Kannuaj

Sep 30 2023, 20:50

कन्नौज में दो पक्षों के बीच चले लाठी–डंडे‚ चार लोग घायल‚ मामले की जांच में जुटी पुलिस

यूपी के कन्नौज जिले में खेत की मेड काटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके बाद दबंगों ने इस विवाद को लेकर एक पक्ष पर हमला कर दिया। हमले में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। जहां गंभीर हालत में उनका उपचार जारी है। तो वहीं पीड़ित पक्ष का कहना है कि दबंगो ने घात लगाकर हमला किया है जिससे परिवार के चार लोग बुरी तरह से जख्मी हुए है। घायल पक्ष ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मटकेपुरवा में खेत की मेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी–डंडे चले। जिसके बाद किसी तरह मामला शांत हो गये। जिसके बाद कुछ दबंगों ने फिर से हमला बोल दिया। जिसमें एक पक्ष की ओर से राम सिंह, साधना,गीता, उपदेश को मारपीट कर घायल कर दिया है। परिवार के लोगो ने सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया है‚ जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को  शिकायती पत्र देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

घायल साधना ने बताया कि हमलावर बहुत दबंग किस्म के लोग है। जिससे वह लोग आये दिन हम लोगों पर हमला करते है। जब उनकी शिकायत की जाती है तो वह घर पर चढ़कर मारपीट करते है। जिसकी वजह से हम लोग उनके भय से डरे व सहमे हुए है। पुलिस भी हम लोगों की नहीं सुनती है।

क्या बोले थाना प्रभारी

ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया की दो पक्षों के बीच जमीनी रंजिश चली आ रही है जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये थे। कुछ लोग घायल हुए है जिनका उपचार किया जा रहा है। घायल पक्ष की तहरीर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Kannuaj

Sep 30 2023, 18:33

आलू उत्पादन में यूपी में तीसरे स्थान पर कन्नौज, कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को दी नई तकनीकी की जानकारियां

कन्नौज- राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरिएम सभागार में आयोजित दो दिवसीय आलू गोष्ठी का तिर्वा के भाजपा विधायक कैलाश राजपूत व जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ला ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर क्षेत्र के आलू किसानों ने वैज्ञानिकों से आलू उत्पादन की आधुनिक तकनीकी के गुर सीखे।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए डीएम शुभ्रान्त शुक्ला ने कहा कि कन्नौज जिला यूपी में आलू उत्पादन में तीसरे नंबर पर है। जिले का क्षेत्रफल छोटा होने के बाद भी आलू उत्पादन की प्रगति में निरंतर अग्रसर है। उन्होने बताया कि आधुनिक पद्यति से आलू की फसल को बढ़ावा देने के लिए देश के प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिकों को इस गोष्ठी मंे आंमत्रित किया गया है। इस मौके पर हरित क्रान्ति के जनक डॉ.एमएस स्वामीनाथन के कल हुए निधन को लेकर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

सीएसए कानपुर के कृषि वैज्ञानिक अजय यादव ने आलू की उन्नति खेती पर चर्चा करते हुए कहा कि बाजार में अधिक मांग वाली प्रजातियों की ही बुआई करें। संतुलित मात्रा में खाद का प्रयोग करें। सीएसए के ही पूर्व वैज्ञानिक रहे प्रो. अजय कुमार दुबे द्वारा आलू बीज की बुआई व शोधन के बारे में जानकारियां दी गई। आलू में लगने वाली बीमारियों के विषय में बताया। केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम मेरठ से आए वैज्ञानिक डॉ.अशोक चौहान ने आलू की विकसित विभिन्न प्रजापतियों के बारे में चर्चा की। बताया कि आवश्यकता के अनुरूप ही आलू की बुआई करें। एपीडा वाराणसी के वैज्ञानिक डॉ.आनन्द प्रकाश ने आलू के उत्पादकों के निर्यात के बारे में विस्तार से जानकारियां दी। कृषि विज्ञान केन्द्र कन्नौज के वैज्ञानिक डॉ.चन्द्रकला यादव ने महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आलू पर आधारित छोटे कुटीर उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया। गोष्ठी को भाजपा विधायक कैलाश राजपूत ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पांच आलू किसानों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सभागार के बाहर 28 विभागों द्वारा 14 पण्डालो में प्रदर्शनी लगाकर आलू के उत्पादन से लेकर बीज, खाद संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में सीडीओ आरएन सिंह, एसडीएम तिर्वा पवन कुमार मीणा, डीसी मनरेगा दयाराम यादव के अलावा कानपुर मण्डल के सभी जिला उद्यान अधिकारी मौजूद रहे।

