दिल्ली:विंटर एक्शन प्लान के तहत, देश की राजधानी दिल्ली में 1 अक्टूबर से होने जा रहे हैं बड़े बदलाव,केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान


दिल्ली:- हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी 1 अक्टूबर से कुछ बदलाव होने जा रहे हैं, दिल्ली और आसपास के इलाकों में जैसे-जैसे मौसम ठंडा हो रहा है, लोगों को प्रदूषण की चिंता सताने लगी है. सरकार ने 1 अक्टूबर से शुरू होने वाले सर्दियों के महीनों के दौरान प्रदूषण को कम करने में मदद के लिए एक योजना बनाई है। इनमें से एक नियम यह है कि लोग अब डीजल जनरेटर का उपयोग नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए है क्योंकि डीजल जनरेटर हवा को और भी अधिक प्रदूषित कर सकते हैं। 

दिल्ली में बहुत सारे डीजल जनरेटर हैं, इसलिए कुछ लोग इस नियम से खुश नहीं हैं। लेकिन इसका असर दिल्ली के ज्यादातर लोगों पर नहीं पड़ेगा क्योंकि वे अक्सर डीजल जनरेटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं।

पुरानी मशीन में नया जेनरेटर लगाने में काफी पैसा खर्च हो सकता है, 15 से 25 लाख रुपये के बीच। इससे आगे चलकर और भी परेशानियां हो सकती हैं। यदि कोई भिन्न कंपनी नया जनरेटर इंस्टालेशन करती है तो मशीन पर मिलने वाली वारंटी अमान्य हो जाती है। 

नया जनरेटर भी पुराने जनरेटर की तरह काम नहीं करेगा, यह लगभग 15 से 20 प्रतिशत कम शक्तिशाली होगा। समुदाय के लोगों का कहना है कि सरकार ने 15 साल पुराने जेनरेटर का इस्तेमाल बंद कर दिया है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में लोगों के लिए महंगा नया जनरेटर खरीदना मुश्किल होगा।

GRAP का मतलब ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान है। यह सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को कम करने में मदद करने के लिए विशेषज्ञों द्वारा बनाई गई एक योजना है। इस साल अल नीनो की वजह से हवा की गति काफी धीमी रहेगी और प्रदूषण भी ज्यादा हो सकता है. इसलिए प्रदूषण से बचने के लिए व्यापक कदम उठाने के लिए विशेषज्ञों ने यह योजना बनाई है।

पिछले वर्षों में, सर्दियों के दौरान हवा और मौसम अच्छा था, लेकिन इस बार ठंड होगी और प्रदूषण लंबे समय तक रह सकता है, खासकर नवंबर के मध्य में दिवाली त्योहार के दौरान।

डीजल जनरेटर की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी उनका उपयोग आपात स्थिति में और सेना द्वारा किया जा सकता है। ईंधन के रूप में कोयले का उपयोग करने वाली फैक्ट्रियों को बंद करना होगा। ऐसा हवा को स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए किया जाता है। यह यह सुनिश्चित करने की योजना की तरह है कि हवा बहुत अधिक गंदी न हो और अगर प्रदूषण बदतर हुआ तो नियम और भी सख्त हो जायेंगे.

नोएडा में एक समस्या है.

इस नियम का असर नोएडा की बड़ी इमारतों और समुदायों पर पड़ेगा. वहां करीब 350 ऊंची इमारतें हैं.

