*तहसील परिसर में एसडीएम व तहसीलदार ने लगाई झाड़ू दिया स्वच्छता का संदेश*
अमृतपुर फर्रूखाबाद l सरकार द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके तहत विशेष सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम रविन्द्र सिंह व तहसीलदार कर्मवीर सिंह ने तहसील परिसर मे झाड़ू लगाकर स्वच्छता पखबाडा के तहत लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने के लिए जागरूक किया।
उनके साथ तहसील कर्मचारियों ने भी तहसील परिसर मे झाड़ू लगाकर साफ सफाई की। खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता द्वारा ग्राम प्रधानों सचिवों के साथ बैठक कर गांवों मे विशेष अभियान चलाकर साफ सफाई के निर्देश दिए गए थे।
बैठक मे गांवों मे जलभराव कूड़े कचरे आदि को पूरी तरह साफ करने के निर्देश दिए गए थे। परंतु गांवों मे स्वच्छता पखवाड़ा के नाम पर महज खाना पूर्ति की गई। अभी भी गांवों की सड़कों पर जगह जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे दिखाई पड़ रहे हैं।
Oct 01 2023, 19:18