कन्नौज में लगे उद्योग तो किसानों को मिलेगी राहत

तिर्वा में आलू गोष्ठी के दौरान जब जिलाधिकारी गोष्ठी को संबोधित कर रहे थेे, तो उसी दौरान करीब दो दर्जन क्षेत्र के किसानों ने खड़े होकर मांग रखी कि जब तक कन्नौज में आलू पर आधारित बड़ा उद्योग स्थापित नहीं किया जाएगा, तब तक कन्नौज के आलू किसानों का कोई भला होने वाला नहीं है। किसान आलू तो पैदा करते है, पर भाव सस्ता हो जाने पर उन्हे औने-पौने दाम में ब्रिकी करना पड़ता है। शीतघरों में भण्डारण के लिए भी जगह नहीं मिलती है। शीतगृह मालिकों ने भण्डारण की दरें भी बढ़ा दी। जिससे किसानों को अपनी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पाता है। इसपर मौजूद सैकड़ो किसानों ने उनकी इस मांग का तालियां बजाकर समर्थन किया।

Kannuaj

Sep 29 2023, 14:14

*कन्नौज में राजकीय महिला अस्पताल में निर्वस्त्र होकर सोता मिला सुरक्षाकर्मी,अधिकारियों ने मामले की जांच के दिये निर्देश*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में अस्पताल के अंदर निर्वस्त्र सोते मिले सुरक्षा कर्मी को देखकर हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया। स्टॉफ ने इस बात की शिकायत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की। मामले का संज्ञान लेते हुए अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही किए जाने की बात कही है।

आपको बताते चलें कि अस्पतालों में बढ़ रही घटनाओं को लेकर सभी अस्पतालों में एक-एक प्राइवेट सुरक्षा कर्मी तैनात किया गया। इसी के चलते छिबरामऊ के राजकीय महिला अस्पताल में एक सुरक्षा कर्मी को तैनात किया गया। जो देर रात जब महिला वार्ड में सोने पहुंचा तो उसने अपने सभी कपड़ें उतार दिए। अस्पताल के महिला वार्ड में निर्वस्त्र अवस्था में लोगों ने सुरक्षा कर्मी को सोते देखा तो भौचक्के रह गए।

जब लोगों ने उसको इस हालत में देख नाराजगी जताई तो वह शराब के नशे में उल्टा-सीधा बड़बड़ाते हुए कपड़े लेकर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस बात की शिकायत अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सुरक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण मांगते हुए कठोर चेतावनी दी है। इसके बाद उन्होंने इस मामले में जांच कर कार्यवाही किए जाने की भी बात कही है।

दिन रात अलग-अलग सुरक्षा कर्मी है अस्पताल में तैनात

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छिबरामऊ में दिन और रात में अलग-अलग ड्यूटी पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।इस क्रम राजकीय महिला अस्पताल में रात को सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी थी रात में किसी समय सुरक्षाकर्मी महिला वार्ड में जाकर निर्वस्त्र अवस्था में सो गया। वहां से स्टाफ नर्स व अन्य कर्मी निकले तो उन्होंने इस निर्वस्त्र हालत में सोता हुआ देखा। इस बीच लोगों की भीड़ लग गई लोगों ने इसकी जानकारी को लेकर नाराजगी जताई इसके बाद सुरक्षाकर्मी कपड़े दुरुस्त कर वहां से भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो सुरक्षाकर्मी ड्यूटी करने के बजाय महिला डिलीवरी के बाद महिलाओं को लिटाये जाने वाले वार्ड में निर्वस्त्र अवस्था में लेट गया था, वह बहुत नशे की हालत में भी था। जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।