विधि आयोग ने चरणबद्ध तरीके से ई-एफआईआर के पंजीकरण को शुरू करने की सिफारिश की


नई दिल्ली :- विधि आयोग ने सिफारिश की है कि उन सभी संज्ञेय अपराधों के लिए ई-एफआईआर के पंजीकरण की अनुमति दी जानी चाहिए जहां आरोपी अज्ञात है और ऐसे सभी संज्ञेय अपराधों के लिए इसका दायरा बढ़ाया जाना चाहिए जिनमें नामजद आरोपी की स्थिति में तीन साल तक की जेल की सजा हो सकती है।

बुधवार को सरकार को सौंपी गई और शुक्रवार को सार्वजनिक की गई रिपोर्ट में आयोग ने कहा कि प्रारंभिक चरण में ई-एफआईआर योजना का सीमित दायरा यह सुनिश्चित करेगा कि गंभीर अपराधों को दर्ज किये जाने और जांच के लिए अपनाई गई प्रक्रिया के संबंध में कोई व्यवधान नहीं है।

ई -शिकायत या ई-एफआईआर दर्ज कराने वाले व्यक्ति द्वारा ई-सत्यापन और अनिवार्य रूप से घोषणा करने का सुझाव देने के अलावा, आयोग ने अतिरिक्त सुरक्षा बरते जाने का भी प्रस्ताव दिया. इसमें कहा गया है कि ई-शिकायतों या ई-एफआईआर के गलत पंजीकरण के लिए कारावास और जुर्माने की न्यूनतम सजा दी जानी चाहिए, जिसके लिए भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में संशोधन किया जा सकता है।

इसने ई-एफआईआर के पंजीकरण की सुविधा के लिए एक केंद्रीकृत राष्ट्रीय पोर्टल स्थापित करने का प्रस्ताव दिया. इसमें कहा गया है कि ई-एफआईआर से प्राथमिकी के पंजीकरण में देरी की लंबे समय से चली आ रही समस्या से निपटा जा सकेगा और नागरिक वास्तविक समय में अपराध की सूचना दे सकेंगे।

कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को लिखे अपने पत्र में विधि आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी ने कहा, 'प्रौद्योगिकी के विकास के कारण संचार के साधनों में बहुत प्रगति हुई है. ऐसी स्थिति में, प्राथमिकी दर्ज करने की पुरानी प्रणाली पर ही टिके रहना आपराधिक सुधारों के लिए अच्छा संकेत नहीं है.'

रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-एफआईआर पंजीकरण की योजना की सभी मामलों में अनुमति नहीं दी जा सकती है और इसमें उच्चतम न्यायालय के फैसले का हवाला दिया गया है जिसने प्राथमिकी दर्ज करने से पहले प्रारंभिक जांच की अनुमति दी है।

आयोग ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 155 के अनुसार सभी गैर-संज्ञेय अपराधों के लिए ई-शिकायत के पंजीकरण की अनुमति दी जानी चाहिए, जैसा कि वर्तमान में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में किया जा रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि ई-शिकायतों या ई-एफआईआर के गलत पंजीकरण से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण है कि शिकायतकर्ता या मुखबिर का सत्यापन ई-प्रमाणीकरण तकनीकों का इस्तेमाल करके किया जाए।

गोपनीयता की रक्षा की मांग करते हुए, इसने कहा कि ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करते समय प्रदान किए गए डेटा के साथ समझौता नहीं किया गया है और इसमें शामिल पक्षों की गोपनीयता का कोई उल्लंघन नहीं है. इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले या शिकायतकर्ता और केंद्रीकृत राष्ट्रीय पोर्टल पर संदिग्ध के रूप में नामित व्यक्ति की गोपनीयता तब तक सुरक्षित रखी जाएगी जब तक कि ई-एफआईआर पर सूचना देने वाले या शिकायतकर्ता द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं।

दिल्ली:सर्दी की आहट के साथ ही बदला दिल्ली का मौसम,जल्द देंगी सर्दियां दस्तक


दिल्ली:- सर्दी की आहट के साथ ही दिल्ली का मौसम अब बदलने लगा है। सुबह-शाम गर्मी कम हो गई है तो तापमान में भी गिरावट आ रही है। लेकिन दिन में तेज धूप खिलने पर अभी भी उमस भरी गर्मी का एहसास हो रहा है। दिल्ली में इन दिनों ज्यादातर समय आसमान साफ नजर आ रहा है।

इसके चलते रात के समय तापमान में गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। जबकि न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।

हवा में नमी का स्तर 93 से 43 प्रतिशत दर्ज हुआ। मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति चार से आठ किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी।

अगले चार-दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर रहेगा इंडेक्स 137

वहीं मौसमी परिस्थितियों के चलते दिल्ली की हवा साफ ही बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक बृहस्पतिवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 137 रहा। इस स्तर की हवा को ''मध्यम'' श्रेणी में रखा जाता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन-चार दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास रहेगा।

आज का मौसम,30 सितंबर 2023: आज झारखंड बिहार में भारी बारिश के आसार,देश के अन्य हिस्सों के मौसम की हाल जानने के लिए पढिये पूरी खबर...?

मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड और बिहार में में आज यानी 30 सितंबर से 03 अक्टूबर के बीच भारी बारिश होगी. वहीं, केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 01 अक्टूबर तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. 


नई दिल्ली के मौसम का हाल


मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. नई दिल्ली में अब बारिश के आसार नहीं हैं. अगले कुछ दिनों तक नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 36 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. 

उत्तर प्रदेश 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, लखनऊ में आज सुबह के वक्त आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा, दोपहर या शाम होते-होते आसमान में बादलों का डेरा होगा. 

गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा. 

अन्य राज्यों के मौसम का हाल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की बात करें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश संभव है. 

इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश संभव है.

30 सितम्बर : इतिहास में आज का दिन 30 सितंबर: जानिए देश दुनिया की आज के दिन की महत्वपूर्ण घटनाएं

देश-दुनिया के इतिहास में आज के दिन की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ ग्रेगोरी कैलंडर के अनुसार 30 सितंबर वर्ष का 273 वां (लीप वर्ष में यह 274 वां) दिन है। साल में अभी और 92 दिन शेष हैं। 

 सितंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 


1687 - औरंगजेब ने हैदराबाद के गोलकुंडा के किले पर क़ब्जा 

किया। 

1947 - पाकिस्तान और यमन संयुक्त राष्ट्रसंघ में शामिल हुए। 

1984 - उत्तरी एवं दक्षिणी कोरिया के बीच 1945 के बाद पहली बार सीमाएँ खोली गईं। 

1993 - भारत के महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद में भूकम्प के कारण 10,000 हज़ार से अधिक लोग मारे गए एवं लाखों बेघर हो गए। 

2001 - इस्रायल की आतंरिक मंत्रिपरिषद ने फ़िलिस्तीन के साथ हुए समझौते को मंजूरी दी। 

2001 - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव राव सिंधिया का निधन। 

2002 - पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों ने एक मंदिर को तोड़ा, चीन ने भारत के साथ स्वेच्छा वार्ता को और सार्थक बनाने की इच्छा व्यक्त की। 

2003 - विश्वनाथन आनंद ने विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप जीती। 

2004 - चीनी दार्शनिक कन्फ़्यूशियस की 2555वीं जयंती मनाई गयी। 

2005 - समाचार एजेंसी रायटर ने इराक में अमेरिकी सेना द्वारा पत्रकारों का दमन करने का आरोप लगाया। 

2007 - परवेज मुशर्रफ़ को दुबारा वर्दी में राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए विपक्ष के 236 सांसदोंं-विधायकोंं ने त्यागपत्र दिया। 

संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत इब्राहिम गांबरी ने विपक्षी नेता आंग सान सूकी और म्यांमार की सैनिक सरकार से मुलाकात की। 

पॉप स्टार शकीरा ने पेरू और निकारागुआ में भूकम्प से हुए तबाही के लिए 159.1 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा की। 

2009 - प्रख्यात पार्श्व गायक मन्ना डे को वर्ष 2007 प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया।

 2010 - इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने विवादित बाबरी मस्जिद मामले में जमीन को तीन हिस्सों में बांटकर रामलला, निर्मोही अखाड़े और वक्फ बोर्ड को एक-एक हिस्सा देने का फैसला सुनाया। 

30 सितंबर को जन्मे व्यक्ति 


1837 - पंडित श्रद्धाराम शर्मा - हिन्दी और पंजाबी के प्रसिद्ध साहित्यकार और स्वतंत्रता सेनानी। 

