*कुंडौंली स्थित भगवान परशुराम मंदिर परिसर में करुणाकर पांडेय बब्बू के द्वारा आयोजित विशाल ब्राह्मण महापंचायत में जुटे भारी संख्या में लोग
सोहावल अयोध्या।सोहावल छेत्र के कुंडौली गांव स्थित भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर में आयोजित विशाल ब्राह्मण महापंचायत में भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगो की मौजूदगी रही। इस अवसर पर मौजूद सभी वक्ताओं ने ब्राह्मण समाज के उत्थान और आपसी एकता भाईचारा बढ़ाने की पुरजोर तरीके से बात रखी ।
इस अवसर पर सुल्तानपुर जिला समेत कई अन्य जनपदों में ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न होने के लिए वक्ताओं ने अपनी अपनी शैली में गहरा आक्रोश जताया और कहा कि जब तक ब्राह्मण समाज का सांसद विधायक जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद में नहीं होगा तब तक ब्राह्मण समाज का न तो कल्याण होगा और न ही ब्राह्मणों को इंसाफ मिलेगा ।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को आज यह तय करना होगा कि किसी भी चुनाव में अगर ब्राह्मण समाज का प्रत्याशी होगा तो ब्राह्मण समाज एकजुट होकर अपने ही समाज को वोट देने का कार्य करे इसलिए आज हम सभी को इसका संकल्प लेना होगा भले ही वह किसी भी पार्टी से चुनाव लडे ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय राकेश पांडेय के अलावा प्रमुख रूप से विश्वेश नाथ मिश्र उर्फ सूङू मिश्रा संतोष दूबे सुनील पाठक पारस नाथ पाण्डेय दीपक पांडेय अविनाशी मिश्रा सुधीर मिश्रा बल्लू दूबे बंटी तिवारी सच्चिदानंद तिवारी श्याम तिवारी आनंद शुक्ला अखिलेश त्रिपाठी राकेश पाठक बब्बन त्रिपाठी कप्तान तिवारी पप्पू दूबे आशीष तिवारी अखलेश मिश्रा गब्बर मिश्रा मालेंद्र तिवारी विनय शुक्ला नानमून तिवारी अंशुल दूबे अमरनाथ पांडेय रमाकांत तिवारी प्रयागदत्त तिवारी गुड्डू मिश्रा कपिल देव तिवारी आलोक मिश्रा बंटी तिवारी पवन तिवारी अंजनी दूबे आदि समेत भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगो की भागीदारी रही ।
कार्यक्रम के आयोजक पंडित करुणाकर पांडेय उर्फ बब्बू पांडेय ने ब्राह्मण महापंचायत में पधारे सभी बंधुओ का गर्मजोशी से स्वागत किया।
Oct 02 2023, 11:36