100 वर्ष की आयु पूरी करने वाले 14 मतदाताओं को डीएम ने किया सम्मानित
फर्रुखाबाद l भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 अक्टूबर 2023 को अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं को पुष्प गाला, शाल, आयोग द्वारा निर्धारित प्रमाण पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया l
अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 14 मतदाताओं में 1:- श्रीमती कस्तूरी देवी 2: श्रीमती शकुन्तला देवी 3 रामखिलावन सिंह 4 सुरेश 5- वटेश्वर 6 श्रीमती हफीजन 7: श्रीमती माया देवी 8:- श्रीमती रामलली 9:-श्रीमती तकदीर वेगम 10 नेकराम 11:- श्रीमती रामवती 12: श्रीमती मुन्नी देवी 13: श्रीमती रामकली 14- टीकाराम को सम्मानित किया गया l
Oct 01 2023, 20:11