1922 - ऋषिकेश मुखर्जी - भारतीय फिल्मों के प्रसिद्ध निर्माता एवं निर्देशक।

 1934 - राज कुमार डोरेन्द्र सिंह - मणिपुर के भूतपूर्व पाँचवें मुख्यमंत्री थे। 

1970 - दीपा मलिक - भारत की शॉटपुट एवं जेवलिन थ्रो की खिलाड़ी।

 1861 - गुरुजाडा अप्पाराव - प्रसिद्ध तेलुगु साहित्यकार। 

1962 - शान - भारतीय गायक। 

1894 - आर. आर. दिवाकर - भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के राजनीतिज्ञ थे।

 1893 - वी. पी. मेनन - भारतीय रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल के सहयोगी थे। 

30 सितंबर को हुए निधन 


2009 - राव वीरेन्द्र सिंह - हरियाणा के दूसरे मुख्यमंत्री थे। 

1955 - जेम्स डीन - हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता। 

2001 - माधवराव सिंधिया - प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता।

 1943 - रामानन्द चैटर्जी - पत्रकारिता जगत के एक पुरोगामी शख्सियत थे। 

1994 - सुमित्रा कुमारी सिन्हा - भारतीय कवियित्री एवं लेखिका 

1914 - अल्ताफ़ हुसैन हाली - अपने समय के प्रसिद्ध उर्दू साहित्यकार व कवि थे। 

30 सितंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 

अंतरराष्ट्रीय अनुवाद दिवस

एनआईए की जांच में हुआ बड़ा खुलासा, खालिस्तानी आतंकी संगठन दिल्ली एनसीआर के साथ पंजाब यूपी और राजस्थान में कर रहा है शूटर की बहाली


नई दिल्ली: खालिस्तानी आतंकवादी संगठन इन दिनों भारत में फिर एक बार अशांत करने का कुत्सित प्रयास कर रहा है।वह पंजाब, उत्तर प्रदेश,दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ राजस्थान से शार्प शूटरों को अपने टीम में भर्ती कर रहा है।

यह बात राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जा रही जांच में सामने आई है। 

एजेंसी के सूत्रों ने मीडिया हाउस को बताया कि खालिस्तानी अलगाववादी शार्प शूटरों की पहचान करने के लिए स्थानीय गैंगस्टरों और ड्रग डीलरों की मदद ले रहे हैं.सूत्रों ने कहा कि नामित खालिस्तानी आतंकवादी अर्श दल्ला पूरे भर्ती अभियान को देख रहा है और वह पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा (एलईटी) के साथ लगातार संपर्क में है. 

सूत्रों ने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा के साथ मजबूत संबंध रखने वाला कनाडा स्थित खालिस्तानी आतंकवादी अर्शदीप उर्फ अर्शदीप दल्ला चाहता है कि भारत में खालिस्तानी आंदोलन के खिलाफ उनके विरोध और आपत्ति के बाद पंजाब में कई हिंदू नेताओं को मार दिया जाए.

एनआईए ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, एनसीआर और राजस्थान में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्धों और स्थानीय गिरोह के सरगनाओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार दल्ला पहले हरदीप सिंह निज्जर के साथ निकट संपर्क में काम कर रहा था, जिनकी जून में कनाडा में अज्ञात हमलावर ने हत्या कर दी थी.27 साल का दल्ला पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ कम से कम 25 आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों में हत्या, आपराधिक साजिश और शस्त्र अधिनियम और नशीली दवाओं के विरोधी कानून के तहत दर्ज मामले शामिल हैं।एजेंसी के सूत्रों ने आगे कहा कि आतंकी संगठनों में भर्ती करने के बाद, शार्प शूटरों को प्रशिक्षण के लिए विदेशों खासकर पाकिस्तान ले जाया जाना था.