मामले को लेकर क्या बोले प्रभारी चिकित्सा अधिकारी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राहुल मिश्रा ने बताया कि रात के समय सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है। जिसमें एक सुरक्षा कर्मी के निर्वस्त्र होकर महिला वार्ड में सोने की जानकारी मिली है। यह सुरक्षा कर्मी रात के समय ड्यूटी पर तैनात था। इस मामले की जांच की जा रही है। सुरक्षाकर्मी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। जांच के बाद कार्यवाही भी की जाएगी।

Kannuaj

Sep 28 2023, 10:01

*कन्नौज में प्रेम विवाह करने वाले युवक की मौत से मचा कोहराम‚ परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

कन्नौज । जिले में उस समय हड़कंप मच गया‚ जब एक चालक की मौत की सूचना परिजनों को मिली। मामला सौरिख थाना क्षेत्र के नगला तेज गांव का है। जहां एक चालक ने सात साल पहले पड़ोसी गांव की युवती से प्रेम विवाह करके कानपुर रहने चला गया था। इसके बाद से वह दोनों ही कानपुर में किराए के मकान में रहने लगे थे। देर रात चालक की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। चालक की मौत पर कानपुर पहुंचे परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी है।

आपको बताते चलें कि सौरिख थाना क्षेत्र अंतर्गत नादेमऊ चौकी क्षेत्र के नगला तेज गांव निवासी 25 वर्षीय उपदेश कुमार चालक है। जो कि कानपुर में गाड़ी चलाने का कार्य करता है। 7 साल पहले उसने अपने पड़ोसी गांव हड़ईया निवासी एक युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था‚ जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर कानपुर चला गया था‚ जहां दोनों कानपुर में किराए के मकान में पर रहने लगे। कुछ सालों बाद दोनों के बच्चे हुए और परिवार के साथ वह गांव आने–जाने लगा। इसके बाद वह गांव में ही अपने परिवार के साथ रुकने भी लगा था। परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वह यहां आकर रूका था‚ करीब एक सप्ताह पहले ही कानपुर वापस गया था। इसके बाद अचानक देर रात उसकी मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।

चालक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन कानपुर पहुंचे‚ जहां शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस से हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किये जाने की बात कह रही है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य पोस्टमार्टम के आधार पर सामने आयेंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Kannuaj

Sep 27 2023, 16:49

कन्नौज में जहरीला पदार्थ खाने से हुई मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज ।यूपी के कन्नौज जिले में जहरीला पदार्थ खाने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मजदूर की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया‚ तो वहीं परिजनों में रो–रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि वह बांगरमऊ जिले के रहने वाले थे जो यहाँ पर रहकर मजदूरी करते थे। मजदूर की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हासापुर निबासी आनन्द यादव के ट्यूबबेल पर पिछले 5 बर्षो से उन्नाव जनपद के बांगरमऊ के कटरा बहसार गांव निवासी 83 बर्षीय रमेश पुत्र देवी सेवक यही पर रहकर ट्यूववेल की रखवाली करते थे।

  देर शाम रमेश ने ट्युववेल के कमरे में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। जिससे उनकी हालत बिगड़ गयी। सूचना पर ट्यूबवेल पर पहुचे आनन्द यादव ने उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया‚ जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 

 

प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ल ने बताया कि अस्पताल की सूचना के आधार पर एक की जहरीला पदार्थ सेवन करने से मौत का मामला सामने आया है‚ जिसमें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जायेगी।

हालांकि अभी तक कोई किसी प्रकार की तहरीर परिजनों की ओर से नही दी गयी है।

Kannuaj

Sep 27 2023, 14:44

कन्नौज में युवक का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

कन्नौज।यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का फांसी के फंदे पर शव लटका मिला। शव देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इस बात की सूचना मृतक के परिजनों को दी।

मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि युवक बहुत सीधा व्यक्ति है उसका किसी से कोई विवाद तक नही हुआ है आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी तक उन्हें नहीं हुई है।

