*गांधी एक विचारधारा है, एक आंदोलन है , एक नायक हैं जिन्हें महात्मा एवं राष्ट्रपिता की उपाधि प्राप्त है : प्रमोद दीक्षित*

करन सिंह

गोला गोकरन नाथ खीरी: सी.जी.एन.(पी.जी.) काॅलेज, के प्राचार्य प्रो. पंकज सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर ’’गांधीवाद की प्रासंगिकताः वर्तमान और भविष्य’’ विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य वक्ता प्रमोद दीक्षित ने कहा कि गांधी एक विचारधारा है, एक आंदोलन है , एक नायक हैं जिन्हें महात्मा एवं राष्ट्रपिता की उपाधि प्राप्त है। साथ ही गांधी जी के विचारों के ऐतिहासिक पक्ष को भी उजागर किया एवं गांधी से जुडे़ विवादों/प्रश्नचिन्हों पर भी अपने विचार रखे। सत्य, अहिंसा, स्वालंबन, ट्रस्टीशिप के साथ-साथ एक नई अवधारणा ओशिएन मीट थियरी को भी गांधी जी के विचारों से जोड़ते हुए वर्तमान एवं भविष्य में उनकी प्रासंगिकता तय की।

विशिष्ट वक्ता डाॅ. विवेक कुमार सिंह ने गांधी जी की व्यापकता पर प्रकाश डालते हुए उनकी प्रासंगिकता को सिद्ध किया। डाॅ. अशोक चैरसिया ने गांधी जी के सत्य के प्रयोग, हिन्दी स्वराज एवं सर्वाेदय की अवधारण के द्वारा उनकी प्रासंगिकता को निर्धारित किया। देवा नन्द ने गांधी जी के करिश्माई नेतृत्व एवं देशीयकरण को कोरोना संकट में किये गये कार्यों के द्वारा उनकी प्रासंगिकता को सिद्ध किया। आदर्श पटेल ने स्वराज की अवधारणा एवं ट्रस्टीशिप के द्वारा आर्थिक क्षेत्र में विषमता को दूर करने के उपाय पर विचार रख कर गांधीवादी प्रासंगिकता को निर्धारित किया। डाॅ. विकास चैरसिया ने गांधी जी शिक्षक चिंतन पर प्रकाश डाला जबकि डाॅ. अनिल कुमार यादव ने गांधी जी के नैतिक विचारों के द्वारा वर्तमान में उनकी प्रासंगिकता को समझाने का प्रयास किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अमित कुमार यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य एवं कार्य गांधी जी के लोककल्याणकारी योजनाओं एवं उद्देश्यों से प्रेरित हैं, साथ ही यह बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इन उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कटिबद्ध है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रमोद कुमार के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।अनिल कुमार विभाग प्रभारी अंग्रेजी, डाॅ अरूण कुमार सिंह, शैलेन्द्र आदि शिक्षक एवं डाॅ. अमितांशु मिश्र का. का.अधीक्षक,यश वर्धन सिंह गौर, प्रदीप कुमार, विपिन कुमार, श्रवण कुमार आदि शिक्षणेत्तर कर्मचारी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त प्रतिभागी स्वंय सेविका एवं स्वयं सेवी तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विवेक कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

नायब तहसीलदार ने पकड़ी डंप की गई अवैध आम की लकड़ी


धौरहरा खीरी। वन रेंज धौरहरा क्षेत्र के पंचमपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के निकट डंप की गई अवैध लकड़ी की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार धौरहरा ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार वनरेंज धौरहरा क्षेत्र के पंचमपुरवा प्राथमिक विद्यालय के निकट लकड़कट्टों द्वारा भारी मात्रा में अवैध आम की लकड़ी डंप की गई थी। जिसकी सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार शशांक शेखर मिश्रा ने जांच पड़ताल करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी। नायब तहसीलदार द्वारा लकड़ी पकड़े जाने के बाद ठेकेदारों में हड़कंप मच गया।

एसडीएम धौरहरा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। लकड़ी अवैध पाए जाने पर संबंधित लकड़कट्टों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

दो दिवसीय तहसील स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन, छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत


लखीमपुर खीरी- भीरा नगर के छाजू राम क्रेन ग्रोवर्स इंटर कालेज में दो दिवसीय तहसील स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमे तहसील के छाजूराम इंटर कॉलेज, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया, पब्लिक इंटर कॉलेज संपूर्णानगर, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज पलिया समेत 11अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़,कूद,भाला फेक समेत अन्य विभिन्न वर्गों की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। प्रथम,द्वितीय,तृतीय आए छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ और शनिवार शाम समापन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संयोजक प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्रा ने मुख्य अतिथि व अन्य आए हुए सभी अतिथियों का कार्यक्रम समापन भाषण में आभार व्यक्त किया तथा समस्त प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर तहसील क्षेत्र के आए हुए समस्त विद्यालयों के टीम मैनेजर,कोच तथा विद्यालयों के अध्यापक,अध्यापिकाएं रही मौजूद व्यक्तिगत चैंपियनशिप में सब जूनियर बालिका वर्ग से स्वारिका 15 अंक, सब जूनियर बालक वर्ग से पवन15 अंक जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा, जूनियर बालक वर्ग से रवि सिंह 11 अंक जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा, जूनियर बालिका वर्ग से संजना 15 अंक रामलीला बालिका इंटर कॉलेज पलिया, सीनियर बालक वर्ग से हिमांशु जिला पंचायत इंटर कॉलेज भीरा 15 अंक तथा सीनियर बालिका वर्ग में महक छाजू राम इंटर कॉलेज भीरा एवं करिश्मा बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया ने 13-13 अंक अर्जित कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप अर्जित की प्राप्त अंकों के आधार पर बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया ने 117 अंक अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया,गोल्डन फ्लावर पलिया ने 123 अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया,छाजूराम इंटर कॉलेज भीरा ने 149 अंक अर्जित कर दो दिवसीय तहसील स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रथम अंक प्राप्त कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की।

वही इस दौरान अध्यापक एबी शुक्ला, कलीम खान, एसपी वर्मा,अमन मिश्रा,पुनीत अवस्थी,रामपाल सिंह,जितेंद्र,आलोक बाजपेई,संजीव सिंह समेत विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाएं रही मौजूद l

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्यावरण को लेकर प्रतियोगिताओं का आयोजन


लखीमपुर खीरी- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला खीरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई कन्या इंटर कॉलेज में आज टुगेदर फॉर क्लीन एयर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सी०एच०सी के डॉक्टर देवराज वर्मा व विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा द्वारा पुरस्कृत किया गया।

डॉक्टर देवराज वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा टुगेदर फॉर क्लीन एयर थीम पर एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को उपरोक्त विषय पर जागरूक किया गया एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वेश कुमार वर्मा और विद्यालय स्टाफ का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ निबंध प्रतियोगिता पोस्टर प्रतियोगिता और वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

निबंध में आकर्ष वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी तरह पोस्टर प्रतियोगिता में सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।वाद विवाद प्रतियोगिता में साक्षी पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम का संचालन सी०एच०सी गोला खीरी के एन०सी०डी क्लीनिक से जावित्री देवी एवं मंजीत सिंह ने किया।

*विश्व हृदय दिवस पर गोष्ठी एवं एनसीडी स्क्रीनिंग जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया*


लखीमपुर खीरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में विश्व हृदय दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलते हुए हस्ताक्षर अभियान विश्व हृदय दिवस पर गोष्ठी एवं एन सी डी स्क्रीनिंग जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया इस वर्ष वर्ल्ड हार्ट डे का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रदत्त थीम यूज हार्ट नो हार्ट थीम पर मनाया गया।

सीएचसी अधीक्षक द्वारा बताया गया कि हर साल 29 सितंबर को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया जाता है ताकि लोगों को दिल की बीमारी के बारे में जागरूक किया जा सके दिल की बीमारी आज बुढ़ापे का रोग नहीं है युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं दुनिया में हर साल लाखों लोग हृदय रोग की वजह से मृत्यु के शिकार हो जाते हैं इसके प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल विश्व हृदय दिवस 29 सितंबर को मनाया जाता है इस मौके पर सी एच सी गोला के चिकत्सो द्वारा बताया गया कोलेस्ट्रोल का बढ़ाना।

धूम्रपान, शराब पीना, अत्यधिक तनाव, अनुवांशिकता, मोटापा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, आदि कारण हैं हृदय रोग से बचने के लिए अपनी लाइफ स्टाइल को दुरस्त बनाना पड़ेगा जैसे खाने में जंक फूड आदि नहीं खाना है। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक,डॉ गणेश कुमार,डॉअजय कुमार वर्मा, डॉ यामिनी बादल,डॉ एस गोस्वामी डॉ सुशील, डॉआकांक्षा वर्मा, डॉ देवराज वर्मा, डॉ शिवानी वर्मा, रिंकू वर्मा, एन सी डी स्टाफ नर्स जावित्री देवी एन सी डी काउंसलर मनजीत सिंह सत्यवीर सिंह राणा कामना रानी आदि लोग उपस्थित रहे।

सिंगाही पुलिस ने अलग स्थानों से 40 लीटर अवैध शराब के साथ 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


लखीमपुर खीरी। जिले के सिंगाही थाना प्रभारी जेबी सिंह ने आज बताया कि पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग स्थान से दो अभियुक्तों श्रवन व सुलदीप उर्फ कल्लू निवासी वार्ड नम्बर 02 प्रसादी पुरवा थानां व कस्बा सिंगाही जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभिक्तों की कब्जे से 20-20 लीटर कुल 40 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है

