डीएम एडीएम नगर मजिस्ट्रेट ने कलेक्ट्रेट में चलाया सफाई अभियान
फर्रुखाबाद l “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, अपर उप जिलाधिकारी, सम्बंधित अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारियों ने '01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कर' कलेक्ट्रेट में साफ सफाई की ।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास बेहतर साफ-सफाई रखने के लिए 'एक तारीख 01 घंटा स्वच्छता के लिए श्रमदान कर' इस अभियान को सफल बनाये, जिससे आपके आस-पास सफाई तो रहेगी, और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से भी बच सकेंगे।
इसी के साथ ही मलिन बस्ती एवं आस-पास के मोहल्ले की गलियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। इस अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों व आस पास के लोगों तथा विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सहयोग कर अभियान को सफल बनाया गया।
Oct 01 2023, 19:32