सूत्रों ने कहा कि दल्ला ने पहले से ही पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के हैंडलर सुहैल के साथ मजबूत सांठगांठ बना ली है और भारत भर के विभिन्न राज्यों में हमले करने की योजना तैयार कर ली है. उल्लेखनीय है कि भारत की प्रमुख आतंकवाद विरोधी एजेंसी ने उन रिपोर्टों के बाद पूरे भारत में खालिस्तानी आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया कि भारत विरोधी संगठन विभिन्न राज्यों में तोड़फोड़ करने की योजना बना रहे हैं।

असम: 15 साल की नाबालिग लड़की की हत्या के बाद किया गया था दुष्कर्म, 17 दिन बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

असम के करीमगंज में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ पहले हत्या और फिर उसकी सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक किशोरी की पहले हत्या की गई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

मृतक लड़की के शव के साथ तीनों दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. बड़ी बात यह है कि वारदात के 17 दिन बाद इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

 पुलिस ने मृतक लड़की की नोटबुक से मिले मोबाइल नंबर से सुराग लेकर जांच शुरू की और मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई. पुलिस ने बताया कि यह वीभत्स वारदात 9 सितंबर की रात करीमगंज कस्बे में हुई थी. घटना उस समय हुई, जब किशोरी के माता-पिता घर पर नहीं थे.

घटना के बाद करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के नेतृत्व में जांच की गई. तीनों आरोपियों की पहचान राहुल दास, शुभ्रा मालाकार और बिप्लब पॉल के तौ पर हुई है. पुलिस जांच के मुताबिक, करीमगंज में रेलवे विभाग के कर्मचारी राहुल दास ने लड़की के साथ फर्जी प्रेम संबंध स्थापित किया था.आरोपी ने लड़की को एक मोबाइल फोन मुहैया कराया था. 

राहुल दास को किशोरी से पता चला कि घटना वाले दिन उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. इसके मुताबिक, राहुल दास ने लड़की पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला.

जब पीड़िता ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, तो राहुल दास देर रात शुभ्रा मालाकार और बिप्लब पॉल के साथ किशोरी के घर में घुस गया. 

किशोरी ने चिल्लाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों आरोपियों ने पहले उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

गुजरात: कच्छ में पुलिस ने 80 किलो कोकीन बरामद किया, बरामद कोकीन का बाजार मूल्य 800 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, पुलिस कर रही है छानबीन


 नई दिल्ली: गुजरात में कच्छ जिले के गांधीधाम शहर के पास संकरी खाड़ी के किनारे से गुरुवार को 80 किलोग्राम कोकीन बरामद की गई, जिसकी कीमत करीब 800 करोड़ रुपये है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित पदार्थ के एक-एक किलोग्राम के 80 पैकेट मिले हैं.

 कच्छ-पूर्व मंडल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सागर बागमार ने कहा कि शायद पकड़े जाने के डर से तस्कर इन पैकेट को फेंक गए हों, क्योंकि पुलिस क्षेत्र में पहले से सक्रिय है.

बागमार ने बताया कि इस मादक पदार्थ को गांधीधाम शहर के पास मिथी रोहर गांव नजदीक संकरी खाड़ी के किनारे फेंका गया था. एसपी ने कहा, 'नशीले पदार्थ की खेप की आपूर्ति को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर हम क्षेत्र में पहले से ही सक्रिय थे.

 हमारे तलाश अभियान के दौरान एक संकरी खाड़ी के किनारे हमें एक-एक किलोग्राम के कोकीन के 80 पैकेट में मिले जिसकी कीमत 800 करोड़ रुपये है.

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अन्य एजेंसियां पिछले दो वर्षों से जखाऊ के पास तट से नियमित अंतराल पर हेरोइन और कोकीन के पैकेट बरामद कर रही हैं. जखाऊ पाकिस्तान के नजदीक है.

