स्वच्छता अभियान का उड़ाया जा रहा मजाक, नाली से बह रहा पानी, नहीं हो रही सुनवाई
फर्रुखाबाद- एक तरफ सरकार के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर गांव में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। नाली का निकास न होने के कारण नाली का पानी घरों में घुस रहा है। जिससे गंभीर बीमारियां होने का खतरा बढ़ रहा है। लेकिन ग्राम प्रधान बबली की लापरवाही के चलते ग्रामीणों की समस्या का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।
ग्राम पंचायत गुर्जरपुर गहरवार (दौलतियापुर) में सड़क पर नाली का पानी बहने के कारण गली मोहल्ले में गंदगी फैली हुई है। जिससे ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के प्रति रोष व्याप्त है। सड़क पर कूड़ा करकट जमा है और नाली का पानी बह रहा है जिससे ग्रामीण गंदगी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मोहल्ले के पास में ही ग्राम समाज की जमीन पड़ी हुई थी लेकिन पूर्व प्रधान के द्वारा अपने निजी रिश्तेदारों को उसका पट्टा कर दिया गया था। जिसके बाद से नाली के पानी का निकास बंद हो गया। पानी का निकास ना होने के कारण मोहल्ले के घरों में भी पानी भर जाता है।
ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान को इसकी जानकारी दी गई लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे ग्राम प्रधान की लापरवाही साफ नजर आती है। ग्रामीणों की मांग है कि पानी के निकास के लिए सड़क के किनारे नाली की व्यवस्था की जाए जिससे मोहल्ले में साफ सफाई रहे। और मोहल्ले को गंदगी से मुक्ति मिल सके।
Sep 30 2023, 18:35