पिज़्ज़ा सेंटर पर पर छापा, 9 लड़कियां और 11 संदिग्ध युवक हिरासत में, रेस्टोरेंट संचालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी के निर्देश पर फतेहगढ़ पुलिस व नगर मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने चर्चित शिकागो पिज्जा सेंटर फतेहगढ़ पर पुलिस ने छापा मारकर 9 लड़कियां 11 लड़कों को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए गए छात्र-छात्राओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन रोड पर स्थित शिकागो पिज्जा रेस्टोरेंट के मलिक प्रमोद अग्निहोत्री व उसके पुत्र प्रदीप अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है। रेस्टोरेंट मालिक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को अधिक रुपए में केबिन रूम दे दिया करते थे जहां सुबह से लेकर देर रात तक देह व्यापार हुआ करता था। शनिवार को जिलाधिकारी आवास व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चंद कदमों पर देह व्यापार चल रहा था। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के आवास के निकट रेस्टोरेंट में अय्याशी करने वाली 9 लड़कियां व 11 युवक पकड़े गए।
आवास के निकट सेक्स रैकेट चलने की जानकारी होने पर डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्टेट सतीश चंद्र सीओ सिटी प्रदीप सिंह कोतवाली फतेहगढ़ के इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह महिला थानाध्यक्ष ललिता मेहता की एक टीम बनाई गई। टीम ने डीएम ने शनिवार को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के आवास से पुलिस लाइन जाने वाले रास्ते के किनारे अग्निहोत्री रेस्टोरेंट एवं शीकाजो प्लाजा पर छापा मारा। पुलिस ने प्लाजा के सभी कमरों की जांच पड़ताल करने के बाद 9 लड़कियों व 11 युवकों को हिरासत में ले लिया है बताते हैं कि रेस्टोरेंट के ऊपरी हिस्से से में छोटे-छोटे कमरे बने हैं जिसमें कुर्सी मेज डालकर गद्दे का बिस्तर लगाया गया है।
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी संजीव अग्निहोत्री रेस्टोरेंट एवं प्लाजा का संचालक है। वह एक-दो घंटे अय्याशी कराने के लिए प्रेमी युगल को एक कमरा हजारों रुपए भाड़े पर देता था। काफी दिनों से यह गोरख धंधा चल रहा था बताया गया कि संजीव अग्निहोत्री बेसिक शिक्षा विभाग में संविदा पर ऑपरेटर है। उसके पिता प्रमोद अग्निहोत्री पुलिस इंस्पेक्टर पद पर सेवा निवृत हैं। सेक्स रैकेट पकड़े जाने की सूचना मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गई। रेस्टोरेंट के बाहर अय्याशी करने वालों को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई।
Sep 30 2023, 18:58