गांव के दबंगों ने किया पीड़िता की जमीन पर कब्जा,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फरुर्खाबाद । थाना कपिल क्षेत्र के ग्राम अहवरन नगला बहवलपुर की राम बेटी पत्नी देव सिंह ,अगृवती पत्नी सत्यदेव ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर एसडीएम को गांव के ही दबंगो के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के संबंध में ज्ञापन दिया है ह्ण पीड़िता ने रियल से कहा कि म्यूजियम को बताया कि 17 अक्टूबर तक कब्जा नहीं दिलाया गया तो 18 अक्टूबर को जिला अधिकारी कार्यालय के समझ आमरण अनशन शुरू किया जाएगा ।
पीड़िता ने एसडीएम को बताया कि रामकिशन ,प्रभु दयाल, हृदय राम ,कबीर , पुत्रगण रामविलास ,अरविंद पुत्र सूरजपाल, के खिलाफ दिया ज्ञापन दिया ,जिसमें उन्होंने कहा है की यह लोग बदमाश व दवंग किस्म के व्यक्ति हैं सभी लोगों ने एक राय होकर कुछ समय पहले प्रार्थीगण की उपरोक्त जमीन में से 7 बीघा जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया था कई बार उपरोक्त लोगों से कब्जा छोड़ने को कहा परंतु उन लोगों ने पीड़िता के खेत का कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं ह्ण पीड़िता अपने जमीन पर कृषि कार्य के लिए गई तो गांव के रामकिशन, प्रभु दयाल ,व हृदय राम, कबीर ,ने कहा कि हमारे संबंध कत्ल करने वाले रघुवीर व बादशाह से हैं ।
बादशाह अभी जेल में है रघुवीर जमानत पर छूटे हैं आयंदा यदि खेत पर आए तो रघुवीर से तुम्हारा कत्ल करवा दूंगा अरविंद ने कहा कि तुम लोगों ने मेरे मृतक पिता जी सूरजपाल का नाम नहीं सुना था वह भी कई लोगों का कत्ल कर अपने जीवन काल में कर चुके थे यदि तुम लोग दोबारा इस खेत का कब्जा लेने आए तो मैं तुम लोगों को इस गांव से भागकर तुम्हारा मकान पर भी कब्जा कर लूंगा पीडिता ने कई प्रार्थना पत्र तहसील कायमगंज में दिए लेकिन कब्जादारों ने उपरोक्त जमीन का कब्जा नहीं छोड़ा प्रार्थिनीगण के गाटा संख्या 437 रकबा 1.0440 हेक्टेयर में से 7 बीघा पर लोगों से 17 अक्टूबर 2023 तक कब्जा छुड़वाकर नहीं दिया गया। तो पीड़ित मजबूर होकर 18 अक्टूबर को करीब समय 10:00 बजे जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पीड़िता अपने परिवार सहित आमरण अनशन करेगी जिसकी सारी जिम्मेदारी कब्जेदारों की होगी । इस मौके पर राम बेटी पत्नी देव सिंह ,अगृवती पत्नी सत्यदेव, सीता देवी पत्नी विमल सिंह, अन्य सभी मौजूद रही ।
Sep 30 2023, 19:11