जारी कर दी।
![]()
आयोग के मुताबिक इन पदों के लिए पांच अक्टूबर से पांच नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे।
आवेदन के लिए स्नातक या उसके समकक्ष उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। तीन चरणों में होने वाली परीक्षा से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
दो चरणों में लिखित परीक्षा (प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा) जबकि एक चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी। रिक्त पदों में 441 अनारक्षित जबकि 275 एससी, 16 एसटी, 238 अत्यंत पिछड़ा वर्ग, 107 पिछड़ा वर्ग, 82 पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए, 111 पद ईडब्लूएस और पांच पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित किए गए हैं।
वहीं महिलाओं को प्रत्येक कोटि में 35 फीसदी क्षैतिज आरक्षण का लाभ प्रदान किया जाएगा।
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 500 अंकों की होगी आयोग के अनुसार प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा 500 अंकों की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में 200 अंक के 100 प्रश्न को दो घंटे में हल करना अनिवार्य है। इसमें 30 प्रतिशत से कम अंक पाने वाले असफल घोषित होंगे।
वहीं, मुख्य परीक्षा में प्रथम पत्र और द्वितीय पत्र 200-200 अंक के होंगे, जिसमें 100-100 प्रश्न होंगे। सभी परीक्षा के लिए समय सीमा दो घंटे निर्धारित की गयी है।
मुख्य परीक्षा का प्रथम पत्र हिन्दी का होगा और उसमें 30 प्रतिशत अंक पाना अनिवार्य है, जबकि द्वितीय पत्र में सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे जायेंगे। इस दौरान दोनों चरणों में एक गलत उत्तर के लिए 0.2 अंक काटे जाएंगे। दोनों लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही तीसरे चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों का एक सितंबर 2023 तक न्यूनतम आयु 20 वर्ष होना अनिवार्य है।
सामान्य कोटि के पुरुषों की अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला की 40 वर्ष होगी। पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला की अधिकतम आयु 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुष और महिला एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गयी है।
सामान्य वर्ग के पुरुष की अधिकतम ऊंचाई 165 सेमी और आरक्षित वर्ग की 160 सेमी निर्धारित की गयी है, जबकि महिला की ऊंचाई 155 सेमी निर्धारित की गयी है। इन अर्हताओं को पूरा करने पर ही आवेदन पर विचार किया जाएगा।














Oct 02 2023, 14:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
124.9k