 अतीत में जांच से पता चला था कि पकड़े जाने से बचने के लिए तस्करों ने ऐसे पैकेट समुद्र में फेंके दिए थे जो बहकर किनारे पर आ गए थे.बागमार के मुताबिक, गुरुवार को गांधीधाम के पास संकरी खाड़ी से बरामद पैकेट का संबंध पहले जब्त किए गए पैकेट से नहीं है. एसपी ने कहा, 'ये पैकेट अपेक्षाकृत नए हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इन्हें हाल में पैक किया गया है. हमारा दृढ़ विश्वास है कि वे उस खेप का हिस्सा हैं, जिसके बारे में हमें गुप्त सूचना मिली थी.'

असम: 15 साल की नाबालिग लड़की की हत्या के बाद किया गया था दुष्कर्म, 17 दिन बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

 असम के करीमगंज में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसकी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि मामले में तीन आरोपियों ने एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक किशोरी की पहले हत्या की गई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म किया गया.

मृतक लड़की के शव के साथ तीनों दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. बड़ी बात यह है कि वारदात के 17 दिन बाद इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

 पुलिस ने मृतक लड़की की नोटबुक से मिले मोबाइल नंबर से सुराग लेकर जांच शुरू की और मामले को सुलझाने में कामयाबी पाई. पुलिस ने बताया कि यह वीभत्स वारदात 9 सितंबर की रात करीमगंज कस्बे में हुई थी. घटना उस समय हुई, जब किशोरी के माता-पिता घर पर नहीं थे.

घटना के बाद करीमगंज के पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास के नेतृत्व में जांच की गई. तीनों आरोपियों की पहचान राहुल दास, शुभ्रा मालाकार और बिप्लब पॉल के तौ पर हुई है. पुलिस जांच के मुताबिक, करीमगंज में रेलवे विभाग के कर्मचारी राहुल दास ने लड़की के साथ फर्जी प्रेम संबंध स्थापित किया था.आरोपी ने लड़की को एक मोबाइल फोन मुहैया कराया था. 

राहुल दास को किशोरी से पता चला कि घटना वाले दिन उसके माता-पिता घर पर नहीं थे. इसके मुताबिक, राहुल दास ने लड़की पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला.

जब पीड़िता ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया, तो राहुल दास देर रात शुभ्रा मालाकार और बिप्लब पॉल के साथ किशोरी के घर में घुस गया. 

किशोरी ने चिल्लाकर अपनी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन तीनों आरोपियों ने पहले उसका गला दबाकर हत्या कर दी और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज फिर बम का धमाका, एक मस्जिद के पास भीषण बम विस्फोट, 13 लोगों की मौत, 70 घायल


 पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास एक शक्तिशाली बम विस्फोट हुआ। इसमें कम से कम 13 लोग मारे गए और 70 अन्य घायल हो गए। विस्फोट उस वक्त हुआ, जब पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए लोग एक रैली के लिए इकट्ठा हुए थे। विस्फोट मस्तुंग जिले में हुआ।

 ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे लोग एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट उस मस्जिद के पास हुआ, जहां लोग पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन ईद मिलादुन नबी मनाने के लिए एकत्र हो रहे थे। मस्तुंग के सहायक आयुक्त अत्ता उल मुनीम के मुताबिक, विस्फोट काफी ज्यादा तीव्रता का था। 

यह मदीना मस्जिद के पास हुआ। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) जावेद लेहरी ने कहा कि घायलों को एक चिकित्सा सुविधा में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है। हाल ही में एक और विस्फोट हुआ था हाल ही में बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित 11 लोग घायल हो गए थे। इससे पहले पाकिस्तान के पेशावर में एक विस्फोट में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के एक अधिकारी की मौत हो गई थी और दो नागरिकों सहित आठ अन्य घायल हो गए थे। 

रेजिमेंट के एक वाहन को बनाया था निशाना वारसाक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अरशद खान ने पुष्टि की कि सुबह करीब 10:30 बजे (स्थानीय समय) हमले में खैबर पख्तूनख्वा एफसी की मोहमंद राइफल्स रेजिमेंट के एक वाहन को निशाना बनाया गया। वाहन माचनी से पेशावर की ओर जा रहा था।