आपको बताते चलें कि ठठिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरेईपुर निवासी 42 वर्षीय अमर सिंह पुत्र विजय सिंह का शव गांव के बाहर मंदिर के पास खड़े एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना आसपास के लोगो को हुई तो मौके पर हड़कंप मच गया।

इस बात की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर नीचे रख दिया। जिससे मौके पर चीख–पुकार मच गयी।

गांव का सीधा–साधा व्यक्ति था मृतक

परिजनों की मानें तो मृतक का कभी भी कहीं किसी से कोई विवाद नही हुआ था। अचानक इस तरह की घटना ने परिवार के सभी सदस्यों को झंकझाेर कर रख दिया है। इससे परिवार के सभी लोग दुखी है।

पूरे मामले को लेकर ठठिया थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि उनको परिजनों की तरह से घटना की कोई सूचना नही दी गई है। यदि कोई तहरीर दी जाती है तो कार्रवाई की जायेगी।

Kannuaj

Sep 25 2023, 16:44

*कन्नौज में दंगाइयों से निपटने के लिए पुलिस ने की रिहर्सल*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में पुलिस लाइन मे बलवा ड्रिल का रिहर्सल कराया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा भीड़ नियंत्रण,बलवाइयों व दंगाइयों पर काबू पाने के तरीके व तैयारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

कन्नौज पुलिस लाइन में पुलिस ने बलवा ड्रिल का रिहर्सल मय दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ किया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों- डंडा, हेलमेट, केन शील्ड, बॉडी प्रोटेक्टर को साथ मे लेकर चलने की हिदायत दी गई और उक्त की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात दंगा नियंत्रण स्कीम का भी रिहर्सल किया गया जिसमें सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के समय पॉइंट्स पर निर्देशानुसार दंगा नियंत्रण उपकरण साथ लेकर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया। जिन्हें क्षेत्राधिकारी नगर प्रियंका वाजपई ने मौके पर पहुंचकर उनकी तत्परता व तैयारियों को चैक करके ब्रीफ भी किया। इस मौके पर सभी क्षेत्राधिकारी,थानाप्रभारी,प्रतिसार निरीक्षक व अन्य कर्मचारी गण मौजूद रहे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने दंगाइयों से निपटने के बताये नियम

कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देश पर पुलिस लाइन मैदान में क्षेत्राधिकारी प्रियंका वाजपेई की मौजूदगी में पुलिस जवानों ने बलवा ड्रिल का कई घंटे रिहर्सल किया जिसमें दंगाइयों से निपटने व तैयारियों के बारे में जवानों को अनेकों जानकारियां दी। दंगा होने के उपरांत दंगा उपकरणों को साथ ले जाने की बात कही। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ने दंगाइयों पर काबू पाने के नियम भी बताए। उन्होंने बताया कि दंगा रोकने के लिए खास इंतजाम किये गये है जिसको लेकर सभी पुलिसकर्मियों को रिहर्सल के साथ खास दिशा निर्देश भी दिये गये है।

Kannuaj

Sep 23 2023, 13:29

*कन्नौज में महिला ने नदी में लगाई छलांग, मचा हड़कंप‚ खोजबीन में जुटे गोताखोर*

कन्नौज- यूपी के कन्नौज जिले में एक महिला ने निचली गंग नहर नदी में छंलाग लगा दी। महिला के नहर में गिरते ही हड़कंप मच गया। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नही चला जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को लगाकर महिला की खोजबीन शुरू कर की लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नही लग सका है।

जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के तिजलापुर गांव निवासी 40 वर्षीय मिथलेश कुमारी पत्नी सर्वेश कुमार ने निचली गंग नहर नदी के ऐमा पुल पहुंचकर छंलाग लगा दी। महिला को नदी में कूदता देख आस–पास खेतों में काम रहे लोगों ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन महिला का कहीं अता–पता नही चला। इस बात की जानकारी ग्रामीणों ने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी ग्रामीणों की मदद से महिला की खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। बाद में परिजनों ने मामले की जानकारी ठठिया पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला की खोज के लिए गोताखारों को लगा दिया। इसके बावजूद महिला का कहीं पता नही चल सका है।

