कन्नौज के छिबरामऊ नवीन मंडी परिसर में चबूतरे पर कब्जे को लेकर व्यापारी और किसान नेता भिड़े‚ दोनों पक्षों में हुई मारपीट से बढ़ा तनाव‚ कोतवाली
कन्नौज जिले की छिबरामऊ निगम मंडी परिषद में बने नीलामी के चबूतरे को लेकर किसान नेता व व्यापारी आपस में भिड़ गये। देखते– ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे से मारपीट करने लगे। जिससे मौके पर तनावपूर्ण स्थित हो गयी।
दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट कर अभद्रता किये जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर लेते हुए मामले की जांच–पड़ताल करने में जुट गयी है।
पुलिस का कहना है कि मौके पर यथास्थिति को देखते हुए दोनों पक्षों को शांत करा दिया गया है। जल्द ही मामले को सुलझा दिया जायेगा।
आपको बताते चले कि कोतवाली छिबरामऊ अंतर्गत नवीन मंडी परिसर में किसानों और व्यापारियों के लिए नीलामी के चार चबूतरे का निर्माण कराया गया था। जिससे कि बरसात के दिनों में किसानों और व्यापारियों की फसल को पानी से कोई नुकसान न हो।
इसमें से एक चबूतरे पर छिबरामऊ कस्बे के ग्राम रामपुर निगोह निवासी अवनीश कुमार भी अपना व्यापार करते हैं। जब वह दुकान पर व्यापार करने के लिए बैठे ही थे तो उसी समय भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के कार्यकर्ता उनकी दुकान के अंदर घुसकर आए और गाली–गलौज करने लगे।
जब उन्होंने ऐसा करने से रोका तो धक्का–मुक्की करते हुए अभद्रता करने लगे और देखते ही देखते मारपीट करने पर उतारू हो गये। जिससे दोनों पक्षों में मौके पर ही मारपीट होने लगी। मारपीट से मौके पर तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी। किसी तरह से आस–पास के लोगों ने बीच–बचाव कर मामला शांत करा दिया। जिसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंचे।
दूसरे पक्ष ने भी लगाया मारपीट का आरोप, दोनों दी पुलिस को तहरीर
कोतवाली पहुंचे दूसरे पक्ष की ओर से राज्यपाल सिंह का कहना है कि छिबरामऊ नवीन मंडी परिसर में उनकी आढ़त है। व्यापार करते हैं। 29 सितंबर को देर शाम वह आढ़त बंद कर नवीन मंडी स्थल से घर चले गये थे‚ जिसके बाद 30 सितंबर को जब वह नवीन मंडी स्थल पर पहुंचे तो उनके चबूतरे पर जहां व टट्टर डालकर अपना व्यापार करते थे उस जगह पर अवनीश कुमार ने कब्जा कर लिया है।
जब उन्होने इस बात का विरोध किया तो कुछ अज्ञात लोगों के साथ मिलकर अवनीश कुमार ने हमला बोल दिया। इसके बाद मौके पर मारपीट से तनाव की स्थित उत्पन्न हो गयी।
कब्जा हटाए जाने को लेकर तहसील पहुंचे भाकियू नेताओं ने की नारेबाजी
भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के नेताओं ने नारेबाजी करते हुए इस मामले को लेकर तहसील पहुंचे। जहां उन्होंने बताया कि छिबरामऊ नवीन मंडी समिति परिसर में किसानों के व्यापार के लिए चार चबूतरों का निर्माण कराया गया था‚ जिसके बाद निगम मंडी के कई व्यापारी इन चबूतरों को अपने कब्जे में लेकर अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं जो सरासर गलत है।
जिसपर कब्जा हटाए जाने की मांग करते हुए उन्होंने उप जिला अधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा को सौपा है। उनका कहना है कि जल्द इस पर कार्यवाही की जाये।
मामले को लेकर क्या बोले कोतवाली प्रभारी
दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले के बाद जब कोतवाली पहुंचे दोनों पक्षो ने पुलिस से शिकायत करते हुए तहरीर दी‚ तो पुलिस ने दोनों ही पक्षों को मामले में कार्रवाई किये जाने का आश्वासन देते हुए मामला शांत किये जाने की बात कही है।
कोतवाली प्रभारी अजय कुमार पाठक ने बताया कि दोनों ही पक्ष छिबरामऊ नवीन मंडी में बनी दुकान की जगह को लेकर भिड़ गये थे‚ जिनको शांत करा दिया गया है।
मौके पर शांति कायम है। दोनों ही पक्षों ने तहरीर दी है जिसकी जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Oct 01 2023, 20:01