गंगा में डूबने से छात्र की मौत, अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद नहाने के दौरान हुआ हादसा
बेगूसराय : जिले में अंतिम संस्कार में शामिल होने आए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना बछबाड़ा थाना क्षेत्र के झमटिया गंगा घाट की है। मृतक युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के रहने वाले संजीत कुमार सिंह का बेटे अंकित कुमार(18) के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति का देहांत हो गया था। उसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए अंकित झमटिया गंगा घाट पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के बाद अंकित गंगा में नहाने गए इस दौरान उसका पैर फिसल गया वो गहरे पानी में डूब गया।
घटना की सूचना पर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोर की मदद से शव का अंकित के शव को बरामद किया।
बछवाड़ा थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया है कि दाह संस्कार में शामिल होने आए एक युवक की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि मृतक अंकित कुमार 10वीं का छात्र था।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट
Oct 01 2023, 19:41