खमरिया पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


धौरहरा खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के आदेश पर थानाध्यक्ष ख़मरिया द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत खमरिया पुलिस टीम ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक थाना खमरिया क्षेत्र के ऐरा गांव से उपनिरीक्षक राजेंद्र प्रसाद व उनकी टीम ने वांछित अभियुक्त रामचंद्र पुत्र सत्रोहन को गिरफ्तार किया। वही उपनिरीक्षक रामसुख पांडे व उनकी टीम ने मूसेपुर गांव में छापेमारी करते हुए वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र सिंह पुत्र बलराम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष खमरिया अजय कुमार राय ने बताया पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया।

*खेत पर गए किसान पर तेंदुआ ने बोला हमला, मरा समझकर छोड़कर भागा*

गोला गोकरन नाथ खीरी/ लखीमपुर खीरी। वन रेंज मैलानी के अंतर्गत ग्राम सभा ग्रंट न.3 निवासी राममिलन पुत्र हरेलाल उम्र 27 वर्ष सुबह लगभग 6 बजे गन्ने के खेत में शौच के लिये गया उसी समय तेंदुआ ने राममिलन के ऊपर हमला कर दिया शोर शराबा होने पर आस पड़ोस के लोग वहा पहुंचे तब तेंदुआ ने राममिलन को मरा हुआ छोड़कर गन्ने के खेत में घुस गया ।

लोगों ने उसे काफी वहां से भागने का प्रयास किया परंतु वह गन्ने के खेत से नहीं भागा और राममिलन के शव को उठाकर लाया गया तब तक दो से तीन बार तेंदुआ ने हमला करने का प्रयास किया मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने का आश्वासन देते हुये काफी मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेजा।

वन विभाग की तरफ से मृतक के परिजनों को10000 का मुआवजा और जो भी सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधा देने की बात कही तब जाकर परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने दिया परंतु अभी तक गन्ने के खेत में बैठे तेंदुआ को न ही जंगल के अंदर खदेड़ा गया और न ही उसे पकड़ने के लिये वन विभाग की टीम की तरफ से किसी प्रकार के पिंजरे लगाये गये और न ही ड्रोन केमरे से उसकी लोकेशन देखी गई।

*दो वर्षों से बैंक पासबुक बनवाने के लिए भटक रही महिला, एसडीएम से की शिकायत*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी/ लखीमपुर खीरी। तहसील धौरहरा क्षेत्र के रंजीत गंज स्थित जिला सहकारी बैंक में बैंक पासबुक बनवाने के लिए रंजीत गंज निवासी एक महिला दो वर्षों से चक्कर लगा रही । लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा बैंक पासबुक बना कर नही दी। बैंक कर्मियों की लापरवाही से परेशान होकर पीड़िता ने उपजिलाधिकारी धौरहरा को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

रंजीत गंज निवासी हरद्वारी की पत्नी मंजो देवी का आरोप है कि विगत दो वर्षों से वह जिला सहकारी बैंक शाखा रंजीत गंज में बैंक पासबुक बनवाने के लिए चक्कर लग रही है। लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी बैंक कर्मियों द्वारा उन्हें पासबुक नहीं दी गई। पीड़ित मंजू देवी ने उप जिलाधिकारी धौरहरा धीरेन्द्र कुमार सिंह को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

*कस्बे में अतिक्रमण सरकारी जमीनों पर कब्जा प्रशासन मौन*

योगेश अवस्थी

धौरहरा खीरी। नगर पंचायत धौरहरा मे सरकारी जमीनों व नाले पर अवैध कब्जे व अतिक्रमण पर प्रशासन की नजर नही जा रही है जिसके चलते अतिक्रमणकारियो के हौसले बुलंद हैं । कुछ माह पहले जोर शोर से पुलिस व राजस्व प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण व अवैध कब्जों पर बुलडोजर चलवाया था।

प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अतिक्रमण कर्ताओं मे हड़कंप मच गया था। कुछ समय बाद फिर से अतिक्रमण कर्ताओं ने अतिक्रमण कर लिया। नगर के रामबट्टी चौराहे के पास सभासद सलीम खां द्वारा नाले पर अतिक्रमण कर दुकान चलाई जा रही हैं।

जिसे पुलिस व राजस्व प्रशासन द्वारा हटवाया गया था लेकिन दबंग हौसले के चलते एक बार फिर से नाले पर अतिक्रमण कर दुकान का संचालन कर रहे है। मोहल्ला पठान वार्ड मे पार्क की भूमि पर अवैध कब्जा है जिस पर किसी अधिकारी की नजर नही जा रही है जिसकी शिकायत के बाद भी अतिक्रमण को हटाने के लिये नगर पंचायत व राजस्व प्रशासन तेजी नहीं दिखा रहा है।

जबकि अतिक्रमण के चलते आए दिन नगर में जाम की स्थिति बनती है। ईओ धौरहरा दिनेश कुमार शुक्ल ने बताया की अगर अतिक्रमण है तो अभियान चलाकर हटवाया जायेगा। वही एसडीएम धौरहरा धीरेन्द्र सिंह ने बताया की अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खिलाफ जल्द ही अभियान चलाया जायेगा।