घरेलू विवादों से परेशान थी महिला

ग्रामीणों की मानें तो महिला का घर में ही विवाद हुआ था। जिसके कारण उसने यह कदम उठाया है।वो अक्सर वह घरेलू विवाद से परेशान रहती थी। आये दिन घर में किसी न किसी बात को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित रहती थी। पति दिन भर खेती किसानी के काम से बाहर रहता था‚ शायद इसीलिए उसने घरेलू विवाद से तंग आकर उसने नदी में कूदकर जान देने का फैसला कर लिया।

Kannuaj

Sep 21 2023, 15:11

*कन्नौज में कार ने साइकिल सवार दो छात्रों को रौदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर, घर से स्कूल जाते समय हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम*

यूपी के कन्नौज जिले में घर से स्कूल जाते समय कार ने साईकिल सवार दो छात्रों को टक्कर मार दी, जिससे साइकिल सवार दो सगे भाई घायल हो गए। आसपास के लोगो ने दोनों घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया जहा पर एक छात्र कीमौत हो गयी घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, तो वहीं दूसरे घायल छात्र का उपचार चल रहा है जिसकी हालत चिंताजनक बनी हुयी है।

ठठिया थाना के महसैया गाव निवासी राहुल के दो बेटे हर्ष 7 वर्ष व अंश 9 वर्ष ठठिया के लवकुश इंटर कॉलेज में पढ़ते थे। गुरूवार की सुबह घर से पढ़ने के लिए दोनों भाई साइकिल से घर से आ रहे थे इन्द्रेश्वर नाथ मंदिर के निकट कानपुर की ओर से आ रहे कार ने साइकिल में टक्कर मार अनियंत्रित होकर खम्बे में घुस गयी। हादसे में अंश व हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें स्कूल प्रवन्धक र्हरिशंकर ने एम्बुलेस कि मदद से दोनों घायल छात्रों को राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार के दौरान हर्ष की मौत हों गयी। अंश का इमरजेंसी वार्ड में उपचार चल रहा है मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को मेडिकल कालेज कि मोर्चरी में रखवा दिया है कार को थाने में खड़ा करवा दिया है।ठठिया थाना प्रभारी संजय कुमार शुक्ल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी ।

Kannuaj

Sep 21 2023, 15:00

*कन्नौज में सदिग्ध परिस्थितियों में फ़ासी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप, परिजनों में मचा कोहराम*

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में फ़ासी के फंदे पर एक युवक का शव लटका मिला। शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हडकंप मच गया तो वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों में शव देखते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि नौकरी न मिलने से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली होगी क्योंकि वह आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गुरूवार को कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली के चमन नगरिया गांव निवासी 17 वर्षीय रंजीत का शव गांव के बहार एक पेड़ पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला। शौच क्रिया जाते समय ग्रामीणों ने देखा तो हड़कम्प मच गया। इस बात की सूचना ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को दी । मौत का समाचार मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों ने बताया कि रंजीत से एक युवक ने नौकरी के लिए 40 हजार रूपये लिए थे, कुछ दिन तक जब नौकरी नहीं मिली तो युवक से रुपये वापस मागे, तो युवक ने रूपए देने से इनकार कर दिया, जिससे आहत होकर रंजीत ने आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले कि जांच शुरू कर दी है।

इस मामले को लेकर छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी अजय पाठक ने बताया तहरीर नहीं मिली है मिलने के बाद जाच कर कार्यवाही कि जाएगी।

कहीं आर्थिक तंगी तो नहीं बनी आत्महत्या की वजह

आपको बताते चलें कि परिजनों के मुताबिक युवक आर्थिक तंगी से भी काफी परेशान रहता था, जिसकी वजह से कई जगह नौकरी की तलाश करता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस कारण रंजीत काफी गुमसुम रहने लगा था , हो सकता है कि मानसिक रूप से परेशान होकर उसने फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हो।